herzindagi
homemade body butter

विंटर में स्किन केयर के लिए यूं बनाएं वीगन बॉडी बटर

 ठंड के मौसम में स्किन को अतिरिक्त नरिशमेंट की जरूरत होती है। ऐसे में बॉडी बटर लगाना काफी अच्छा माना जाता है। हालांकि, अगर आप चाहें तो खुद घर पर ही वीगन बॉडी बटर तैयार कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-12-23, 14:06 IST

जब ठंडी हवाएं चलती हैं तो उसका सीधा असर स्किन पर पड़ता है। अमूमन यह देखने में आता है कि ठंड के दिनों में स्किन बहुत अधिक रूखी हो जाती है। चाहे आपकी स्किन ऑयली हो या फिर ड्राई, यह रूखापन आपको काफी परेशान कर सकता है। इस मौसम में लोग अपनी स्किन की नमी बनाए रखने के लिए मॉइश्चराइजर आदि का सहारा लेते हैं। लेकिन अगर आपकी स्किन बहुत रूखी है और आप उसे डीप नरिशमेंट देना चाहती हैं तो ऐसे में बॉडी बटर का इस्तेमाल करना अच्छा आइडिया हो सकता है।

यूं तो आपको मार्केट में कई तरह के बॉडी बटर मिल जाएंगे, लेकिन इसे घर पर ही बेहद आसानी से बनाया जा सकता है। इतना ही नहीं, अगर आप वीगन ब्यूटी केयर रूटीन फॉलो कर रही हैं, तब भी आपको कोई परेशानी नहीं होगी। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि घर पर ही वीगन बॉडी बटर किस तरह तैयार किया जा सकता है-

riya vashist ()

बादाम से बनाएं बॉडी बटर

वीगन बॉडी बटर बनाते समय बादाम का इस्तेमाल करना काफी अच्छा रहता है। विटामिन ई रिच बादाम स्किन को गहराई से पोषण देता है।

आवश्यक सामग्री

  • 1/2 कप आलमंड बटर
  • 1/4 कप कोकोआ बटर
  • 1/4 कप मीठा बादाम का तेल
  • 8-10 बूंदे रोज एसेंशियल ऑयल

body butter at home

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले आलमंड बटर और कोकोआ बटर को डबल बॉयलर में पिघलाएं।
  • अब इसे आंच से उतारें और मीठा बादाम का तेल और रोज एसेंशियल ऑयल मिक्स करें।
  • जब मिश्रण हल्का ठंडा हो जाए तो उसे फ्रिज में जमने दें।
  • अब इसे बाहर निकालें और तब तक फेंटें जब तक वह फ्लफी न हो जाए।
  • अब आप इसे जार में डालें और इस्तेमाल करें।

यह विडियो भी देखें

इसे भी पढ़ें:  पपीते से बना फेस पैक त्वचा के रूखेपन को कर सकता है खत्म, चेहरा दिखेगा खिला हुआ

नारियल से बनाएं बॉडी बटर

 hand cream

नारियल का इस्तेमाल करना स्किन के लिए काफी अच्छा माना जाता है। ठंड के दिनों में यह आपकी स्किन की बेहतर देखभाल करेगा।

आवश्यक सामग्री-

  • 1/2 कप कोकोआ बटर
  • 1/2 कप नारियल तेल
  • 1/4 कप बादाम का तेल
  • वेनिला एसेंशियल ऑयल की कुछ बूंदे

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले एक डबल बॉयलर में कोकोआ बटर और नारियल तेल को एक साथ पिघलाएं।
  • एक बार जब यह पिघल जाएं तो इसे कुछ देर के लिए ठंडा होने दें।
  • अब इसमें बादाम तेल और वेनिला एसेंशियल ऑयल डालकर मिक्स करें। 
  • अब इसे फ्रिज में जमने दें।
  • अब इसे अच्छी तक फेंटें ताकि यह फ्लफी हो जाए।  
  • अंत में, बॉडी बटर को एक जार में डालें।

इसे भी पढ़ें:  इन अलग-अलग तरीकों से चेहरे पर कर सकती हैं गुड़हल के फूल का इस्तेमाल

जैतून तेल से बनाएं बॉडी बटर

body butter at home

शिया बटर, जैतून तेल और एसेंशियल ऑयल की मदद से बनाया गया बॉडी बटर पूरी सर्दी आपका ख्याल रखेगा।

आवश्यक सामग्री-

  • 1 कप शिया बटर
  • 1/2 कप जैतून का तेल
  • 1/4 कप ग्रेपसीड ऑयल
  • 10 बूंदे कैमोमाइल एसेंशियल ऑयल
  • 10 बूंदे लैवेंडर एसेंशियल ऑयल

इस्तेमाल का तरीका-

  • सबसे पहले शिया बटर को डबल बॉयलर में पिघलाएं।
  • अब इसमें जैतून का तेल और ग्रेपसीड ऑयल डालकर मिक्स करें।
  • अब इसे थोड़ा ठंडा होने दें। इसके बाद इसमें एसेंशियल ऑयल मिक्स करें। 
  • अब इसे फ्रिज में रखकर जमने दें। (ग्लोइंग स्किन पाने के लिए क्या करें?)
  • इसके बाद तैयार मिश्रण को बाहर निकालकर तब तक फेंटें जब तक वह हल्का और फ्लफी न हो जाए।
  • अब इसे एक जार में डालें।

 

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।  

 

Image Credit- freepik

 

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।