herzindagi
homemade beauty products

केमिकल फ्री काजल से लेकर शैंपू तक, घर में बनाएं ये ब्यूटी प्रोडक्ट्स

क्या आपको पता है कि आप घर पर अपने लिए केमिकल फ्री ब्यूटी प्रोडक्ट्स आसानी से बना सकती हैं।&nbsp; <div>&nbsp;</div>
Editorial
Updated:- 2022-06-17, 14:19 IST

Homemade Beauty Products : काजल, शैंपू, हेयर मास्क, बॉडी लोशन ऐसी कुछ चीजें हैं, जिनका इस्तेमाल हर महिला बहुत करती है। लेकिन इनमें खर्च भी बहुत हो जाता है और फिर काजल जैसी चीजों में केमिकल होने की वजह से स्किन इरिटेशन भी होती है। वहीं कुछ शैंपू और अन्य प्रोडक्ट्स हमारे हेयर या स्किन टाइप पर सूट नहीं करते और वह समस्या सुलझाने की बजाय, समस्या को बढ़ा देते हैं।

ऐसे में क्यों न आप घर पर ही अपने लिए बेसिक ब्यूटी प्रोडक्ट्स बना लें? जी हां, आप घर पर कुछ सामग्रियों की मदद से अपने लिए इफेक्टिव, सेफ और नेचुरल ब्यूटी प्रोडक्ट्स बना सकते हैं। चलिए हम आपको ऐसे कुछ आइडिया बताते हैं जो आप ट्राई कर सकती हैं और अपना पैसा बचा सकती हैं।

बनाएं केमिकल फ्री काजल

how to make chemical free kajal

बाजार के लाए हुए काजलों को लगाने से क्या आपकी आंखों में भी खुजली होती है? ऐसा इसलिए क्योंकि उनमे केमिकल होता है। आपको अगर काजल लगाने का शौक है तो क्यों न घर में केमिकल फ्री काजल बनाया जाए।

सामग्री-

  • 8-10 बादाम
  • नारियल का तेल

क्या करें-

  • घर पर काजल बनाने के लिए आपको बादाम को गर्म करना होगा। इसके लिए सारे बादामों को अच्छे से आग में गर्म कर लें।
  • जब बादाम काले होने लगे और उनसे सूत निकलने लगे तो उसे एक कटोरी में इकट्ठा कर लें।
  • इसके बाद इसमें थोड़ा सा नारियल का तेल डालें और क्यू टिप से मिला लें।
  • आपका हर्बल केमिकल-फ्री काजल तैयार है। आप इसे एक कंटेनर में रखकर रोजाना लगा सकती हैं।

इसे भी पढ़ें : कोको बटर की मदद से घर पर ही बनाएं यह स्किन केयर प्रोडक्ट

बनाएं हर्बल शैंपू

how to make herbal shampoo at home

गर्मियों में सबसे ज्यादा जरूरी है कि बालों और स्कैल्प की गंदगी निकालने के साथ हमारे बाल सॉफ्ट, सिल्क और शाइनी भी बनाएं। ज्यादातर शैंपू में सल्फेट होता है, जो बालों की चमक को खत्म कर देता है। इसलिए आपको यह हर्बल शैंपू ट्राई करना चाहिए, जो बालों की चमक बरकरार रखने के साथ उन्हें सॉफ्ट और शाइनी बानएगा।

सामग्री-

  • 1/2 कप शिकाकाई
  • 1 कप रीठा
  • 1/4 कप आंवला

क्या करें-

  • एक लोहे की कढ़ाही में इन तीनों चीजों को रातभर भिगोकर रख दें।
  • दूसरे दिन सुबह इस मिक्स को उबाल लें। एक उबाल आने पर इसे धीमी आंच पर लगभग 15-20 पकाएं।
  • क्वांटिटी कम हो जाए और इसपर झाग बनने लगे तो गैस बंद करके इसे ठंडा कर लें।
  • तीनों चीजों को अच्छे से मैश करें और फिर छानकर इसे किसी कंटेनर या बोटल में ट्रांसफर करके शैंपू की जगह इस्तेमाल करें।
  • यह तीनों चीजों बालों को सॉफ्ट, शाइनी बनाने के साथ बालों को काला करने में भी मदद करती है। वहीं स्कैल्प को अच्छे से क्लीन भी करती है।

इसे भी पढ़ें : स्किन टाइप के अनुसार घर पर बनाएं मॉइश्चराइजर, जानें स्टेप बाय स्टेप तरीका

बनाएं बॉडी लोशन

body lotion at home

हर मौसम में आपको अपनी स्किन को अच्छी तरह से मॉइश्चराइज करना चाहिए। लेकिन ऐसा बॉडी लोशन चुनना मुश्किल हो जाता है जो आपकी स्किन की समस्या पर काम करते हुए आपकी त्वचा को मॉइश्चराइज करे। अगर आपकी कॉम्बिनेशन स्किन है, तो आपको यह बॉडी लोशन जरूर ट्राई करना चाहिए।

सामग्री-

  • 2 चम्मच ग्रीन टी
  • 1/2 चम्मच शिया बटर
  • 1 चम्मच शहद
  • 1 चम्मच फ्रेश लेमन जूस
  • 1 चम्मच विटामिन-ई ऑयल

क्या करें-

  • सबसे पहले एक छोटी सी कटोरी में इन सभी सामग्रियों को डालकर अच्छे से मिक्स करें।
  • अब इसे एक एयरटाइट कंटेनर में डालकर फ्रिज में रख दें।
  • जब भी आप नहाकर निकलें तो इस बॉडी लोशन को लगाकर अपनी त्वचा को नरिश करें।

इसके अलावा आप घर में अपने लिए हेयर मास्क, फेस पैक, बॉडी स्क्रब आदि तैयार कर सकती हैं। ये चीजें कैसे बनानी है वो हम आपको आगे बताएं। अगर आपको यह लेख पसंद आया तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही ब्यूटी संबंधी लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit : Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।