सर्दियों में रूखी और बेजान स्किन के लिए घर पर बनाएं होममेड मॉइश्चराइजर क्रीम

सर्दियों के दिन शुरू हो गए हैं, मौसम का मजा तो सभी ले रहे हैं, लेकिन त्वचा की देखभाल का क्या। सर्दियों में हमारी त्वचा को खा देखभाल की जरूरत होती है। 

 
homemade winter moisturizer ()

सर्दियों का मौसम चल रहा है, लोग स्वेटर शॉल और ग्लव्स पहनकर रूखे त्वचा को तो ढक लेंगे, लेकिन स्वेटर शॉल उतारने के बाद जब त्वचा से पपड़ियां निकलेंगी या खुजली करने से निशान बनेंगे उसका क्या? यदि आप भी सर्दियों में महंगे से महंगा मॉइस्चराइजर क्रीम लगाकर परेशान हो गए हैं और आपकी त्वचा रूखी और बेजान हो चुकी है, तो परेशान होने की जरूरत नहीं है। आपकी त्वचा को सॉफ्ट और खूबसूरत बनाने का एक बेहतरीन सस्ता और किफायती तरीका लाए हैं। आप घर बैठे कुछ ही सामग्री की मदद से अपनी त्वचा के लिए मॉइस्चराइजर क्रीम बना सकते हैं, शुरू में भले ही कम क्वांटिटी में बनाना लेकिन यदि आपके त्वचा को इससे फायदा होगा तो आप इसे और बनाकर यूज कर सकते हैं।

ड्राई स्किन के लिए मॉइस्चराइजर क्रीम

homemade winter moisturizer cream for skin

सामग्री

  • 4 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 2 बड़े चम्मच ग्लिसरीन
  • 2 चम्मच बादाम तेल/ऑलिव ऑयल या बेबी ऑयल
  • 4 विटामिन ई कैप्सूल

कैसे बनाएं मॉइश्चराइजर क्रीम

  • मॉइस्चराइजर क्रीम बनाने के लिए एक साफ कंटेनर लें और इसमें 4 चम्मच एलोवेरा जेल, 2 बड़ा चम्मच ग्लिसरीन, दो चम्मच बादाम का तेल यदि आपके पास बादाम तेल नहीं है तो जैतून का तेल या कोई भी बेबी ऑयल का यूज कर सकते हैं।
  • क्रीम के इस मिश्रण में 4 विटामिन ई के कैप्सूल ऐड करें और साफ चम्मच से सभी मिश्रण के फेंटना शुरू करें।
  • जो मिश्रण फेंटने से पहले ट्रांसपेरेंट दिख रही थी, वो कुछ ही देर फेंटने के बाद क्रीम की तरह दिखने लगेगी।
  • सभी को अच्छे से फेंटने और मिक्स करने के बाद हाथों में अप्लाई करें।
  • क्रीम को रोजाना रात में सोने से पहले त्वचा पर लगाएं, चाहें तो आप इसे नहाने के बाद मॉइश्चराइजर क्रीम की तरह लगा सकते हैं।
  • क्रीम को खुले में न रखें, बनाने के बाद किसी एयरटाइट कंटेनर में स्टोर करें और रोजाना सुबह शाम या रात में त्वचा में अप्लाई करें।

सिंपल मॉइश्चराइजर क्रीम

winter cream for dry skin

  • क्रीम बनाने में ज्यादा सामग्री या झंझट नहीं चाहते हैं, तो आप घर पर रखी इन तीन चीजों की मदद से भी क्रीम बना सकते हैं।
  • इसके लिए एक एयर टाइट कंटेनर लें और उसमें एक चम्मच एलोवेरा जेल लें।
  • एलोवेरा जेल में एक चम्मच शहद और दो चम्मच जैतून का तेल लेकर सभी को स्पून की मदद से मिक्स करें।
  • यह क्रीम शहद की वजह से चिपचिपा हो सकता है इसलिए इसे ज्यादा मात्रा में त्वचा में न लगाएं और रात में सोने से पहले लगाकर सोएं।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP