herzindagi
tips to make your damaged hair look shiny

बेजान बालों में नई जान डालने के लिए बेहद असरदार है यह घरेलू उपाय, जानें कैसे करें इस्तेमाल?

बालों की देखभाल करने के लिए आपको एक्सपर्ट की सलाह लेकर ही किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल करना चाहिए। इसके लिए आप घरेलू नुस्खे भी आजमां सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-12-05, 17:47 IST

खूबसूरत और घने बाल पाने के लिए हम क्या-कुछ नहीं करते हैं। इसके लिए हम आए दिन नए से नए हेयर प्रोडक्ट्स को इस्तेमाल करते हैं। इन बाहरी प्रोडक्ट्स में कई तरीके के केमिकल मौजूद होते हैं जो बालों से चमक को छीन लेते हैं। बालों को चमक अक्सर बाहर मौजूद प्रदूषण के कारण भी खो जाती है।

बालों की सही तरीके से देखभाल करने के लिए आप घरेलू चीजों का इस्तेमाल कर सकते हैं। तो चलिए जानते हैं कैसे करें बालों की देखभाल ताकि बेजान बालों में नजर आए नई चमक।

बालों को शाइनी बनाने के लिए किन चीजों का इस्तेमाल करें?

onion for damaged hair

  • प्याज का रस 
  • एलोवेरा जेल 

प्याज के रस को बालों में लगाने के फायदे 

  • प्याज के रस में भरपूर मात्रा में सल्फर होता है, जो बालों को चमकदार और घना बनाने में मदद करता है।
  • इसमें सल्फर मौजूद होने के कारण ये बालों को पतला होने से बचाता है। 
  • प्याज में मौजूद एंटीऑक्सीडेंट तत्व बालों को नमी प्रदान करने में मदद करता है।

एलोवेरा जेल को बालों में लगाने से क्या होता है?

  • एलोवेरा जेल में  विटामिन-ए, विटामिन-सी और विटामिन-बी होता है जो कि बालों को भरपूर मात्रा में पोषण देता है।
  • इसमें मौजूद एंटीऑक्सीडेंट गुण बालों को हाइड्रेट करने में मदद करता है।
  • एलोवेरा जेल के अंदर एंटी-बैक्टीरियल गुण होता है जो बालों को हर तरह के इन्फेक्शन से बचाता है।

इसे भी पढ़ें: पतले बालों को घना बनाने के लिए करी पत्ता आएगा काम, जानें कैसे?

बालों को शाइनी बनाने के लिए घरेलू उपाय

hair care before  and after

  • बालों को शाइनी बनाने के लिए सबसे पहले एक बाउल में प्याज को पीसकर उसमें से रस को निकाल लें।
  • इसमें एलोवेरा के पौधे से पत्तियों को छीलकर जेल को निकाल लें।
  • इन दोनों चीजों को अच्छी तरह से मिक्स करने के बाद बालों को में हाथों की उंगलियों की मदद से लगा लें।
  • आप चाहे तो ब्रश की सहायता लेकर भी इसे स्कैल्प से लेकर बालों की लेंथ तक में लगा सकती हैं।
  • इसे 1 से 2 घंटे तक बालों में लगा रहने दें। (बालों को घना बनाने के लिए क्या करें?)
  • इसके बाद शैम्पू और कंडीशनर की मदद से बालों को धो लें।
  • इस नुस्खे को आप हफ्ते में 2 बार तक इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • लगातार इस नुस्खे का बालों में इस्तेमाल करने से थोड़े ही दिनों में आपको पॉजिटिव असर नजर आने लगेगा।

यह विडियो भी देखें

 

नोट - किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले आप एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें। साथ ही एक बार पैच टेस्ट जरूर कर लें।

 

अगर आपको बालों की सही तरीके से देखभाल करने के लिए घरेलू नुस्खा पसंद आया हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।