गर्मी के मौसम में टैनिंग होना आम बात है। इसलिए कहा जाता है कि इससे बचने के लिए सनस्क्रीन का इस्तेमाल करना चाहिए। कई बार हम जल्द बाजी के चक्कर में सनस्क्रीन लगाना भूल जाते हैं। इसके बाद पूरा चेहरा काला पड़ जाता है। टैनिंग से छुटकारा पाने के लिए नेचुरल चीजों से बेहतर कुछ नहीं है।
सालों से ही त्वचा पर बेसन का उपयोग किया जाता है। इसलिए बेसन स्किन केयर का अहम हिस्सा है। आप बेसन के उपयोग से टैनिंग की समस्या से छुटकारा पा सकती हैं। अब आप सोच रहे होंगे कैसे तो इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
इस तरह करें बेसन का उपयोग
टैनिंग को दूर करने के लिए आप इन तरीकों से बेसन का इस्तेमाल कर सकती हैं।
क्या चाहिए?
- 2 चम्मच बेसन
- 2 चम्मच दही
- 2 चम्मच गुलाब जल
क्या करें?
- एक छोटी कटोरी में 2 चम्मच बेसन के साथ 2 चम्मच दही और 2 चम्मच गुलाब जल डालें।
- अब इन्हें अच्छे से मिला लें, ताकि पतला सा पेस्ट बन जाए।
- उंगलियों की मदद से बेसन के इस पैक को अपने चेहरे और गर्दन पर लगाएं।
- कुछ देर बाद जब पैक पूरी तरह से सूख जाए तब ठंडे पानी से अपना चेहरा साफ करें। (बेसन फेस पैक कैसे बनाएं)
- हफ्ते में दो से तीन बार इस पैक का इस्तेमाल करने से टैनिंग नहीं होगी।
इस पैक के फायदे
- अगर आप ग्लोइंग स्किन पाने के लिए महंगी क्रीम और फेशियल का सहारा लेकर थक गई हैं तो इस बार आपको यह पैक आजमाना चाहिए। बेसन के उपयोग से न केवल टैनिंग दूर होगी बल्कि आपका चेहरा ग्लोइंग नजर आएगा।
- थकान के कारण चेहरा सुस्त नजर आता है। गुलाब जल से आपकी स्किन फ्रेश फील करेगी। अगर आपकी त्वचा पर जलन हो रही है तो गुलाब जल के इस्तेमाल से नहीं होगी।
- दही ड्राई स्किन को मॉइश्चराइज करने में मदद करती है। दही के उपयोग से भी डेड स्किन रिमूव होती है, जिससे आपकी त्वचा साफ हो जाएगी।
तरीका-2
टैनिंग के लिए आप बेसन में हल्दी भी मिला सकती हैं। हल्दी और बेसन से बना यह पैक टैनिंग के लिए असरदार होगा।
Recommended Video
क्या चाहिए?
- 1 चम्मच बेसन
- चुटकी भर हल्दी
- 2 चम्मच दही
क्या करें?
- 1 चम्मच बेसन में 2 चम्मच दही और चुटकी भर हल्दी डालें।
- अब इन्हें मिला लें।
- अब इस पेस्ट को ब्रश की मदद से पूरे चेहरे पर लगा लें।
- जैसे ही पेस्ट सूख जाए, तब ठंडे पानी से चेहरा साफ करें।
- हफ्ते में दो बार इस पेस्ट के इस्तेमाल से टैनिंग हट जाएगी।
फायदे
- इस पैक में हल्दी का इस्तेमाल किया गया है, जिसमें एंटी-बैक्टीरियल गुण पाए जाते हैं। एक्ने ब्रेकआउट की समस्या होने पर आप इस तरह से चेहरे पर हल्दी का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- हल्दी के उपयोग से आपकी स्किन निखर जाएगी। यही कारण है कि मार्केट में हल्दी से बने कई ब्यूटी केयर प्रोडक्ट्स मिलते हैं।
- अगर आपके चेहरे पर अनचाहे बाल हैं तो इस पैक को लगाने से यह समस्या कम हो सकती है। हालांकि, इसके लिए आपको हफ्ते में कम से कम दो-तीन बार इस पैक का उपयोग करना होगा।
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों