झाइयों की वजह से होंठों के ऊपर आ रहा है कालापन तो एक्सपर्ट के ये उपाय आएंगे आपके काम

अगर आपके होंठों के ऊपर झाइयां आ गई हैं, तो आप इसको कम करने के लिए घरेलू उपायों का प्रयोग कर सकती हैं। 

pigmentation kam krne ke upay
pigmentation kam krne ke upay

चेहरे को खूबसूरत बनाने में होंठों की भी बहुत अहम भूमिका होती है। इसके लिए हम सब अपने बाल, आंखों के साथ-साथ लिप्स को भी निखारने में लगे रहते हैं। ऐसे में हम अपने होंठों को सुन्दर बनाने के लिए लिप ग्‍लॉस या फिर लिप शेड का प्रयोग करते है, लेकिन कभी-कभी हम में से कुछ लोगों के होंठों के ऊपर झाइयां आने लगती हैं, जिसे हम अपर लिप्स पिगमेंटेशन भी कहते हैं। यह देखने में बहुत खराब लगता है। साथ ही इसके कारण हमारे चेहरे की शोभा भी खराब हो जाती है। हम इस दिक्कत को कम करने के लिए कई तरह के प्रोडक्ट का प्रयोग करते हैं, लेकिन इन प्रोडक्ट में केमिकल होने के कारण हमारी यह समस्या कभी-कभी और बढ़ जाती है। ऐसे में इस समस्या को कम करने के लिए हम कुछ घरेलू उपायों का इस्तेमाल करते हैं। आइए जानते है ब्‍यूटी एक्‍सपर्ट रेनू माहेश्वरी जी से इसे कम करने का तरीका।

मुल्तानी मिट्टी और मिल्क पाउडर का करें प्रयोग

multani mitti

मुल्तानी मिट्टी को स्किन की क्लीनिंग के लिए जाना जाता है। इसमें अगर आप दूध का पाउडर को मिलाकर अपनी स्किन पर लगाएंगी तो इससे आपके चेहरे पर मौजूद डेड स्किन सेल्स रिमूव हो जाते हैं, साथ ही यह आपके स्किन के पिगमेंटेशन को भी कम करता है।

आवश्यक सामग्री

mil powder

  • 2 बड़े चम्मच मुल्तानी मिट्टी
  • 1 बड़े चम्मच मिल्‍क पाउडर
  • 2 बड़े चम्मच गुलाब जल

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी पाउडर और मिल्क पाउडर ले लें।
  • फिर इसमें गुलाब जल को मिलाकर पेस्ट तैयार कर लें।
  • ध्यान रखें की पेस्ट न ज्यादा टाइट हो न ही ज्यादा ढ़ीला।

लगाने का तरीका

  • इसको लगाने के लिए आप रात में सोने से पहले इस पेस्ट को होंठों के ऊपर लगा लें।
  • इसे कम से कम 10 मिनट तक लगा रहने दें।
  • जब यह सूख जाए तो कॉटन की मदद से इसे अच्छी तरह से साफ कर लें।
  • आप इसे रोजाना ट्राई कर सकती हैं। आपको असर दिखने लगेगा। (ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स)

टमाटर का करें प्रयोग

tamatar for pigmentation

टमाटर में ऐसे कई पोषक तत्व होते हैं, जो चेहरे के कालेपन को कम करता है। साथ ही दाग-धब्बों को भी कम करता है। (डार्क स्पॉट्स को कम करने के उपाय)

सामग्री

  • 1 टमाटर

लगाने का तरीका

  • इसके लिए आप सबसे पहले टमाटर को काट लें।
  • अब 20 मिनट तक झाइयां वाली जगह पर रब करें।
  • फिर चेहरे को पानी से धो लें।
expert tips

झाइयां होने के कारण

  • आपको झाइयां कई तरीके से हो सकते हैं जैसे
  • धूल-प्रदूषण और सनबर्न से भी ये हो सकती हैं।
  • हार्मोन्स में चेन्‍जमेंट होने के कारण भी इसकी एक बड़ी वजह मानी जाती है।
  • झाइयां हमारे चेहरे पर काले दाग या धब्बों जैसी ही दिखती हैं।

नोट: अगर आपके चेहरे पर झाइयां हो गई हैं, तो ये केवल कम हो सकती हैं। ये खत्म नहीं होगीं। इसको कम करने के लिए आप अपने डॉक्टर से भी संर्पक कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP