herzindagi
Night cream remedies

ग्लोइंग स्किन पाने के लिए घर पर बनाएं बादाम के तेल से नाइट क्रीम, जानें इसके फायदे

नाइट स्किन केयर रूटीन सबसे जरूरी स्टेप होता है, जिसे आपको कभी भी स्कीप नहीं करना चाहिए।
Editorial
Updated:- 2023-05-11, 11:50 IST

स्किन को हेल्दी और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है इसका खास ध्यान रखना। क्योंकि हमारी स्किन दिनभर पॉल्यूशन और गंदगी से बेजान हो जाती है। उसको सही रखने के लिए हमें स्किन केयर रूटीन करना जरूरी होता है। ऐसे में आप नाइट क्रीम को लगाना कभी ना भूले। इसके इस्तेमाल से हाइड्रेट होती है और उसे रेस्ट मिलता है।

जो बेहद जरूरी होता है। इसलिए कभी भी आपको इस स्टेप को नहीं भूलना चाहिए। इसके लिए आप चाहे तो घर पर बादाम के तेल से नाइट क्रीम बना सकती हैं। जिसके टिप्स यहां हम आपके साथ शेयर करेंगे।

बादाम तेल, एलोवेरा जेल और कोको बटर नाइट क्रीम

Night cream

बादाम तेल विटामिन ई से भरपूर होता है, जो ड्राई और पिग्मेंटेड स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। एलोवेरा जेल और गुलाब जल डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करते हैं।

सामग्री

  • बादाम तेल-2 चम्मच
  • एलोवेरा जेल- 2 चम्मच
  • गुलाब जल- 2-3 बूंदे
  • कोको बटर- 1 चम्मच
  • शहद-1 चम्मच

बनाने का तरीका

  • एक साफ बर्तन लें और इसमें कोको बटर और बादाम तेल डालें और धीमी आंच पर गर्म कर लें।
  • जब कोको बटर अच्छे से पिघल जाए तो इन्हें मिक्स कर लें।
  • अब इसमें एलोवेरा जेल, गुलाब जल और शहद मिक्स करें।
  • सारी सामग्री को अच्छे से मिक्स करें।
  • अब इसे एयर टाइट कंटेनर में स्टोर करें
  • अब रोजाना इसे अपनी स्किन पर अप्लाई करें।

टिप्स: इसे स्टोर करने के बाद आप लंबे समय तक स्किन पर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: एंटी-एजिंग नाइट क्रीम को ऐसे लगाएं स्किन पर, मिलेगा मैक्सिमम बेनिफिट

बादाम तेल और शिया बटर नाइट क्रीम

Night cream for dry skin

शिया बटर और नारियल तेल और बादाम तेल रूखी त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल अपनी ड्राई स्किन पर कर सकती हैं।

सामग्री

  • नारियल तेल- 1 चम्मच
  • बादाम तेल- 2 बड़े चम्मच
  • शिया बटर- 2 चम्मच

यह विडियो भी देखें

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले शिया बटर को धीमी आंच पर बॉयल कर लें।
  • जब इसकी कंसिस्टेंसी ऑयली हो जाए तो इसे ठंडा होने दें।
  • इसके बाद इसमें नारियल तेल और बादाम तेल मिक्स करें।
  • इस क्रीम को अब ग्लास कंटेनर में स्टोर कर लें।
  • रोजाना अपनी स्किन पर अप्लाई करें।

बादाम तेल, एसेंशियल ऑयल नाइट क्रीम

night cream for skin

बादाम तेल स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है। वहीं एसेंशियल ऑयल स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है।

सामग्री

  • बादाम तेल- 3-4 बड़े चम्मच
  • एलोवेरा जेल- 2 चम्मच
  • एसेंशियल ऑयल- 1 चम्मच
  • विटामिन ई कैप्सूल- 1

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक एयर टाइट कंटेनर लें।
  • इसमें बादाम तेल, एलोवेरा और एसेंशियल ऑयल को मिक्स करें।
  • इसके बाद इसे अपने चेहरे पर अप्लाई करें।

टिप्स: इस क्रीम को आप 3 से 4 हफ्तों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: हर उम्र में आपको जरूर अपनानी चाहिए ये स्किन केयर हैबिट्स

नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्‍टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्‍सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।