herzindagi
how to use cucumber for dark lips

डार्क लिप्स की समस्या को दूर करेगा खीरा, ऐसे करें इस्तेमाल

डार्क लिप्स आपकी खूबसूरती में एक दाग की तरह होते हैं। लेकिन इन लिप्स को फिर से लाइटन करने और उसे हाइड्रेट करने के लिए आप खीरे का इस्तेमाल कर सकती हैं।
Editorial
Updated:- 2023-02-08, 14:46 IST

पिंक लिप्स की चाहत तो हर किसी की होती है। लेकिन इनकी सही तरह से केयर ना करने के कारण अक्सर लिप्स काले नजर आने लगते हैं। खानपान की गलत आदतों से लेकर लो क्वालिटी मेकअप प्रोडक्ट्स तक ऐसी कई चीजें हैं जो लिप्स पर नेगेटिव असर डालती हैं। एक बार लिप्स काले हो जाते हैं तो इन्हें छिपाने के लिए हम लिपस्टिक का सहारा लेते हैं। हालांकि, ऐसा करने से आप कुछ वक्त के लिए अपने लिप्स की डार्कनेस को छिपा लेती हैं, लेकिन उसे इस तरह ठीक नहीं किया जा सकता।

ऐसे में आप खीरे की सहायता लें। खीरा ना केवल आपके लिप्स को हाइड्रेट करके रूखेपन को दूर करता है, बल्कि लिप्स की डार्कनेस को भी धीरे-धीरे कम करता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको बता रही हैं कि आप खीरे की मदद से अपने डार्क लिप्स को किस तरह से लाइटन कर सकती हैं-

खीरे को करें रब

use cucumber for dark lips

यह लिप्स की केयर करने का एक बेहद ही आसान तरीका है। इस उपाय को अपनाते समय आपको महज खीरे की एक स्लाइस की जरूरत होगी।

आवश्यक सामग्री-

  • खीरे की स्लाइस

लिप्स पर अप्लाई करने का तरीका-

  • सबसे पहले आप खीरे को काटकर उसकी स्लाइस कर लें।
  • अब आप इस स्लाइस को सीधे ही अपने लिप्स पर रब करें।
  • करीबन 4-5 मिनट तक लिप्स की मसाज करें।
  • अब आप इसे कुछ ऐसे ही छोड़ दें। अंत में, आप पानी की मदद से अपने लिप्स को वॉश करें।

इसे भी पढ़ें: आपके होंठों के काले होने का क्या है कारण? एक्सपर्ट से जानें ट्रीटमेंट

dark lips home remedy by expert

खीरा और गुलाब की पत्तियों का करें इस्तेमाल

इस नुस्खे में खीरा जहां लिप्स को हाइड्रेट और लाइटन करने में मदद करेगा। वहीं, गुलाब की पत्तियों की मदद से आपको पिंक लिप्स मिलेंगे।

आवश्यक सामग्री-

  • दो-तीन खीरे की स्लाइस
  • कुछ गुलाब की पत्तियां
  • आधा चम्मच शहद

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • इस उपाय को अपनाने के लिए आप सबसे पहले खीरे की स्लाइस लें।
  • अब आप खीरे की स्लाइस और गुलाब की पत्तियों को पीस लें।
  • अब इसमें शहद डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • अब आप इसे अपने होंठों पर एक लिप मास्क के रूप में अप्लाई करें।
  • करीबन 15-20 मिनट तक इसे ऐसे ही लगा रहने दें।
  • अंत में, आप पानी की मदद से अपने लिप्स को क्लीन करें।

खीरे और ग्लिसरीन का करें इस्तेमाल

cucumber mask for lips

यह एक आसान तरीका है, लेकिन आपके लिप्स की बेहतर तरीके से केयर करने और उन्हें लाइटन करने में मदद करता है।

आवश्यक सामग्री-

  • एक चम्मच खीरे का रस
  • आधा चम्मच ग्लिसरीन
  • आधा छोटा चम्मच रोज वाटर

इस्तेमाल करने का तरीका-

  • इसे इस्तेमाल करने के लिए पहले आप खीरे को कद्दूकस कर लें।
  • अब आप इसे निचोड़कर इसमें से रस निकाल लें।
  • अब आप इस खीरे के रस में आधा चम्मच ग्लिसरीन और रोज वाटर डालकर अच्छी तरह मिक्स करें।
  • एक कॉटन पैड में इस मिश्रण को डिप करें।
  • इस कॉटन पैड की मदद से आप अपने लिप्स को क्लीन करें।
  • नियमित रूप से यह उपाय अपनाने से आपको कुछ ही दिनों में अपने लिप्स में फर्क नजर आने लगेगा।

इसे भी पढ़ें: सर्दियों में होंठ हो रहे हैं काले तो अपनाएं ये टिप्स

अपने काले होंठों को नेचुरल पिंक रंग देने के लिए ये टिप्स जरूर आजमाएं। कुछ ही दिनों में आपको फर्क जरूर नजर आएगा। अगर आपने इन्हें उपयोग किया है तो अपने अनुभव हमारे साथ शेयर जरूर करें।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।