झाइयों को कम करने के लिए यह घरेलू उपाय आएगा आपके काम

त्वचा को हेल्दी बनाने के लिए रोजाना स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। वहीं स्किन केयर रूटीन जानने के लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

how to treat pigmentation using homemade ingredients in hindi

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। महंगे से महंगे स्किन केयर प्रोडक्ट्स से लेकर कई घरेलू नुस्खे का इस्तेमाल करते हैं। स्किन प्रॉब्लम की बात करें तो आजकल चेहरे पर झाइयां होना आम बात है, लेकिन इसका समय रहते समाधान निकालना बेहद जरूरी होता है।

त्वचा को खूबसूरत और निखरा हुआ बनाने के लिए घरेलू चीजों का अहम रोल होता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले एक ऐसा घरेलू नुस्खा जो आपके चेहरे पर मौजूद झाइयों को कम करने में मदद करता है। साथ ही बताएंगे इस घरेलू नुस्खे के त्वचा को फायदे।

expert on pigementation

आवश्यक सामग्री

  • शहद
  • पपीता
  • ओट्स
honey for skin pigmentation

शहद के फायदे

  • त्वचा को नैचुरली एक्सफोलिएट करने के लिए शहद बेहद फायदेमंद होता है।
  • इससे आपके चेहरे में मौजूद पोर्स क्लीन होते हैं।
  • चेहरे की त्वचा को मुलायम रखने और मॉइस्चराइज करने के लिए शहद मदद करता है।
इसे भी पढ़ें :झाइयों को दूर भगाने के लिए ये 2 टिप्‍स अपनाएं, कुछ ही दिनों में दिखता है असर

पपीते के फायदे

  • स्किन की इलास्टिसिटी को बरकरार रखने में पपीता मदद करता है।
  • पपीते में मौजूद तत्व त्वचा की ड्राईनेस को कम करने में मदद करती हैं।
  • फेस पिगमेंटेशन को कम करने के लिए भी पपीता बेहद लाभदायक साबित होता है।
oats for skin pigmentation

ओट्स के फायदे

  • ओट्स का इस्तेमाल स्किन एक्सफोलिएशन करने के लिए किया जाता है।
  • त्वचा को मॉइस्चराइज करने के लिए ओट्स बेहद फायदेमंद होता है।
  • इसका इस्तेमाल टैनिंग को हटाने के लिए भी किया जाता है।
  • एजिंग-साइंस को कम करने के लिए भी ओट्स बेहद लाभदायक होते हैं।
इसे भी पढ़ें :त्वचा की कई समस्याओं से बचने के लिए शहनाज हुसैन के बताए ये घरेलू नुस्खे आएंगे काम

कैसे करें इस्तेमाल?

skin pigmentation tips

  • चेहरे पर मौजूद झाइयों को कम करने के लिए सबसे पहले बाउल में 2 से 3 चम्मच चावल के आटे की डालें।
  • इसके बाद आप इसमें करीब 1 से 2 चम्मच शहद मिला लें।
  • अब आप करीब 2 से 3 चम्मच इसमें पीसे हुए ओट्स डालें।
  • पीसने के लिए आप मिक्सचर का इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • इन सभी चीजों को अच्छी तरह से मिलाएं और अपने चेहरे पर लगा लें।
  • इस फेस पैक को आप आंखों से दूर ही रखें।
  • करीब 20 से 30 मिनट तक इसे चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद कॉटन और साफ पानी की मदद से चेहरे को साफ कर लें।
  • बता दें कि इस फेस पैक को हफ्ते में करीब 2 से 3 बार तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • वहीं लगातार इसके इस्तेमाल से आपका चेहरा नैचुरली ग्लो करने लग जाएगा।

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

अगर आपको चेहरे पर कच्चा दूध इस्तेमाल करने का यह घरेलू नुस्खा पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP