बढ़ती उम्र या फिर कानों में बार-बार हैवी इयररिंग्स पहनने के कारण कान के छेद काफी बड़े होने लगते हैं। कई लोगों के कान के छेद तो इतने ज्यादा लटक जाते हैं कि इयरलोब कटने जैसी स्थिति पैदा हो जाती है। आपने अपने घर में भी मम्मी या दादी के कानों की बालियों के कारण लटके हुए इयरलोब देखे होंगे। यह कॉमन समस्या है जिसके कारण एक समय के बाद आपके कानों का लुक भी खराब हो जाता है और वह काफी खराब भी दिखने लगते हैं।
कानों के छेद एक बार बहुत ज्यादा बढ़ जाएं, तो भले ही आप इयररिंग पहनें या नहीं वह बिना टांका लगवाए ठीक नहीं होते हैं। सबसे आसान तरीका लोग यही अपनाते हैं कि वह सर्जिकली अपने इयरलोब्स को रिपेयर करवा लेते हैं, लेकिन अगर आप ऐसा नहीं करना चाहती हैं, तो कुछ टिप्स अपना सकती हैं।
आपको सबसे पहले यही करना है कि अगर आपने बहुत भारी इयररिंग्स लंबे समय से पहन रखे हैं, तो उन्हें उतार दीजिए।
इसे जरूर पढ़ें- हैवी इयररिंग्स पहनने के ये टिप्स और ट्रिक्स नहीं जानती होंगी आप
इयरलोब के लटकने का एक कारण उम्र भी हो सकती है। आपको यह ध्यान रखना होगा कि बढ़ती उम्र में हमेशा कानों पर स्ट्रेस ना पड़े इस तरह से ही आप काम करें।
अगर आप सोते समय भी इयररिंग्स पहनती हैं, तो उसे बिल्कुल भी ना पहनें। ऐसा करने से आपके कान के छेद बहुत बढ़ जाएंगे। स्टड्स भी पहनना अवॉइड करना चाहिए।
यह विडियो भी देखें
अब बात करते हैं उन टिप्स की जिनकी मदद से आप कान के छेदों को थोड़ा छोटा कर सकती हैं।
आपको एक बात का ध्यान जरूर रखना है कि अगर कभी कभार हैवी इयररिंग्स पहनने भी पड़ें, तो भी रेगुलर आप इयररिंग्स को उतार कर ही रखें। किसी भई हालत में आपको हैवी इयररिंग्स को रेगुलर नहीं पहनना है। कान की बालियां अगर हमेशा कानों में रहती हैं, तो उन्हें भई उतार दें। वह सबसे ज्यादा असर डालती हैं कान का छेद बढ़ाने में।
किसी सर्टिफाइड डॉक्टर की मदद से आप केमिकल पील भी करवा सकती हैं। इससे कानों में मौजूद स्कार टिशू समय के साथ-साथ छोटा हो जाएगा। हालांकि, इसे बिल्कुल खुद करने की कोशिश ना करें। कान के छेद में बिना किसी असिस्टेंस के अगर केमिकल का इस्तेमाल किया जाए, तो ऐसा मुमकिन है कि उसमें इंफेक्शन हो जाए।
यह कान का छेद छोटा तो नहीं करेगा, लेकिन इसकी मदद से आप अपने कानों को सपोर्ट जरूर दे सकती हैं।
आपको अपने कानों की सफाई रोजाना करनी है और इयरलोब को हमेशा गुनगुने पानी से धोना है। आप एक कप गुनगुने पानी में थोड़ा सा नमक मिलाकर अपने कानों की सफाई कर सकती हैं। कॉटन बॉल की मदद से आप कानों की सफाई कर सकती हैं। इसके साथ ही, होहोबा ऑयल (jojoba) और ग्रेप सीड ऑयल कानों में रेगुलर लगाया जा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें- बिखरे हुए इयररिंग्स को स्टोर करने के लिए ये हैक्स आएंगे काम
इस समस्या के साथ अगर आपको कोई भारी इयररिंग पहनना है, तो उसके लिए कुछ टिप्स जरूर फॉलो करें। आपको हमेशा इयरलोब सपोर्ट इस्तेमाल करना चाहिए और अगर वह नहीं है, तो आप डॉक्टर टेप या बैंडेड का इस्तेमाल कर सकती हैं।
कानों के पीछे बैंडेड या डॉक्टर टेप लगाएं और उसके सहारे से इयररिंग को कानों के छेद में घुसाएं और बैंडेड के ऊपर से ही इयररिंग के पीछे वाला हिस्सा बंद करें। इससे इयररिंग लटकेगा नहीं और आपके कानों को भी सपोर्ट मिल जाएगा।
एक बात का ध्यान जरूर रखें कि अगर गलती से भी इयरलोब में किसी तरह का इन्फेक्शन समझ आ रहा है, तो डॉक्टर से संपर्क करें। अगर आपको नकली इयररिंग नहीं सूट करते हैं, तो उन्हें इयरलोब लटकने के बाद नहीं पहनना चाहिए। ऐसा करने से परेशानी बढ़ जाती है। अगर आपको रोजाना भारी इयररिंग पहनने पड़ते हैं या फिर किसी शादी और फंक्शन में जा रही हैं और वहां बड़े इयररिंग्स पहनने हैं, तो नम्बिंग क्रीम भी ले लें ताकि कानों में उसकी वजह से दर्द ना हो।
अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।