Beauty-K Obsessed: 5 स्‍टेप्‍स में गुलाबजल से करें कोरियन फेशियल

चेहरे की त्वचा का ख्याल रखने के लिए आपको भी  स्किन टाइप के हिसाब से कोरियन गुलाबजल फेशियल को स्किन केयर रूटीन में फॉलो करना चाहिए। इसके लिए आपको केवल 5 स्‍टेप्‍स को फॉलो करने की जरूरत है। 

rose water korean facial at home pic

गुलाबजल के फायदों के बारे में हमने कई बार सुन और पढ़ रखा है, मगर क्‍या आपने कभी इसका फेशियल ट्राई करके देखा है? खासतौर पर आप यदि कोरियन स्किन केयर रूटनी अपनाना चाहती हैं, तो गुलाबजल फेशियल आपके लिए एक बेहतर विकल्‍प हो सकता है। सबसे अच्‍छी बात तो यह है कि आपकी स्किन किसी भी टाइप की हो, गुलाबजल का प्रयोग आप आंख मूंद कर कर सकती हैं मगर गुलाबजल असली होना चाहिए। बाजार में आपको बड़े-बड़े ब्रांड्स में गुलाबजल मिल जाएगा। आप घर पर भी गुलाबजल खुद से बना सकती हैं। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको कोरियन अंदाज में गुलाबजल से फेशियल करना बताते हैं।

koream facial

त्‍वचा के लिए गुलाबजल के फायदे

  • गुलाबजल में स्किन व्‍हाइटनिंग के गुण होते हैं और यह त्‍वचा की रंगत को निखारता है।
  • त्‍वचा के पीएच स्‍तर को संतुलित बनाए रखने में भी गुलाबजल मददगार होता है
  • गुलाबजल एंटीइंफ्लेमेटरी होता है और यदि त्‍वचा में किसी भी प्रकार की सूजन है तो उसे कम करता है।
  • गुलाबजल में नेचुरल मॉइश्‍चराइजर होता है, जो त्‍वचा को ड्राई होने से बचाता है।
  • गुलाबजल में एंटीएजिंग प्रॉपर्टीज भी होती हैं, जो त्‍वचा में आई फाइनलाइन को कम करती हैं।
  • गुलाबजल त्‍वचा की टैनिंग को दूर करता है और डेड स्किन को भी रिमूव करने में मदद करता है।

कोरियन फेशियल करने के 5 स्‍टेप्‍स जानें

स्‍टेप-1

सबसे पहले गुलाबजल से त्‍वचा की डीप टोनिंग करें। आप एक कॉटन बॉल को गुलाबजल में डिप करें और उससे चेहरे को क्‍लीन करें। अगर आपकी स्किन बहुत अधिक ड्राई हैं तो आप गुलाबजल में थोड़ा सा शहद भी मिक्‍स कर सकते हैं।

स्‍टेप-2

इसके बाद आप 1 बड़ा चम्‍मच सूजी में 1/2 बड़ा चम्‍मच गुलाबजल मिक्‍स करें और फिर इस मिश्रण से चेहरे को स्‍क्रब करें। आपको 2 मिनट के लिए ही चेहरे को स्‍क्रब करना है। स्‍क्रब करते वक्‍त चेहरे पर उंगलियों को आहिस्‍ता-आहिस्‍ता चलाएं।इसे भी पढ़ें:K-Obsessed : खीरे के इस्तेमाल से कोरियन जैसा चमकेगा चेहरा, जानें कैसे

स्‍टेप-3

स्‍क्रब करने के बाद आपको चेहरे पर फेस पैक जरूर लगाना चाहिए। इसके लिए आपको 1 छोटा चम्‍मच चंदन पाउडर, 1 छोटा चम्‍मच मुल्‍तानी मिट्टी, 1 चुटकी हल्‍दी और 1 बड़ा चम्‍मच गुलाबजल मिक्‍स करके फाइन पेस्‍ट तैयार करना चाहिए और उसे चेहरे पर कम से कम 30 मिनट के लिए लगाना चाहिए। बाद में आप चेहरे को पानी से वॉश कर लें।

स्‍टेप-4

अब आप 1 छोटा चम्‍मच दूध और 1 छोटा चम्‍मच गुलाबजल को मिक्‍स करें और इस मिश्रण से चेहरे की मसाज करें। आपको कम से कम 5 मिनट चेहरे की अपवर्ड दिशा में मसाज करनी चाहिए। इससे चेहरे पर ब्‍लड सर्कुलेशन बेहतर होता है और इससे त्‍वचा का रंग भी साफ होता है।

स्‍टेप-5

सबसे आखिर में आपको अपनी स्किन टाइप के अनुसार मॉइश्‍चराइजर का चुनाव करना चाहिए और उसमें 5 बूंद गुलाबजल की मिक्‍स कर के चेहरे पर अच्‍छी तरह से लगा लेना चाहिए। इससे आपकी त्‍वचा में ग्‍लो भी आ जाएगा और ड्राईनेस भी दूर हो जाएगी।

korean skin care

सावधानियां

  • बाजार में मिलने वाले गुलाबजल सेंटेड होते हैं और आपकी त्‍वचा को नुकसान पहुंचा सकते हैं तो आपको असली गुलाबजल का ही चुनाव करना चाहिए। आप घर में भी गुलाबजल बना सकती हैं। इसके लिए आपको डिस्‍टेल वॉटर में कमसे कम 5 दिन गुलाब की पत्तियों को भिगोकर रखना चाहिए। इस बात का भी ध्‍यान रखें कि गुलाब देसी ही होना चाहिए।
  • आपको यह फेशियल रात में सोने से पहले नहीं करना चाहिए। गुलाबजल ताजगी का अहसास कराता है और यदि आप रात में इस फेशियल करेंगी तो आपकी नींद गायब हो जाएगी। हमेशा सुबह के वक्‍त ही आपको यह फेशियल करना चाहिए।
  • गुलाबजल में अगर आप शहद, दूध और मलाई आदि मिला रही हैं, तो जान लें यह केवल ड्राई स्किन पर ही इस्‍तेमाल करें और यदि त्‍वचा ऑयली है, तो गुलाबजल के साथ एलोवेरा जेल इस्‍तेमाल करें।
इसे भी पढ़ें:K-Obsessed : कोरियन जैसी ग्लास स्किन पाने के लिए घर पर बना सकती हैं शीट मास्क

नोट- यदि आप सोच रही है कि ऊपर बताए गए फेशियल से सांवले रंग को गोरा बनाया जा सकता है, तो यह हरगिस मुमकिन नहीं है। हां, यदि आप 15 दिन में एक बार यह फेशियल करती हैं, तो आपके रंग को निखारा और संवारा जा सकता है। साथ ही त्‍वचा में कोरियन स्किन की तरह ग्‍लो भी लाया जा सकता है। फिर भी आप ऊपर बताए गए किसी भी नुस्‍खे को आजमाने से पहले स्किन पैच टेस्‍ट जरूर कर लें। सेंसिटिव स्किन है तो आपको पहले स्किन एक्‍सपर्ट की राय लेनी चाहिए और फिर इस फेशियल को करके देखना चाहिए।

अगर आपको कोरियन ग्लास स्किन पाने के लिए घरेलू चीजों की मदद से फेशियल करने का तरीका पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP