चश्मा पहनने की वजह से नाक पर पड़ गए है निशान तो आजमाएं ये 3 घरेलू नुस्‍खे

चश्मा पहनने की वजह से अगर नाक पर निशान पड़ गए है तो आजमाएं ये आसान घरेलू नुस्‍खे और पाएं इससे छुटकारा। 

how to rid of spectacle marks by home remedy main

जिनकी आंखों पर पावर का चश्‍मा लगा होता है उनकी सबसे बड़ी समस्‍या यह होती है उन्‍हें हमेशा चश्‍मा पहने रहना पड़ता है। लगातार चश्मा पहन रहने की वजह से उनकी नाक में काले दाग हो जाते है जो चश्‍मा उतारने पर बहुत गंदे दिखते है। जब आपको किसी शादी, पार्टी या खास मौके पर जाना होता है और आपको कोई सुंदर सी ड्रेस पहननी होती है या आप इंडियन ड्रेस जैसे साड़ी पहनने वाली होती हैं तो आप उसके साथ चश्‍मा पहनना पसंद नहीं करती। कुछ ड्रेसेस ऐसी होती है जिनपर चश्‍मा बिल्‍कुल अच्‍छा नहीं लगता, उनमें से एक है साड़ी। ज्‍यादातर महिलाओं के चेहरे पर साड़ी के साथ चश्‍मा अच्‍छा नहीं लगता है।

how to rid of spectacle marks inside

इसे जरूर पढ़ें: हाथों में मेहंदी लगवा रही हैं तो रखें इन 3 बातों का ध्‍यान, नहीं होगा कोई नुकसान

जब आप चश्‍मा नहीं पहनती है तब ये दाग चेहरे पर दिखते है जो आपका पूरा लुक बिगाड़ते है। ऐसे में आप परेशान हो जाती है और सोचती है कि इन दागों को कैसे हटाया जाए। तो अब आपको इससे समस्‍या से परेशान होने की जरूरत नहीं है क्‍योंकि हम आपको बताने वाले है आंखों के नीचे और नाक पर काले निशानों को हटाने के तरीको के बारे में। इन घरेलू उपायों को अपनाकर आप इस निशान से छुटकारा पा सकती हैं।

कच्चे आलू का इस्‍तेमाल करें

आलू में कई प्राकृतिक गुण होते है और इसलिए यह हमारे स्किन के लिए भी बहुत फायदेमंद होता है। आलू में कुछ ऐसे तत्‍व होते है तो चेहरे के दाग धब्‍बों को हटाने में कारगर साबित होते है। इसलिए आंखों के नीचे और नाक पर काले निशानों को हटाने के लिए कच्चे आलू को छिलकर उसका रस निकाल लें और इसे अपने आंखों के आस पास लगाएं और पद्रंह मिनट के लिए छोड़ दें। प्रदंह हमनट बाद इसे ठंडे पानी से धो लें। इस तरीके को अपनाने पर कुछ ही दिनों में आपके नाक पर काले निशान हट जाएंगे।

संतरे का रस लगाएं

संतरे के रस में विटामिन सी होता है जो स्किन के दाग-धब्बों को दूर करने के लिए फायदेमंद होता है। इसका इस्‍तेमाल करने के लिए संतरे के रस लें या फिर संतरे के छिलके को भी पीसकर निशान वाली जगह पर लगाएं। इसे पद्रंह मिनट तक लगा रहने दें फिर गुनगुने पानी से धो लें।

how to remove marks by home remedy inside

एलोवेरा का करें इस्‍तेमाल

एलोवेरा में पाया जाने वाला जेल चश्मे से होने वाले दागों हटाता है। इसके लिए एलोवेरा की ताजी पत्ती को छीलकर उसके अंदर से जेल निकाल लें और काले निशानों पर लगाएं, इसे हल्के हाथों से उस जगह पर मालिश करें और पद्रंह मिनट बाद पानी से धो लें। जिससे चश्में की वजह से बने दाग दूर हो जाएंगे।

शहद लगाएं

नाक पर चश्‍में के कारण बने काले निशानों को हटाने के लिए शहद और दूध को बराबर मात्रा में मिला लें। इसमें थोड़ा सा जई का आटा भी मिलाएं। इस पेस्ट को निशान वाली जगह पर लगाएं। इसे चेहरे पर बीस मिनट तक लगे रहने दें फिर ठंडे पानी से धो लें। इसे रोज लगाने की कोशिश करें। निशान जरूर दूर हो जाएंगे।

spectacle marks remove inside

नींबू का करें इस्‍तेमाल

नाक पर चश्‍में के कारण बने काले निशानों को हटाने के लिए खीरे के रस में नींबू के रस मिलाकर लगाएं। इसके लिए नींबू के रस को रूई की मदद से चेहरे पर पड़े दाग पर लगाएं, इससे इाग दूर होंगे।कपूर से चेहरे के दाग धब्बे दूर करने के लिए पढ़ें

बादाम तेल का मसाज करें

बादाम के तेल में विटामिन सी की मात्रा पाई जाती है इसलिए चेहरे के दाग धब्बों को हटाने में बादाम का तेल काफी कारगर होता है। दाग वाले जगह पर इस तेल की मॉलिश रोज करें। ये चश्में से होने वाले दाग को दूर करने का सबसे बढ़िया उपाय है।

खीरे का रस लगाएं

खीरे का रस स्किन के दाग धब्‍बों को दूर करने के लिए सबसे आसान घरेलु उपाय है। चश्मा पहनने से हुए दाग को दूर करने के लिए खीरे की स्लाइस काटकर या उसका रस निकालकर दागों पर लगाएं और धीरे-धीरे मालिश करें।नमक से चेहरे के दाग-धब्बे हटाने के लिए पढ़ें

rid of spectacle marks inside

इसे जरूर पढ़ें: Beauty Mistakes: खूबसूरत स्किन और मजबूत बालों के लिए नहाते वक्त ना करें ये 5 गलतियां

गुलाब जल का इस्‍तेमाल

गुलाब जल त्‍वचा में स्किन टोनर के रूप में काम करता है और त्वचा के दाग धब्बों को दूर करता है। चश्‍में के निशान को हटाने के लिए गुलाब जल को एक रूई में भिगोकर चेहरे पर पड़े दागों पर लगाते हुए हल्के हाथों से मालिश करें और कुछ देर के लिए सूखने के लिए छोड़ दें। इसके बाद चेहरे को ठंडे पानी से धो लें।चेहरा धोते वक्‍त भूल से भी न करें ये गलतियां पढ़ें

Photo courtesy- (Hindi Rush, www.vims.ac.in, justlifenama, विकिपीडिया)

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP