गुलाबजल के फायदों के बारे में हमने कई बार सुन और पढ़ रखा है, मगर क्या आपने कभी इसका फेशियल ट्राई करके देखा है? खासतौर पर आप यदि कोरियन स्किन केयर रूटनी अपनाना चाहती हैं, तो गुलाबजल फेशियल आपके लिए एक बेहतर विकल्प हो सकता है। सबसे अच्छी बात तो यह है कि आपकी स्किन किसी भी टाइप की हो, गुलाबजल का प्रयोग आप आंख मूंद कर कर सकती हैं मगर गुलाबजल असली होना चाहिए। बाजार में आपको बड़े-बड़े ब्रांड्स में गुलाबजल मिल जाएगा। आप घर पर भी गुलाबजल खुद से बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कोरियन अंदाज में गुलाबजल से फेशियल करना बताते हैं।
स्टेप-1
सबसे पहले गुलाबजल से त्वचा की डीप टोनिंग करें। आप एक कॉटन बॉल को गुलाबजल में डिप करें और उससे चेहरे को क्लीन करें। अगर आपकी स्किन बहुत अधिक ड्राई हैं तो आप गुलाबजल में थोड़ा सा शहद भी मिक्स कर सकते हैं।
स्टेप-2
इसके बाद आप 1 बड़ा चम्मच सूजी में 1/2 बड़ा चम्मच गुलाबजल मिक्स करें और फिर इस मिश्रण से चेहरे को स्क्रब करें। आपको 2 मिनट के लिए ही चेहरे को स्क्रब करना है। स्क्रब करते वक्त चेहरे पर उंगलियों को आहिस्ता-आहिस्ता चलाएं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें: K-Obsessed : खीरे के इस्तेमाल से कोरियन जैसा चमकेगा चेहरा, जानें कैसे
स्टेप-3
स्क्रब करने के बाद आपको चेहरे पर फेस पैक जरूर लगाना चाहिए। इसके लिए आपको 1 छोटा चम्मच चंदन पाउडर, 1 छोटा चम्मच मुल्तानी मिट्टी, 1 चुटकी हल्दी और 1 बड़ा चम्मच गुलाबजल मिक्स करके फाइन पेस्ट तैयार करना चाहिए और उसे चेहरे पर कम से कम 30 मिनट के लिए लगाना चाहिए। बाद में आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें।
स्टेप-4
अब आप 1 छोटा चम्मच दूध और 1 छोटा चम्मच गुलाबजल को मिक्स करें और इस मिश्रण से चेहरे की मसाज करें। आपको कम से कम 5 मिनट चेहरे की अपवर्ड दिशा में मसाज करनी चाहिए। इससे चेहरे पर ब्लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और इससे त्वचा का रंग भी साफ होता है।
स्टेप-5
सबसे आखिर में आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्चराइजर का चुनाव करना चाहिए और उसमें 5 बूंद गुलाबजल की मिक्स कर के चेहरे पर अच्छी तरह से लगा लेना चाहिए। इससे आपकी त्वचा में ग्लो भी आ जाएगा और ड्राईनेस भी दूर हो जाएगी।
इसे भी पढ़ें: K-Obsessed : कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए घर पर बना सकती हैं शीट मास्क
नोट- यदि आप सोच रही है कि ऊपर बताए गए फेशियल से सांवले रंग को गोरा बनाया जा सकता है, तो यह हरगिस मुमकिन नहीं है। हां, यदि आप 15 दिन में एक बार यह फेशियल करती हैं, तो आपके रंग को निखारा और संवारा जा सकता है। साथ ही त्वचा में कोरियन स्किन की तरह ग्लो भी लाया जा सकता है। फिर भी आप ऊपर बताए गए किसी भी नुस्खे को आजमाने से पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लें। सेंसिटिव स्किन है तो आपको पहले स्किन एक्सपर्ट की राय लेनी चाहिए और फिर इस फेशियल को करके देखना चाहिए।
अगर आपको कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए घरेलू चीजों की मदद से फेशियल करने का तरीका पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।