Baby Hair को कंट्रोल करने में मदद करेगा मस्कारा ब्रश, अपनाएं ये तरीका

किसी भी हेयरस्टाइल को बनाते समय बेबी हेयर बहुत अधिक परेशान करते हैं। इन्हें सेट करने के लिए आप मस्कारा वैंड का इस्तेमाल कर सकती हैं। जानिए कैसे।
image

क्या आपके साथ कभी ऐसा हुआ है कि आपने किसी सेलेब हेयरस्टाइल से इंस्पायर होकर खुद भी वह स्टाइल रिक्रिएट किया हो, लेकिन आपको वह लुक ना मिला हो। अक्सर हम सभी कभी ना कभी इंटरनेट पर किसी हेयरस्टाइल को देखकर उसे फिर से बनाने की कोशिश करते हैं, लेकिन एक परफेक्ट लुक नहीं मिल पाता है। इसका सबसे बड़ा कारण होते हैं वे बेबी हेयर, जो हेयरलाइन के आसपास होते हैं। इन्हें पिनअप करना भी संभव नहीं होता है, क्योंकि ये बहुत छोटे होते हैं और पिन से आसानी से बाहर निकल जाते हैं।

अगर आप भी अक्सर ऐसी ही समस्या का सामना करते हैं तो अब आपको परेशान होने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो इन बेबी हेयर को मैनेज करने के लिए मस्कारा वैंड का इस्तेमाल कर सकती हैं। जी हा, यह छोटा सा टूल आपके बेहद काम आ सकता है। यह ना केवल बेबी हेयर को सेट कर सकता है, बल्कि आपके हेयरस्टाइल को भी एक परफेक्ट टच दे सकता है। इसका इस्तेमाल करना भी काफी आसान है।

expert quotes

बस आप मस्कारा खत्म होने के बाद उसके वैंड को क्लीन कर लें और फिर इसे इस्तेमाल करें। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि बेबी हेयर को मैनेज करने के लिए मस्कारा वैंड का इस्तेमाल किस तरह किया जाए-

हेयरस्प्रे का करें इस्तेमाल

अगर आप मस्कारा वैंड की मदद से बेबी हेयर को मैनेज करना चाहती हैं तो ऐसे में हेयर स्प्रे का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। इसके लिए आप एक साफ मस्कारा वैंड लें और उस पर हेयरस्प्रे का इस्तेमाल करें। अब आप वैंड को बेबी हेयर पर ब्रश करें। इस तरह आप उन बेबी हेयर को आसानी से सेट कर सकती हैं। हेयर स्प्रे के इस्तेमाल का फायदा यह है कि यह लंबे समय तक फ्रिज़ या उड़ने वाले बेबी हेयर को मैनेज कर सकता है।

हेयर ऑयल का करें इस्तेमाल

Hair oil

हेयर स्टाइल करते समय ऑयली व चिपचिपे बाल आपका लुक बिगाड़ सकते हैं। लेकिन बेबी हेयर को मैनेज करने के लिए हेयर ऑयल का इस्तेमाल किया जा सकता है। इसके लिए आप मस्कारा वैंड पर आर्गन या नारियल तेल जैसे लाइटवेट हेयर ऑयल की एक बूंद डालें और बेबी हेयर पर धीरे से ब्रश करें। यह तरीका बेबी हेयर को मॉइस्चराइज़ करते हुए फ़्लाईअवे को कंट्रोल करता है, जिससे एक स्लीक फ़िनिश लुक मिलता है।

इसे भी पढ़ें: ऑयली स्कैल्प के लिए बनाएं हेयर स्प्रे

हेयर जेल का करें इस्तेमाल

Hair gel

हेयर स्प्रे की तरह ही हेयर जेल भी बेबी हेयर को मैनेज कर सकता है। इसके लिए आप एक साफ मस्कारा वैंड लें और उस पर थोड़ी मात्रा में लाइटवेट हेयर जेल लगाएं। अब इससे बेबी हेयर पर उस दिशा में धीरे से कंघी करें जिस दिशा में आप उन्हें रखना चाहते हैं। ध्यान दें कि प्रोडक्ट बिल्डअप या ऑयली लुक से बचने के लिए बहुत अधिक उत्पाद का उपयोग करने से बचें।

इसे भी पढ़ें: बालों में नेचुरल शाइन लाएंगे ये 2 होममेड हेयर स्प्रे

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP