सर्दियों में रूखेपन के कारण टूट जाते है नाखून तो ऐसे करें इनकी देखभाल

सर्दियों में नाखूनों की देखभाल करना थोड़ा मुश्किल टास्क बन जाता है इसलिए समय रहते आपको नेल केयर पर ध्यान देना होगा।

nail care in winter season at home

महिलाएं अपनी ब्यूटी लुक्स के साथ कभी भी किसी भी तरह का कॉम्प्रोमाइज करना पसंद नहीं करती हैं। इसके लिए वे लेटेस्ट स्किन केयर प्रोडक्ट्स से लेकर परफेक्ट मेकअप तक की चीजें खरीदना पसंद करती हैं। बात अगर नाखूनों की करें तो बदलते के कारण अक्सर वे कमजोर होने लगते हैं और इसी कारण वे टूट जाते हैं।

इसलिए नाखूनों का समय रहते ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। बता दें कि इसके लिए आपको कुछ स्टेप्स को फॉलो करना होगा ताकि आप अपने नाखूनों की देखभाल सही ढंग से और समय रहते कर पाएं। अगर आप भी जानना चाहते हैं क्या हैं वो स्टेप्स तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें और जानें।

स्टेप 1 : नाखूनों को ड्राईनेस के कारण टूटने से बचाने के लिए आपको सबसे पहले अपने हाथों तथा नाखूनों को सही तरीके से पानी के साथ धोना होगा ताकि किसी भी तरह गंदगी उनमें न रहे।

hand wash

इसे भी पढ़ें :2 मिनट में ऐसे लगाएं नेल एक्सटेंशन, जानें तरीका

स्टेप 2 : इसके बाद आप आपको अपने नाखूनों को काटना होगा। साथ ही नाखूनों के क्यूटिकल को शेप देनी होगी।

cuticals

स्टेप 3 : ऐसा करने के बाद आपको हल्के गुनगुने पानी में गुलाब जल डालकर अपने नाखूनों को भिगो कर रखना होगा। करीब 10 मिनट के बाद आप इसे ऐसे ही भिगो कर रखा रहने दें।

gulab jal

स्टेप 4 : अब आपको नेल फाइनर की मदद से अपने नाखूनों को सही शेप देनी होगी और गुलाब जल को कॉटन में लेकर नाखूनों को साफ करना होगा।

nail finer

स्टेप 5 : इसके बाद आपको नेल सीरम का इस्तेमाल करना होगा। इसे लगाने के लिए आप इयरबड्स का इस्तेमाल कर सकती हैं।

nail serum

स्टेप 6 : सीरम के बाद आपको नाखूनों को सही तरह से मॉइस्चराइज करना होगा और इसके लिए आप हैंड क्रीम या नेल मॉइस्चराइजर का इस्तेमाल कर सकती हैं। ध्यान रहे कि नाखूनों के लिए मॉइस्चराइजर खरीदते समय आप उसमें मौजूद इंग्रेडिएंट्स को अच्छी तरह से देख लें और केवल वहीं प्रोडक्ट चुनें, जिसमें एसेंशियल ऑयल मौजूद हो।

nail moisturizer

इसे भी पढ़ें :Expert Tips: सर्दियों के मौसम में कैसे करें हाथों के नाखूनों की देखभाल

स्टेप 7 : अब आप चाहे तो अपनी मर्जी की कोई भी नेल पोलिश का इस्तेमाल अपने नाखूनों पर कर सकती हैं और अपने नाखूनों की खूबसूरती को बड़ा सकती हैं।

आप इस नेल केयर रूटीन को हफ्ते में करीब 2 बार तक ट्राई कर सकती हैं। इसी के साथ अगर आपको बताई गई सर्दियों में नाखूनों को ड्राईनेस तथा टूटने से बचाने के लिए टिप्स पसंद आई हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना बिल्कुल न भूलें। साथ ही ऐसे अन्य आर्टिकल को पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP