Homemade Scrub: Combination Skin के लिए घर पर ऐसे बनाएं स्क्रब

आज हम इस लेख में आपकी कॉम्बिनेशन स्किन के लिए घर पर बने स्क्रब की रेसिपी बताने वाले हैं। इस लेख को जरूर पढ़ें।

how to make scrub

सर्दियां आ गई हैं और साथ ही बढ़ गया है पॉल्युशन। यह पॉल्युशन जितना खराब हमारी सेहत के लिए है उतना ही खराब हमारी त्वचा के लिए भी है। धूल-मिट्टी से हमारी रंगत कम हो जाती है और स्किन पोर्स में गंदगी भी जम जाती है। हम में से कई की स्किन ऐसी होगी जो ऑयली और ड्राई दोनों ही प्रकार की स्किन में आती है।

हम ट्राई करते हैं की अपनी छोटी-छोटी समस्याओं को घरेलु नुस्खों की मदद से ठीक कर पाएं। अगर आपकी स्किन कॉम्बिनेशन वाली है तो आज हम आपको इस लेख में घर पर बने स्क्रब की रेसिपी बताने वाले हैं। जो आपकी त्वचा से गंदगी भी साफ करेगा और नया निखार भी देगा। आइए जानते हैं कैसे बनाया जाता है यह स्क्रब।

सामग्री

oats and raw milk

  • ओट्स- 2 चम्मच
  • कच्चा दूध- 1/2 छोटी कटोरी

विधि

  • सबसे पहले दो चम्मच ओट्स को मिक्सी में पीस लें।
  • अब एक कटोरी में ओट्स(चेहरे की क्लीनिंग के लिए ओट्स स्क्रब) और कच्चे दूध को अच्छे से मिक्स कर दें।
  • इस घोल को न ज्यादा गिला और न ही ज्यादा गाढ़ा करें।
  • अब आप इसे 10 मिनट तक हल्के हाथ से अपने चेहरे पर रगड़ें।
  • 10 मिनट बाद अपने चेहरे को नार्मल पानी से धो दें।
  • आप इसे हफ्ते में दो दिन लगा सकती हैं।
  • आप चाहें तो इस स्क्रब को ज्यादा बनाकर दो तीन दिन के लिए स्टोर भी कर सकती हैं।

इसे जरूर पढ़ें-Homemade Face Scrub : घर पर बने इस स्क्रब का करेंगी इस्तेमाल तो पोर्स रहेंगे साफ

कॉम्बिनेशन स्किन पर ओट्स के फायदे

oats benefits for skin

ओट्स हमारी स्किन के लिए बहुत ही फायदेमंद होता है। यह हमारी स्किन को मॉइस्चराइज करने के साथ-साथ रिपेयर भी करता है। यह हमारी स्किन को सूरज की हानिकारक किरणों से बचाता है और पोलुशन की गंदगी को भी साफ करता है। ओट्स का इस्तेमाल करने से हमारी स्किन पर नया निखार आता है। यह हमारी कॉम्बिनेशन स्किन के ऑयली भाग से गंदगी हटाता है और इसे साफ करता है।

कच्चे दूध के फायदे

raw milk benefits

दूध केवल पीने के लिए ही नहीं बल्कि हमारी त्वचा पर लगाने के लिए भी काम आता है। दूध में प्रचुर मात्रा में कैल्शियम, प्रोटीन और मिनरल जैसे कई पोषक तत्व पाए जाते हैं(कच्चे दूध के फायदे)। कच्चे दूध को चेहरे पर लगाने से हमारे दाग-धब्बे और एक्ने कम होते हैं और यह स्किन को हाइड्रेट करता है। साथ ही आपकी कॉम्बिनेशन वाली ड्राई स्किन को मॉइस्चराइज भी करता है।

इसे जरूर पढ़ें -कच्चे दूध के इस्तेमाल से साफ करें चेहरे की गंदगी और मेकअप

आपकी स्किन किस टाइप की है हमें कमेंट करके जरूर बताएं। हम इसी तरह नए-नए लेख आपके लिए लाते रहेंगे। अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Recommended Video

Image credit- freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP