साधारण नहीं बल्कि एलोवेरा जेल के पानी से धोएं चेहरा, जानें फायदे और धोने का तरीका

अगर आप अपनी स्किन को एलोवेरा जेल के पानी से धोती हैं तो इससे त्वचा को कई फायदे हो सकते हैं। ऐसे में जानते हैं कि आप कैसे करें एलोवेरा जेल के पानी का इस्तेमाल...
aloe vera face wash tips in hindi
aloe vera face wash tips in hindi

एलोवेरा जेल न केवल त्वचा के लिए अच्छा होता है बल्कि सेहत के लिए बेहद उपयोगी होता है। ऐसे में यदि एलोवेरा जेल के पानी से स्किन को धोया जाए तो स्किन को कई तरीकों से फायदा पहुंच सकता है। बता दें कि एलोवेरा जेल के अंदर पाए जाने वाले पोषक तत्व स्किन को कई समस्या से बचा सकते हैं। ऐसे में यह जानना तो बनता है कि आप अपने चेहरे पर कैसे एलोवेरा जेल का इस्तेमाल कर सकते हैं और इसके क्या फायदे हैं।जानते हैं, आर्टेमिस हॉस्पिटल्स कीकंसल्टेंट - डर्माटोलॉजी और कॉस्मेटोलॉजी, डॉ. शिफा यादव से...

एलोवेरा जेल का पानी कैसे बनाएं?

  • सबसे पहले आप एलोवेरा जेल के पत्तों को अच्छे से साफ करें। अब आप चम्मच के इस्तेमाल से जेल को अलग कर लें और पानी में घोलें। अब बने मिश्रण से चेहरा धोएं। चेहरा धोने के बाद त्वचा को प्राकृतिक तरीके से सुखाएं और फिर मॉइश्चराइजर का प्रयोग करें।

face wash tips

  • आप एक गिलास पानी में एलोवेरा जेल को मिलाएं और साथ में शहद को भी मिक्स करें अब मिक्सी में पीस लें। अब बने मिश्रण से अपना चेहरा धोएं और उसके बाद अपने चेहरे पर मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करें। ऐसा करने से फायदा होगा।
  • आप एक गिलास पानी में नींबू का रस और एलोवेरा जेल को मिलाएं और बने मिश्रण को मिक्सी में पीसकर एक मिश्रण तैयार करें। अब इसे अपने चेहरे को धोएं। इससे न केवल स्किन साफ होती है बल्कि दाग धब्बे भी दूर हो सकते हैं।

एलोवेरा जेल के पानी से चेहरा धोने के फायदे

एलोवेरा जेल न केवल चेहरे को शांति देता है बल्कि जलन, सूजन को भी दूर करने में उपयोगी है। इसके इस्तेमाल से रंगत में सुधार आ सकता है। साथ ही त्वचा चमकदार स्वस्थ बनती है। एलोवेरा जेल त्वचा को हाइड्रेट रखता है। साथ ही ये त्वचा को मुलायम भी बनाता है। एलोवेरा जेल के पानी से चेहरा धोने सेमुंहासे, दाग धब्बे और झुर्रियां कम हो सकती है।

जरूरी सावधानी

एलोवेरा जेल की पत्तियों से निकलने वाला पीला पदार्थ त्वचा के लिए नुकसानदायक होता है। ऐसे में आप एलोवेरा जेल के पत्तियों को कम से कम आधे घंटे के लिए पानी में भिगोएं।

face wash tips in hindi

उसके बाद इसका इस्तेमाल करें। यदि आपको त्वचा से संबंधित कोई समस्या है तो आप डॉक्टर से पूछकर ही एलोवेरा जेल के पानी का इस्तेमाल करें। अधिक मात्रा में महिलाओं को एलोवेरा जेल के पानी का इस्तेमाल नहीं करना चाहिए वरना त्वचा से संबंधित समस्याएं हो सकती हैं।

इसे भी पढ़ें -रात को सोने से पहले चेहरे पर लगाएं हल्दी और एलोवेरा से बनी ये 2 नाइट क्रीम्स, जिद्दी दाग भी हो सकते हैं हल्के

अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें कमेंट बॉक्स में बता सकते हैं और अपना फीडबैक भी शेयर कर सकते हैं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP