Close
चाहिए कुछ ख़ास?
Search

    गर्दन के कालेपन से हैं परेशान? एक्सपर्ट से जानें क्या करें और क्या नहीं

    कभी पसीने के कारण तो कभी जेनेटिक समस्याओं के कारण हमारी गर्दन काफी काली दिखने लगती है। इससे छुटकारा पाने का क्या उपाय हो सकता है और ऐसे मामलों में क्या बिल्कुल नहीं करना चाहिए। 
    author-profile
    Updated at - 2023-03-16,08:24 IST
    Next
    Article
    How does dark neck can be treated

    गर्मियों के सीजन में तरह-तरह की नेक डिजाइन वाले टॉप और ड्रेस फैशन में आ जाते हैं। यकीनन इस मौसम में स्टाइलिश बनकर कहीं जाना अच्छा लगता है। पर अगर गर्दन में कालापन हो तो इस तरह के ड्रेसेज पहनने में थोड़े अजीब लगते हैं। डार्क नेक एक बहुत ही कॉमन समस्या है जो किसी भी कारण से हो सकती है। गर्दन के पीछे का हिस्सा बहुत काला हो जाता है और गर्दन के सामने के हिस्से पर भी थोड़ा असर पड़ता है। 

    गर्दन के कालेपन की एक बीमारी भी है जिसे ऐकैनथेसिस नैगरैकन (Acanthosis nigricans) कहा जाता है। इस बीमारी के साथ गर्दन की स्किन वेलवेटी और सख्त होने लगती है। अगर ऐसा नहीं हो रहा है, तो इसका मतलब है कि गर्दन किसी और कारण से ही काली हो रही है और उसका पता लगाने की जरूरत है। 

    Dermafollix skin & hair transplant क्लीनिक की डर्मेटोलॉजिस्ट डॉक्टर आंचल पंथ ने इंस्टाग्राम पर इससे जुड़ी जानकारी शेयर की है। उन्होंने बताया है कि अगर गर्दन में कालापन हो रहा हो तो क्या करना चाहिए और क्या नहीं। 

    इसे जरूर पढ़ें- संतरे के छिलके से दूर हो सकता है गर्दन का कालापन, जानें तरीका

    गर्दन में हो रहा है कालापन तो ये बातें बिल्कुल ना करें

    गर्दन का कालापन बहुत ज्यादा हो रहा है तो इन चीजों को नजरअंदाज ना करें। 

    dark neck problems and its affects

    नेकलेस या मंगलसूत्र पहन कर ना सोएं

    इसके कारण बहुत ज्यादा फ्रिक्शन हो सकता है। इससे कारण गर्दन के कालेपन की समस्या और ज्यादा बढ़ सकती है। 

    स्क्रब करने और रगड़ने से बचें

    आपकी गर्दन अगर काली हो रही है तो उसके पीछे गंदगी की बजाय दूसरी वजह है, इसलिए उसे रगड़कर साफ नहीं किया जा सकता है। ये सूरज की धूप के कारण भी हो सकता है। इसलिए इसे रगड़ने से बचें। रगड़ने के कारण कालापन बढ़ सकता है और स्किन छिल भी सकती है। 

    सख्त कॉलर वाले कपड़े ना पहनें

    ऐसे कपड़े जिनके कॉलर काफी सख्त हों या फिर स्टार्च लगा हुआ हो उन्हें नहीं पहनना चाहिए। उन्हें पहनने से गर्दन में कालापन बढ़ सकता है। दरअसल, इनके कारण गर्दन में पसीना ज्यादा आ सकता है और स्किन में फ्रिक्शन जैसी समस्या हो सकती है। इससे कालापन बढ़ेगा ही। 

    अगर गर्दन का कालापन बढ़ रहा है तो क्या करें?

    गर्दन के कालेपन को रोकने के लिए इन स्टेप्स को जरूर फॉलो करना चाहिए। 

    dark neck do and dont

    सनस्क्रीन जरूर यूज करें

    गर्दन के पीछे का हिस्सा हमेशा धूप के कारण काला पड़ जाता है। ये वो एरिया होता है जिसमें सनस्क्रीन बिल्कुल नहीं लगाई जाती है। इसलिए ये ध्यान रखें कि ये एरिया कवर्ड हो और सनस्क्रीन हमेशा लगाएं। 

    ग्लाइकोलिक एसिड वाली क्रीम लगाएं 

    रात के समय आप गर्दन में ग्लाइकोलिक एसिड से भरपूर क्रीम लगा सकती हैं। आप इसके लिए किसी डर्मेटोलॉजिस्ट से सलाह भी ले सकती हैं। वह आपकी स्किन कंडीशन के हिसाब से क्रीम के बारे में बताएंगे।   

    इसे जरूर पढ़ें- चेहरे और गर्दन का कालापन हटाने के लिए अपनाएं ये 3 नुस्‍खे, 1 हफ्ते में दिखेगा फर्क  

    एक्सरसाइज करना जरूरी है 

    कई सारी हेल्थ कंडीशन एक्सरसाइज से ठीक हो जाती हैं। ऐसे ही स्किन कंडीशन भी एक्सरसाइज से बेहतर हो सकती हैं। एक्सरसाइज आपके शरीर में इंसुलिन को बैलेंस कर सकती है। इसके कारण गर्दन की स्किन ज्यादा सख्त होने से बच सकती है।  

    वजन कम करें 

    अगर आपका BMI 25 से कम रहता है तो इससे शरीर की कई बीमारियां दूर होती हैं। स्किन मोटापे के कारण डार्क होने लगती है क्योंकि फ्रिक्शन बढ़ता है।  

    अगर आपको भी स्किन से जुड़ी कोई परेशानी है, तो उसके लिए डॉक्टर से संपर्क करें। अगर हमारी स्टोरीज से जुड़े आपके कुछ सवाल हैं, तो वो आप हमें आर्टिकल के नीचे दिए कमेंट बॉक्स में बताएं। हम आप तक सही जानकारी पहुंचाने का प्रयास करते रहेंगे। आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से। 

     
    Disclaimer

    आपकी स्किन और शरीर आपकी ही तरह अलग है। आप तक अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी लाना हमारा प्रयास है, लेकिन फिर भी किसी भी होम रेमेडी, हैक या फिटनेस टिप को ट्राई करने से पहले आप अपने डॉक्टर की सलाह जरूर लें। किसी भी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।

    बेहतर अनुभव करने के लिए HerZindagi मोबाइल ऐप डाउनलोड करें

    Her Zindagi