नवरात्रि जैसे त्योहारों पर मेहंदी की डिमांड बढ़ जाती है, क्योंकि यह भारतीय संस्कृति और परंपरा का एक अहम हिस्सा है। वैसे भी त्योहारों, शादियों और खास मौकों पर हाथों और पैरों पर मेहंदी लगाना शुभ माना जाता है। हाथों पर लगी मेहंदी न सिर्फ खूबसूरती बढ़ाती है, बल्कि ठंडक का एहसास भी कराती है।
हालांकि, मार्केट में मिलने वाली हर मेंहदी जरूरी नहीं असली हो, क्योंकि आजकल इसमें भी मिलावट आने लगी है। इसमें कई तरह के केमिकल मिलाए जानते लगे हैं, जिससे स्किन को नुकसान होता है। कभी-कभी मेहंदी नुकसान नहीं करती, तो गहरा काला रंग छोड़ने लगती है। इससे जलन, खुजली और एलर्जी जैसी समस्याएं हो जाती हैं।
ऐसे में असली और नकली मेंहदी के बीच फर्क करना बहुत जरूरी हो जाता है, ताकि आप सही मेहंदी हाथों पर लगा सकें। इस लेख में हम आपको असली और नकली मेहंदी की पहचान करने के आसान तरीके बताएंगे और साथ ही यह भी समझाएंगे कि मेंहदी इस्तेमाल करने के लिए किन बातों का ध्यान रखना चाहिए।
नकली मेहंदी में कई प्रकार के केमिकल्स मिलाए जाते हैं, जिससे यह जल्दी रंग छोड़ती है। मगर इससे स्किन को नुकसान भी पहुंचा सकती है। इसलिए असली और नकली मेहंदी की पहचान करने के लिए इन तरीकों का ध्यान रखें।
इसे जरूर पढ़ें- मेहंदी के ये मिनिमल डिजाइंस दुल्हन के लिए हैं बेहद खास
यह विडियो भी देखें
टिशू पेपर का इस्तेमाल करके आप आसानी से पता लगा सकते हैं कि आपकी मेंहदी असली है या नकली। यह एक आसान तरीका है, जिससे आप घर बैठे मेहंदी की शुद्धता जांच सकते हैं।
मेहंदी की पहचान के लिए पानी में घोलकर टेस्ट एक आसान और प्रभावी तरीका है। यह आपको यह जानने में मदद करता है कि मेहंदी में किसी तरह के केमिकल या सिंथेटिक डाई तो नहीं मिलाए गए हैं।
मेहंदी में मौजूद केमिकल्स को पहचानने के लिए नींबू या सिरका टेस्ट एक बेहतरीन तरीका है। यह टेस्ट यह दिखाने में मदद करता है कि क्या मेंहदी में PPD (Paraphenylenediamine) या दूसरे केमिकल्स मिलाए गए हैं। आइए इस तरह आप भी घर पर पहचान कर सकते हैं।
इसे जरूर पढ़ें- बालों से लेकर हाथों पर मेहंदी लगाने के लिए घर पर बनाएं हिना पाउडर
इसलिए मार्केट से मेहंदी खरीदते वक्त हमेशा ऑर्गेनिक या हर्बल ब्रांड का ही चुनाव करें। अगर हमारी स्टोरी से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो आप हमें आर्टिकल के ऊपर दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
Image Credit- (@Freepik and shutterstock)
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।