Love Bite Removal: लव बाइट के निशान को हल्‍का करेंगे ये 5 नुस्‍खे

शरीर पर कोई भी निशान जो दूसरों को नजर आ सकता है, उसे हटाने की जल्‍दी हम सभी को होती है। मगर लव बाइट का निशान त्‍वचा से कैसे रिमूव किया जा सकता है, चलिए हम आपको बताते हैं। 

love bite pic,types of love bites pics
love bite pic,types of love bites pics

लव बाइट क्‍या होती है, आमतौर पर इस शब्‍द से सभी वाकिफ हैं। मगर यह निशान दिखने में बहुत ही भद्दा लगता है और इसे हटाना भी आसान नहीं होता है। खासतौर पर यदि निशान शरीर किसी ऐसे भाग पर है, जहां से वह दूसरों को भी नजर आ रहा है तो यह और भी ज्‍यादा एम्‍बैरसिंग लगता है।

ऐसे में इस निशान को रिमूव करने के लिए बहुत सारे प्रोडक्‍ट्स बाजार में आते हैं, जिनका इस्‍तेमाल करके आप इस निशान को हल्‍का कर सकती हैं। मगर कुछ घरेलू नुस्‍खे भी हैं, जो लव बाइट के निशान को हल्‍का करने में आपकी मदद कर सकते हैं। चलिए कुछ के बारे में हम आपको बताते हैं।

love bites meaning

केले के छिलके का प्रयोग

केले के छिलक में शहद लगाकर आप यदि लव बाइट के निशन पर हल्‍के हाथों से मसाज करती हैं, तो आपको इससे बहुत फायदा होगा। इतना ही नहीं, केले के छिलके को गरम तवे पर रखें और कुछ देर के लिए लव बाइट के निशान (लव बाइट के निशान को ठीक करने के उपाय) की जगह पर सिकाई करें। ऐसा दिन में 2 से 3 बार करें। इससे भी निशान हल्का पड़ जाएगा।

टूथब्रश का प्रयोग करें

मुलायम दांतों वाला टूथब्रश का प्रेशर भी आपकी इस समस्या को कम कर सकता है। टूथब्रश में अगर आप चेहें तो कोई विटामिन-के क्रीम भी लगा सकती हैं और इससे लव बाइट के निशान पर प्रेशर बना सकती हैं। ऐसा करने पर भी निशान हल्का हो सकता है। मगर इस बात का ध्‍यान रखें कि आपको बहुत ज्यादा प्रेशर नहीं लगाना है वरना स्किन पर रैशेज पड़ सकते हैं या घाव भी हो सकता है। यह दर्दनाक भी होगा और घाव का निशान जल्दी जाएगा भी नहीं।

इसे जरूर पढ़ें: मेनोपॉज के बाद त्वचा की झुर्रियों और झाइयां कम करने के टिप्‍स

remedies for removing love bites

ऐल्‍कोहॉल का इस्‍तेमाल करें

4 से 5 बूंद ऐल्‍कोहॉल की लें और लव बाइट के निशान पर रगड़ें। आप इसके लिए कॉटन बॉल्‍स का इस्तेमाल कर सकती हैं। ऐसा दिन में 2 बार करें और बहुत ज्‍यादा तेज त्‍वचा को न रगड़ें ऐसा करने से भी आपको बहुत लाभ होगा।

पालक का रस

पालक के रस में विटामिन-के भरपूर मात्रा में होता है। विटामिन-के त्‍वचा पर पड़े किसी भी तरह के दाग-धब्बों को हल्‍का (चेहरे के काले धब्बों को कम करने के उपाय) करने की क्षमता रखता है। आपको बाजार में विटामिन-के युक्‍त बहुत सारी क्रीम्‍स भी मिल जाएंगी। आप उनका भी इस्तेमाल कर सकती हैं।

मेकअप

कंसीलर, फाउंडेशन और कॉम्‍पैक्‍ट पाउडर का इस्‍तेमाल करके आप त्‍वचा पर दिखने वाले किसी भी तरह के दाग धब्‍बों को दूर कर सकती हैं। मगर यह स्‍थाई उपाय नहीं है। मेकअप के हटने पर वह दाग नजर आ जाएगा।

नोट- हम ऐसा कोई दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताए गए नुस्‍खों से लव बाइट का निशान तुरंत रिमूव हो जाएगा। अगर आपकी त्‍वचा सेंसिटिव है या लव बाइट से आपको त्‍वचा पर घाव हो गया है या दर्द हो रहा है तो आपको चिकित्सक से परामर्श जरूर करना चाहिए।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP