स्किन को हेल्दी और सॉफ्ट बनाए रखने के लिए बेहद जरूरी है इसका खास ध्यान रखना। क्योंकि हमारी स्किन दिनभर पॉल्यूशन और गंदगी से बेजान हो जाती है। उसको सही रखने के लिए हमें स्किन केयर रूटीन करना जरूरी होता है। ऐसे में आप नाइट क्रीम को लगाना कभी ना भूले। इसके इस्तेमाल से हाइड्रेट होती है और उसे रेस्ट मिलता है।
जो बेहद जरूरी होता है। इसलिए कभी भी आपको इस स्टेप को नहीं भूलना चाहिए। इसके लिए आप चाहे तो घर पर बादाम के तेल से नाइट क्रीम बना सकती हैं। जिसके टिप्स यहां हम आपके साथ शेयर करेंगे।
बादाम तेल विटामिन ई से भरपूर होता है, जो ड्राई और पिग्मेंटेड स्किन को मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। एलोवेरा जेल और गुलाब जल डार्क सर्कल्स को कम करने में मदद करते हैं।
टिप्स: इसे स्टोर करने के बाद आप लंबे समय तक स्किन पर इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: एंटी-एजिंग नाइट क्रीम को ऐसे लगाएं स्किन पर, मिलेगा मैक्सिमम बेनिफिट
शिया बटर और नारियल तेल और बादाम तेल रूखी त्वचा को हाइड्रेट और मॉइस्चराइज करने में मदद करता है। इसलिए आप इसका इस्तेमाल अपनी ड्राई स्किन पर कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
बादाम तेल स्किन को हेल्दी रखने में मदद करता है। वहीं एसेंशियल ऑयल स्किन को रिपेयर करने में मदद करता है।
टिप्स: इस क्रीम को आप 3 से 4 हफ्तों के लिए इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: हर उम्र में आपको जरूर अपनानी चाहिए ये स्किन केयर हैबिट्स
नोट- ऊपर बताए गए नुस्खों को अपनाने से पूर्व आपको स्किन पैच टेस्ट जरूर करना है। सबकी त्वचा अलग होती है, हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्खे आपको इंस्टेंट लाभ पहुंचाएंगे। आप अपने स्किन एक्सपर्ट से एक बार जरूर सलाह लें और फिर इनका प्रयोग करें।
उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।