herzindagi
homemade serum for darkness around lips

Dark Skin Around Lips: होंठों के आस-पास कालापन होगा दूर, अपनाएं ये देसी नुस्‍खा

क्‍या आपके होंठों के आस-पास कालापन है और ड्राईनेस भी महसूस होती है, तो सर्दियों में एलोवेरा और शहद से बना यह होममेड सीरम आपकी मदद कर सकता है। यह पिगमेंटेशन, डलनेस और ड्राईनेस को धीरे-धीरे कम करता है। 
Editorial
Updated:- 2025-12-02, 20:55 IST

चेहरे की जितनी खूबसूरती होंठ बढ़ाते हैं, उतनी ही परेशानी होंठों के आसपास दिखने वाला कालापन दे जाता है। धूप, ड्राईनेस, हार्मोनल बदलाव, मेकअप के केमिकल्स या फिर सही स्किनकेयर न होने के कारण इस हिस्से की त्वचा जल्दी डार्क पड़ने लगती है। बाजार में कई क्रीम और ट्रीटमेंट मिल जाते हैं, लेकिन इनका असर कम और केमिकल्स ज्‍यादा होते हैं। ऐसे में एक सिंपल, सस्ता और पूरी तरह नेचुरल देसी नुस्खा आपकी त्वचा को सुरक्षित रखते हुए शानदार निखार दे सकता है।

आज हम आपके लिए लाए हैं एक ऐसा होममेड सीरम, जो होंठों के आसपास की पिगमेंटेशन, डलनेस और ड्राईनेस को धीरे-धीरे कम करता है, त्वचा को सॉफ्ट बनाता है और नेचुरली ग्लो भी देता है। इसके बारे में हमें नेचुरोपैथी फिजिशियन डॉक्‍टर नवनीत कौर भाटिया (डॉ. क्युर्स होलिस्टिक हेल्थकेयर, फरीदाबाद) बता रही हैं।

होममेड सीरम के फायदे

  • डार्क पैच लाइट करे- विटामिन A और शहद की नमी से कालापन कम होता है।
  • सॉफ्ट और स्मूथ स्किन- एलोवेरा त्वचा को ठंडक देकर मुलायम बनाता है।
  • डीप मॉइश्चराइजिंग- नारियल तेल त्वचा में गहराई तक जाकर ड्राईनेस हटाता है।
  • नेचुरल ग्लो- रेगुलर इस्‍तेमाल से होंठों के आसपास का हिस्सा साफ और चमकदार दिखने लगता है।
  • केमिकल-फ्री- यह सीरम बिना किसी साइड-इफेक्ट के त्‍वचा को निखारता है।

serum for pigmentation around mouth

होममेड सीरम बनाने के लिए जरूरी चीजें

  • नारियल का तेल- 1/2 चम्‍मच
  • एलोवेरा जेल- 1 चम्‍मच
  • शहद- 1/2 चम्‍मच
  • विटामिन-E कैप्‍सूल- 1

कैसे बनाएं सीरम?

  • इन सभी चीजों को एक छोटे बाउल में डालकर अच्‍छी तरह मिक्स कर लें।
  • आपका नेचुरल लिप-पिगमेंटेशन सीरम तैयार है।
  • जितने भी काले पैच आपके होंठों के आस-पास हैं, वहां इस सीरम की एक पतली लेयर लगाएं। इसे रात-भर लगा रहने दें, ताकि त्वचा इसे अच्छे से अवशोषित कर सके।

होंठों का कालापन दूर करने वाली चीजों के फायदे

Coconut-Hair-Oil

नारियल का तेल

  • होंठों और आस-पास की त्वचा को गहराई से मॉइश्चराइज करता है।
  • लिप एरिया में होने वाली ड्राईनेस और क्रैकिंग को कम करता है।
  • इसमें मौजूद फैटी एसिड स्किन बैरियर को मजबूत करते हैं, जिससे कालापन धीरे-धीरे हल्का होता है।
  • नारियल तेल के एंटी-इंफ्लेमेटरी गुण सूजन और जलन कम करते हैं।

इसे जरूर पढ़ें: होठों के आस-पास का कालापन होगा कम, बस ट्राई करें दादी मां का ये नुस्खा

एलोवेरा जेल

  • होंठों के आस-पास की त्वचा को कूलिंग और सूदिंग इफेक्ट देता है।
  • इसमें मौजूद एलोसिन कंपाउंड से डार्कनेस कम होती है।
  • त्वचा की रेडनेस और जलन को शांत करता है।
  • स्किन को स्मूथ, ब्राइट और रिपेयर्ड बनाता है।

honey for darkness around lips

शहद

  • नेचुरल ह्यूमेक्टेंट होने के कारण त्वचा में नमी लॉक करता है, जिससे डार्क एरिया सॉफ्ट होता है।
  • इसमें मौजूद एंटी-ऑक्सीडेंट्स डेड स्किन हटाकर ग्लो बढ़ाते हैं।
  • हल्के एक्सफोलिएशन गुण कालापन कम करते हैं।
  • सन डैमेज के कारण हुए डार्क पैच को धीरे-धीरे हल्का करता है।

विटामिन-E कैप्सूल

  • इसमें मौजूद टोकोफेरॉल स्किन टिश्यू की हीलिंग तेज करता है।
  • होंठों के आस-पास की डार्कनेस और अनइवन स्किन टोन को कम करता है।
  • स्किन को फ्री-रेडिकल डैमेज से बचाकर ग्लो बढ़ाता है।
  • गहराई से पोषण देकर ड्राई, डल और पिग्मेंटेड एरिया को स्मूद बनाता है।

इसे जरूर पढ़ें: होंठों के आस-पास की त्‍वचा हो रही है काली या अंडरआर्म्‍स की डार्कनेस की वजह से स्‍टाइल में हो रही है कमी, यहां जानें एक्‍सपर्ट से आसान उपाय

रेगुलर इस्‍तेमाल करने से कुछ ही दिनों में आपको फर्क दिखने लगेगा। आपकी त्वचा स्मूद, साफ और नेचुरली ब्राइट नजर आएगी। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit: Shutterstock

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।