herzindagi
face pack for bright skin

स्किन को ब्राइट बनाएंगे ये पैक

चमकदार त्वचा के लिए फेस वॉश के साथ-साथ आपको फेस पैक का भी इस्तेमाल करना चाहिए। इसके उपयोग से स्किन साफ हो जाती है। 
Editorial
Updated:- 2023-05-06, 08:00 IST

हमारी स्किन कई कारणों की वजह से डल पड़ने लगती है। इसलिए त्वचा का खास ख़्याल रखना जरूरी होता है। त्वचा चमकदार रहे इसके लिए आपको चेहरे को साफ करने के अलावा त्वचा पर फेस पैक का भी इस्तेमाल करना चाहिए। फेस पैक काफी असरदार होते हैं। यही कारण है कि आजकल इनका उपयोग ज्यादा किया जाने लगा है। ब्राइट स्किन पाने के लिए कैसे बनाएं फेस पैक और क्या करना चाहिए, यह जानने के लिए हमारे इस आर्टिकल को अंत तक पढ़ें।

संतरे से बनाएं फेस पैक

how to make orange peel face pack

संतरे में विटामिन सी पाया जाता है जो स्किन के लिए फायदेमंद होता है। यह विटामिन त्वचा को ब्राइट बनाने में मदद करता है। चंदन का पाउडर पिंपल और रेडनेस को दूर करता है। वहीं, गुलाब जल त्वचा को टोन करता है। इसलिए ब्राइट स्किन के लिए आप इन तीनों चीजों से बने पैक का इस्तेमाल कर सकती हैं।

क्या चाहिए?

  • दो चम्मच संतरे के छिलके का पाउडर
  • एक चम्मच चंदन का पाउडर
  • गुलाब जल

क्या करें?

  • पाउडर बनाने के लिए आपको संतरे के छिलके को दो से तीन दिन के लिए धूप में रखना होगा।
  • जब यह अच्छे से सूख जाए तब इसे मिक्सी में पीसकर इनका बारीक पाउडर बना लें।
  • अब दो चम्मच ऑरेंज पील पाउडर में एक चम्मच चंदन का पाउडर और गुलाब जल मिलाएं। इतना गुलाब जल का इस्तेमाल करें जिससे पेस्ट गाढ़ा हो जाए।
  • लीजिए बन गया ब्राइट स्किन के लिए फेस पैक।

इसे भी पढ़ें:Glowing Skin : दमकती त्वचा के लिए अपनाएं ये घरेलू नुस्खा, एक्सपर्ट से लें टिप्स

कैसे करें उपयोग?

  • अपनी उंगलियों पर थोड़ा सा पैक लें।
  • इसे अपने पूरे चेहरे पर अच्छे से रब कर लें।
  • अब जब पैक सूख जाए तब पानी से चेहरे को साफ कर लें। (ग्लोइंग स्किन के लिए टिप्स)
  • हफ्ते में दो बार इस पैक का इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें:अगर खो गया है आपकी स्किन का निखार, लगाएं ये खास फेस पैक


गेंदा के फूल से बनाएं फेस पैक

यह विडियो भी देखें

how to make marigold face pack

गेंदे के फूल का इस्तेमाल आप त्वचा पर भी कर सकती हैं। यह स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है। हल्दी में एंटी बैक्टेरियल गुण पाए जाते हैं। साथ ही, हल्दी के उपयोग से त्वचा निखरने लगती है। दही भी डेड स्किन को रिमूव करने का काम करती है, जिससे त्वचा ब्राइट नजर आती है।

क्या चाहिए?

  • दो गेंद के फूल
  • ½ चम्मच दही
  • 1 चुटकी हल्दी

क्या करें?

  • सबसे पहले फूल को पानी से धो लें, ताकि इसमें जमी गंदगी हट जाए।
  • अब दो फूल को मिक्सी में पीस लें और इसमें ½ चमच दही और एक चुटकी हल्दी मिलाएं।(हर्बल फेस मास्क कैसे बनाएं)
  • दोनों चीजों को मिक्स कर लें, जिससे की यह थिक पेस्ट में बदल जाए।
  • लीजिए तैयार है चमकदार त्वचा के लिए आयुर्वेदिक फेस पैक।

कैसे करें इस्तेमाल?

  • इस पैक को अपने पूरे चेहरे पर लगा लें।
  • आप चाहें तो गर्दन पर भी इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
  • अब फेस पैक को सूखने के लिए छोड़ दें और कुछ देर बाद साफ पानी से चेहरा धो लें।
  • हफ्ते में तीन बार इस पैक का इस्तेमाल करने से स्किन ब्राइट होने लगेगी।

ये भी जानें

  • अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन चमकदार नजर आए तो इसके लिए आपको त्वचा पर ऑलिव ऑयल का इस्तेमाल करना चाहिए। यह स्किन को ब्राइट बनाने का काम करता है।
  • हफ्ते में एक बार फेस क्लीन अप जरूर करवाएं। इस ट्रीटमेंट में त्वचा को डीप क्लीन किया जाता है।

नोट: त्वचा पर किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट करना न भूलें।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Image Credit: freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।