दाग-धब्बे स्किन से जुड़ी एक ऐसी समस्या है, जिसका सामना अधिकतर महिलाओं को करना पड़ता है। यह देखने में भले ही आम समस्या लगे, लेकिन असल में इसके कारण आपकी सुंदरता कहीं न कहीं कम हो जाती है। वैसे यह बात तो हम सभी जानते हैं कि मुल्तानी मिट्टी त्वचा को निखारने में मदद करती है, लेकिन क्या आपको पता है, कि मुल्तानी मिट्टी से आप दाग-धब्बों को कम कर सकते हैं। तो आइए आज हम बताएंगे की कैसे आप घरेलू नुस्खों को आजमा कर के इन समस्याओं से निजात पा सकती हैं।
मुल्तानी मिट्टी और शहद
अगर आप के चेहरे पर बहुत अधिक दाग धब्बें हैं, तो आपको मुल्तानी मिट्टी के साथ शहद का इस्तेमाल करना चाहिए। शहद में एंटीबैक्टीरियल और एंटीसेप्टिक गुण होते हैं, जो आपके दाग-धब्बों को कम करने में मदद करेगा।
सामग्री
- 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 2 छोटा चम्मच शहद
- 2 बड़े चम्मच गुलाब जल
इसे जरूर पढ़ें: गुलाबजल और दूध से बने इस होममेड फेस पैक से पाएं ग्लोइंग स्किन
बनाने का तरीका
- एक बाउल में एक चम्मच मुल्तानी मिट्टी पाउडर लें।
- इसमें शहद और गुलाब जल मिलाएं।
- इन दोनों चीजों को अच्छे से मिलाकर पैक बना लें।
- अब अपने चेहरे को अच्छी तरह से धुो कर सुखा लें।
- अब इस पेस्ट को 10-15 मिनट के लिए लगाकर छोड़ दें।
- फिर ठंडे पानी से धुो लें।
- आप सप्ताह में 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
मुल्तानी मिट्टी और दूध से बनाएं पैक
मुल्तानी मिट्टी को दूध के साथ मिक्स करके भी एक बेहतरीन फेस पैक तैयार किया जा सकता है।
सामग्री
- 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 2 चम्मच कच्चा दूध
इसे जरूर पढ़ें: कैसे बनाएं और लगाएं हल्दी और मुल्तानी मिट्टी से बना फेस पैक, एक्सपर्ट से जानें टिप्स
बनाने का तरीका
- सबसे पहले आप एक बाउल में मुल्तानी मिट्टी व दूध डालकर अच्छी तरह से मिक्स करें।
- अब आप अपने फेस को साफ करके पैक को लगाएं और दस मिनट के लिए लगा रहन दें।
- अब आप पानी को हल्का सा चेहरे पर लगाकर रब करते हुए चेहरे को वॉश कर लें।
मुल्तानी मिट्टी और हल्दी
अगर आप दाग-धब्बोंके साथ-साथ एक्ने से भी परेशान हैं तो आप मुल्तानी मिट्टी और हल्दी को मिक्स करके स्किन पर लगा सकती हैं।
सामग्री
- 2 चम्मच मुल्तानी मिट्टी
- 2 चुटकी हल्दी
बनाने का तरीका
- एक बाउल में दो चम्मच मु्ल्तानी मिट्टी पाउडर लें , फिर इसमें दो चुटकी हल्दी मिलाएं।
- अब गुलाब जल मिलाकर पेस्ट बना लें।
- फिर अपने फेस को क्लीन (चेहरे को कैसे क्लीन करें?) करके पैक को लगाएं और दस मिनट के लिए इसे ऐसे ही छोड़ दें।
- अब आप पानी को हल्का सा चेहरे पर लगाकर रब करते हुए उसे गीला करें और फिर चेहरे को वॉश कर लें।
- आप हफ्ते में 1 से 2 बार इस फेस पैक का इस्तेमाल कर सकते हैं।
अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
pic credit: freepik