herzindagi
tips to reduce black spots on skin

Skin care : चेहरे के काले धब्बे की समस्या हो सकती हैं कम, इन टिप्स को करें फॉलो

इस आर्टिकल में हम आपको एक्सपर्ट की मदद किस तरह से चेहरे के काले धब्बे की समस्या की कम की जा सकती हैं ऐसी कई सारी टिप्स दी है।
Editorial
Updated:- 2024-05-27, 12:35 IST

 कई बार मौसम बदलने के दौरान चेहरे पर पिम्पल्स हो जाते हैं और  इन पिम्पल्स से छुटकारा पाने के लिए जहां महिलाएं कई सारे उपाय करती हैं तो वहीं कई सारे प्रोडक्ट्स का भी इस्तेमाल करती हैं। इन उपाय और  प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करने से जहां पिम्पल्स की समस्या कम हो जाती है तो वहीं कई बार इन पिम्पल्स की वजह से चेहरे पर काले धब्बे की समस्या शुरू हो जाती हैं। वहीं इस समस्या से कैसे निजात पाया जाए इसके लिए हमने ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू माहेश्वरी से बात की और उन्होंने हमें बताया कि दाग-धब्बों की समस्या को कम करने के लिए क्या करना चाहिए।

विटामिन ई कैप्सूल ऑयल 

vitamin e capsule for skin care

एक्सपर्ट के अनुसार,चेहरे के काले धब्बे की समस्या को कम करने के लिए विटामिन ई कैप्सूल के ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता हैं।  विटामिन ई कैप्सूल तेल में एंटीऑक्सीडेंट गुण होते हैं और ये गुण चेहरे के लिए फायदेमंद हैं।

इसे भी पढ़ें : हेल्दी स्किन के लिए फॉलो करें एक्सपर्ट की ये टिप्स

इस तरह करें इस्तेमाल

एक्सपर्ट द्वारा दी गयी जानकारी के अनुसार, विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल रात में करें। वहीं इस तरह से विटामिन ई कैप्सूल का इस्तेमाल करने से कुछ दिनों में चेहरे के काले धब्बे की समस्या को कम हो सकती हैं। 

हरा धनिया 

neem for benefits to skin

एक्सपर्ट ने ये भी जानकारी दी है कि हरा धनिया भी  चेहरे के काले धब्बे की समस्या को कम करने के लिए इस्तेमाल किया जा सकता है। हरे धनिया में कई सारे विटामिन्स होते हैं साथ ही कैल्शियम, मैग्नीशियम और पोटैशियम जैसे पोषक तत्व भी होते हैं। वहीं इनमें एंटीऑक्सिडेंट्स भी होते हैं और ये सभी गुण सेहत के साथ-साथ चेहरे के भी फायदेमंद है।

इस तरह करें इस्तेमाल

  •  थोडा-सा हरा धनिया पीस लें।
  • इस पेस्ट को चेहरे पर लगाएं 
  • 20 मिनट बाद चेहरे को धो लें।
  • चेहरे को मॉइस्चराइज करें

नोट : इस आर्टिकल में बतायी गयी चीजों का इस्तेमाल करने से 24 घंटे पहले  स्किन पैच टेस्ट करवा लें।

इसे भी पढ़ें : जानें हेल्दी स्किन के लिए क्या करना चाहिए?

आपकी राय हमारे लिए महत्वपूर्ण है! हमारे इस रीडर सर्वे को भरने के लिए थोड़ा समय जरूर निकालें। इससे हमें आपकी प्राथमिकताओं को बेहतर ढंग से समझने में मदद मिलेगी। यहां क्लिक करें-

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।