Tips To Remove Love Bite: मिनटों में गायब हो जाएंगे लव बाइट के निशान, ट्राई करें ये टिप्स और ट्रिक्स

शरीर पर कोई भी निशान जो दूसरे आसानी से देख सकते हैं उसे हटाने के लिए हम कई तरह के टिप्स को ट्राई करते हैं लेकिन लव बाइट का निशान कैसे रिमूव करें चलिए हम आपको बताते हैं।

 
how to get rid of hickey remove

लव बाइट आजकल हर किसी को पता होता है कि क्या होती है। ये निशान आपके शरीर पर तब आते हैं जब आप अपने पार्टनर के साथ इंटीमेट होते हैं। लेकिन जब पड़ते हैं तो काफी अजीब लगते हैं और इसे हटाना भी आसान नहीं होता है। खासतौर पर तब जब ये आपके नेक पर पड़े हो। ऐसे में ये आसानी से हाइलाइट होते हैं साथ ही इसे छुपाना आसान नहीं होता है।

इसके कारण कई बार आप एम्‍बैरसिंग भी फील करते हैं। ऐसे में आप इन निशानों को रीमूव करने के लिए एक्सपर्ट की बताई गई टिप्स को ट्राई कर सकती हैं इससे मिनटों में आपके लव बाइट के निशान गायब हो जाएंगे। इसे हमारे साथ शेयर किया डॉ. किरण ने यह एक डर्मेटोलोजिस्ट हैं जो ब्यूटी से जुड़ी वीडियो शेयर करती रहती हैं चलिए देखते हैं कैसे हटाएं आसानी से लव बाइट।

लव बाइट को कम करने का तरीका

cold spoon

इसे हटाने के लिए आप एक्सपर्ट की सलाह नहीं लेते हैं तो इस बार डॉ. किरण की राय को मानें और इसे जल्दी ही हटाएं। इसके लिए आपको चाहिए आपको एक चम्मच जिसे आपको अच्छे से ठंडा करना है। इसके बाद अपने लव बाइट पर लगाना है। इससे आसानी से निशान गायब हो जाएगा। इससे लगाने से आपका ब्लड सर्कुलेशन अच्छा हो जाएगा। साथ ही आपका निशान जल्दी ही क होने लगेगा। इस बात का ध्यान रखें कि इस ट्रिक्स को ट्राई करने से पहले चम्मच को अच्छे से ठंडा कर लें तभी ये गायब होगा।

लव बाइट पर करें मसाज

अगर आपके लव बाइट का निशान नहीं जा रहा है तो ऐसे में आपको इसकी अच्छे से मसाज करनी है। ऐसे करने (लव बाइट को हटाने का तरीका) से ये जल्दी ही कम हो जाएगा। इसके अलावा आपकी स्किन इवन लगेगी।

इसे भी पढ़ें: Love Bite Removal: लव बाइट के निशान को हल्‍का करेंगे ये 5 नुस्‍खे

अर्निका जेल का करें इस्तेमाल

कई बार ऐसा होता है कि लव बाइट का निशान इतनी आसानी से नहीं जाता है तो इसके लिए आप अर्निका जेल का इस्तेमाल (चेहरे के काले धब्बे को दूर करने का तरीका) कर सकती हैं। इससे आपके लव बाइट का निशान मिनटों में गायब हो जाएगा। लेकिन इसका इस्तेमाल सिर्फ एक्सपर्ट की राय पर ही करें।

इन टिप्स की मदद से आप लव बाइट के निशान को मिनटों में गायब कर सकती हैं साथ ही इसके लिए चाहे तो एक्सपर्ट की सलाह ले सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: डार्क लिप्स की समस्या को दूर करेगा खीरा, ऐसे करें इस्तेमाल

नोट: एक्सपर्ट की सलाह पर करें किसी भी चीज का इस्तेमाल।

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit- Herzindagi

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP