एसेंशियल ऑयल की मदद से इस तरह बनाएं विंटर बॉडी स्क्रब

ठंड के मौसम में अक्सर हम बॉडी स्क्रब को नजरअंदाज कर देते हैं, जबकि यह बेहद ही जरूरी है। हालांकि, मौसम के मिजाज को देखते हुए आप एसेंशियल ऑयल की मदद से कुछ बॉडी स्क्रब बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं।

scrub making tips

ठंड के मौसम में स्किन को अतिरिक्त केयर की जरूरत होती है। इस मौसम में जब स्किन का रूखापन बढ़ जाता है तो डेड स्किन सेल्स सतह पर जमा हो जाते हैं और ऐसे में स्किन बहुत फ्लेकी नजर आती है। इसलिए, विंटर में बॉडी स्क्रब का इस्तेमाल करना बेहद जरूरी हो जाता है, जिससे डेड स्किन सेल्स को रिमूव किया जा सके और स्किन सॉफ्ट व स्मूथ नजर आ सके।

essential oil winter body scrub

विंटर में बॉडी स्क्रब बनाते समय एसेंशियल ऑयल का इस्तेमाल करना काफी अच्छा माना जाता है। ये ना केवल डेड स्किन सेल्स को रिमूव करते हैं, बल्कि स्किन हाइड्रेशन को भी बढ़ाते हैं। इतना ही नहीं, इससे कई तरह के स्किन इश्यूज को मैनेज करने में भी मदद मिलती है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट एसेंशियल ऑयल की मदद से बनने वाले कुछ विंटर बॉडी स्क्रब के बारे में बता रही हैं-

वेनिला पेपरमिंट शुगर स्क्रब

winter body scrub

विंटर के मौसम में चीनी, नारियल तेल व पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल की मदद से एक बेहतरीन स्क्रब तैयार किया जा सकता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप दानेदार चीनी
  • 1/4 कप नारियल तेल(पिघला हुआ)
  • 1 चम्मच वेनिला एक्सट्रैक्ट
  • 5-10 बूंदें पेपरमिंट एसेंशियल ऑयल

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले सभी सामग्रियों को बाउल में डालकर मिक्स करें।
  • अब इसे एक जार में स्टोर करें।
  • आप नहाने से पहले इस स्क्रब की मदद से अपनी बॉडी को पैम्पर कर सकती हैं। इससे आपको एक रिफ्रेशिंग फील मिलेगी।
  • लैवेंडर कैमोमाइल सॉल्ट स्क्रब
  • यह एक ऐसा स्क्रब है, जो ना केवल डेड स्किन सेल्स को रिमूव करता है, बल्कि विंटर में होने वाली स्किन इरिटेशन से भी आपको आराम मिलता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप एप्सम सॉल्ट
  • 1/4 कप जैतून का तेल
  • 7-8 बूंदें लैवेंडर एसेंशियल ऑयल
  • 4-5 बूंदें कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल
  • 5 बूंदें यूकेलिप्टस एसेंशियल ऑयल

स्क्रब बनाने का तरीका-

body scrub with essential oil

  • इस स्क्रब को तैयार करने के लिए आप एप्सम सॉल्ट और ऑयल को एक साथ मिक्स करें।
  • अब आप अपनी स्किन को नम करें और इस स्क्रब को लगाएं।
  • हल्के हाथों से सर्कुलर मोशन में मसाज करें।
  • अंत में, पानी की मदद से स्किन को क्लीन करें और फिर मॉइश्चराइजरअप्लाई करें।

ऑरेंज एसेंशियल ऑयल स्क्रब

इस स्क्रब को संतरे के तेल, दालचीनी के तेल और बादाम के तेल से तैयार किया जाता है। जहां संतरे का तेल विटामिन सी से भरपूर होता है और स्किन कोलेजन को बूस्ट करता है, वहीं दालचीनी के तेल में एंटी-माइक्रोबायल गुण होते हैं, जो स्किन हेल्थ के लिए अच्छे होते हैं। वहीं बादाम का तेल हाइड्रेशन प्रदान करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप सफेद चीनी
  • 1/2 कप बादाम का तेल
  • 10 बूंदें ऑरेंज एसेंशियल ऑयल
  • 4-5 बूंदे दालचीनी एसेंशियल ऑयल

इस्तेमाल का तरीका-

winter body scrub and essential oil

  • सबसे पहले एक बाउल में चीनी, बादाम का तेल व एसेंशियल ऑयल मिक्स करें।
  • अब नहाने से पहले अपनी स्किन को हल्का गीला करें और इस स्क्रब को अप्लाई करें।
  • सर्कुलर मोशन में मसाज करें, लेकिन बिल्कुल भी हार्श ना हों।
  • अंत में, पानी की मदद से स्किन को क्लीन करें और फिर उसे मॉइश्चराइज करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP