Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    बादाम का तेल दिखाएगा कमाल, ऐसे करें इस्तेमाल

    चेहरे की झुर्रियों को कम करने के लिए किसी महंगी एंटी रिंकल क्रीम की जरूरत नहीं पड़ेगी। सही स्किन केयर रूटीन फॉलो करने से भी आप इस समस्या से बच सकती हैं। 
    author-profile
    Updated at - 2023-03-02,19:06 IST
    Next
    Article
    how to get rid of wrinkles naturally

    त्वचा को जवां दिखाने के लिए न जाने क्या-क्या करना पड़ता है। झुर्रियों और फाइन लाइन्स के कारण चेहरा बूढ़ा नजर आता है। एक समय था जब चेहरे पर झुर्रियों केवल बुढ़ापे में आती थीं, लेकिन अब ऐसा नहीं है। खराब लाइफस्टाइल के कारण छोटी उम्र में ही त्वचा जवां नहीं नजर आती है। 

    झुर्रियों की समस्या को कम करने के लिए बाजार में एंटी-रिंक्ल्स क्रीम मौजूद हैं, लेकिन यह कहा जा सकता है कि इन क्रीम के इस्तेमाल से कुछ खास असर नहीं पड़ता है। बादाम के तेल का उपयोग बालों से लेकर त्वचा पर किया जाता है। क्या आप जानती हैं कि बादाम के तेल से झुर्रियों की समस्या भी कम हो सकती है? शायद नहीं, तो आज इस आर्टिकल में हम आपको बादाम के तेल के उपयोग से लेकर इसके फायदे बताएंगे। 

    झुर्रियों के कारण

    causes of wrinkles ()

    • झुर्रियों का संबंध उम्र से भी है। जैसे जैसे हमारी उम्र बढ़ती है, त्वचा पर झुर्रियां आने लगती हैं। बढ़ती उम्र में स्किन इलास्टिसिटी कम हो जाती है, जिससे त्वचा लटकने लगती है।
    • साथ ही कोलेजन की कमी के कारण भी रिंकल्स हो जाते हैं।
    • अल्ट्रावॉयलेट रेज भी इस परेशानी का अहम कारण है। सूरज की हानिकारक किरणें त्वचा को डैमेज करती हैं। इससे स्किन समय से पहले बूढ़ी नजर आने लगती है।
    • सनस्क्रीन का इस्तेमाल नहीं करने से भी चेहरे पर रिंकल्स होने लगते हैं। 
    • स्ट्रेस के कारण शरीर में कई तरह के बदलाव नजर आते हैं। तनाव के कारण न केवल चेहरा डल नजर आने लगता है, बल्कि चेहरे पर झुर्रियां भी होने लगती हैं। 
    • क्या आप स्मोकिंग करती हैं? अगर हां, तो यह आदत छोड़ दें। स्मोकिंग के कारण शरीर के साथ-साथ त्वचा को नुकसान पहुंचता है। इसके कारण झुर्रियां हो सकती हैं। 

    कैसे करें इस्तेमाल

    • त्वचा पर किसी भी चीज का उपयोग करने से पहले हमेशा क्लींजिंग करें।  यानी अपने चेहरे को अच्छे से साफ कर लें। फेस क्लींजिंग के लिए आप माइल्ड फेस वॉश या बेसन और दही का भी इस्तेम कर सकती हैं।
    • अब जब आपने चेहरा साफ कर लिया है, तो त्वचा पर बादाम के तेल का उपयोग करें। 
    • हथेली पर थोड़ा सा बादाम का तेल लें कर हाथों को रब कर लें।
    • अब तेल को चेहरे पर लगाएं और सर्कुलर मोशन में मसाज करें। (झुर्रियों के लिए उपाय)
    • कम से कम 5-7 मिनट तक मसाज करें ताकि यह त्वचा में अच्छे से अब्जॉर्ब हो जाए। 
    • फेस मसाज के बाद आप चाहें तो तेल को कॉटन पैड से साफ कर सकती हैं या ऐसे ही लगा रहने दें।

    बादाम तेल के फायदे

    benefits of using almond oil

    • बादाम का तेल त्वचा के लिए बेहद फायदेमंद होता है। ड्राई स्किन के लिए बादाम का तेल वरदान है। इसके उपयोग से स्किन मॉइश्चराइज होने लगती है। 
    • चेहरे पर इस तेल के इस्तेमाल से एक समय बाद आपको स्किन व्हाइटनिंग इफेक्ट भी नजर आने लगेंगे। (माथे की झुर्रियों के लिए उपाय)
    • बादाम के तेल में विटामिन-ई, प्रोटीन और मैग्नीशियम पाया जाता है। यह सभी तत्व स्किन के लिए लाभदायक होते हैं। 

     

    उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

    Image Credit:freepik

    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi