Skin Care Tips: हाथों की ड्राईनेस दूर कर देगी ये होममेड क्रीम, जानिए इसे बनाने का घरेलू तरीका

चेहरे पर होने वाली ड्राईनेस का ध्यान हम सबसे पहले रखते हैं। वैसे ही हमें हाथों के ड्राईनेस का ध्यान भी रखना चाहिए।

Hand cream dryness

Homemade Cream: जिस तरीके से हम अपनी स्किन का ध्यान रखते हैं वैसे ही हमें हाथों पर होने वाली ड्राईनेस का खास ध्यान रखना चाहिए। क्योंकि चेहरे की तरह लोग हाथ भी देखते हैं। ये आपकी पर्सनेलिटी का हिस्सा होते हैं। इसलिए इनका ध्यान रखना भी जरूरी होता है। इसके लिए आप होममेड हैंड क्रीम बनाकर हाथों में लगा सकती हैं। जिन्हें बनाने का तरीका हम आपको इस आर्टिकल में बताएंगे।

शिया बटर और कोकोनट ऑयल हैंड क्रीम की सामग्री

Shea butter hand cream

  • शिया बटर-2 चम्मच
  • नारियल का तेल-2 चम्मच
  • एसेंशियल ऑयल-2 से 3 बूंदे

क्रीम बनाने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले आपको शिया बटर को अच्छे से मेल्ट करना है।
  • इस बात का ध्यान रखें की हमेशा डबल (हाथों के लिए क्रीम) बॉयल में ही इसे मेल्ट करें।
  • अब इसमें नारियल का तेल मिक्स करना है।
  • इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करना है।
  • फिर कांच के कंटेनर में इसे स्टोर करना है।
  • फिर इसे हाथों पर इस्तेमाल करना है।
  • इस क्रीम के इस्तेमाल से आपके हाथ ड्राई नहीं होंगे।

कोको बटर और विटामिन ई हैंड क्रीम की सामग्री

hand cream for dryness

  • कोको बटर-2 चम्मच
  • नारियल का तेल-1 चम्मच
  • विटामिन ई कैप्सूल-1

क्रीम बनाने का तरीका

  • इसके लिए कोको बटर को अच्छे से डबल बॉयलर पर मेल्ट करें।
  • अब इसमें नारियल का तेल डालें।
  • फिर इसमें विटामिन ई का कैप्सूल डालें और इसे अच्छे से मिक्स करें।
  • इसके बाद इसे ठंडा होने के लिए रख दें।
  • अब इसे कॉच के कंटेनर में डालकर रोजाना (ग्लोइंग स्किन केयर टिप्स) यूज करें।
  • इससे आपके हाथ कभी ड्राई नहीं होंगे।

इन बातों का रखें ध्यान

  • जब भी क्रीम का इस्तेमाल करें तो हाथों को अच्छे से साफ कर लें। उसके बाद ही क्रीम लगाएं।
  • इसका इस्तेमाल रोजाना रात में करें इससे हाथ मुलायम रहेंगे।
  • क्रीम को ज्यादा समय के लिए स्टोर न करें, कुछ ही दिनों में नई क्रीम बना लें।
  • क्रीम बनाने में जो भी इंग्रीडिएंट डालें उनकी डेट जरूर चेक कर लें।

इन दोनों क्रीम को आप घर पर तैयार करें और इस्तेमाल करें। इससे हाथों की ड्राईनेस खत्म हो जाएगी। इस बार बार से लाने की जगह घर पर क्रीम बनाकर इस्तेमाल करें। आपके हाथ मुलायम दिखने लगेंगे।

नोट: सबकी स्किन अलग-अलग होती है इसलिए किसी भी चीज का इस्तेमाल करने से पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।

उम्मीद है कि आपको यह जानकारी पसंद आई होगी। अगर आपको स्टोरी से जुड़े कुछ सवाल हैं तो इसके लिए हमारे कमेंट सेक्शन पर अपनी राय साझा कर सकते हैं। आर्टिकल को शेयर और लाइक जरूर करें और जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।

Image Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP