अगर आप चाहती हैं कि आपकी स्किन हमेशा हेल्दी और ग्लोइंह रहे तो इसके लिए आपको पता होना चाहिए कि त्वचा के लिए कौन से प्रोडक्ट सही हैं। क्या आपने कभी त्वचा पर फेस मिस्ट का इस्तेमाल किया है? आजकल फेस मिस्ट प्रोडक्ट मार्केट में बेहद पॉपुलर हो रहा है। इस बात का ध्यान रखें कि फेस मिस्ट और टोनर, दोनों अलग चीजें हैं।
एसेंशियल ऑयल त्वचा को कई तरह से फायदा पहुंचाते हैं। इनके उपयोग से आपकी स्किन हेल्दी रहती है। आप एसेंशियल आयल की मदद से घर पर ही फेस मिस्ट भी बना सकती हैं। आज इस आर्टिकल में हम आपको लैवेंडर ऑयल से फेस मिस्ट बनाना सिखाएंगे। साथ ही फेस मिस्ट से जुड़ी सभी अहम जानकारी भी देंगे। इसलिए इस आर्टिकल को अंत तक जरूर पढ़ें।
फेस मिस्ट का इस्तेमाल त्वचा को मॉइश्चराइज करने के लिए किया जाता है। यह लिक्विड फॉर्म में होता है। इसके उपयोग से त्वचा हाइड्रेट के साथ-साथ खिली खिली नजर आती है। बाजार में आपको स्किन टाइप और नेचुरल इनग्रेडिएंट से बने फेस मिस्ट मिल जाएंगे।
इसे भी पढ़ें:Face Care: तेज धूप से डल पड़ गई त्वचा खिल जाएगी, घर पर बनाएं हाइड्रेटिंग फेस मिस्ट
इसे भी पढ़ें:रोज वाटर से बनाएं फेस मिस्ट, चेहरा जाएगा खिल
यह विडियो भी देखें
अगर आप इस फेस मिस्ट को रेफ्रिजरेटर में स्टोर करती हैं तो इसका इस्तेमाल 1 महीने तक किया जा सकता है, लेकिन रूम टेंपरेचर पर रखने से यह केवल 2 हफ्तों तक ही चलेगा।
नोट: त्वचा पर किसी भी चीज के उपयोग से पहले पैच टेस्ट जरूर करें, ताकि आपको यह पता चल जाए कि यह आपकी स्किन के लिए सही है या नहीं। एसेंशियल ऑयल हर स्किन टाइप पर सूट नहीं करते हैं।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।