सर्दियों के मौसम में बाल या तो बहुत ज्यादा फ्रीजी हो जाते हैं या फिर ग्रीसी और डैंड्रफ युक्त हो जाते हैं। ऐसे में बालों में किसी भी प्रकार की स्टाइलिंग करना मुश्किल हो जाता है, क्योंकि उनमें बाउंस ही नहीं होता है।
वैसे तो आपको बाजार में केमिकल युक्त बहुत सारे हेयर प्रोडक्ट्स मिल जाएंगे जो आपके बालों में इंस्टेंट बाउंस ले आएंगे, मगर आज हम आपको कुछ ऐसे टिप्स देंगे जिन्हें फॉलो करने से आपके बाल नेचुरली बाउंसी नजर आएंगे।
तो चलिए हम आपको कुछ आसान टिप्स बताते हैं, जो सर्दियों के मौसम में आपके बालों के लिए काफी फायदेमंद होंगे।
इसे जरूर पढ़ें- बालों की ग्रोथ के लिए इन टिप्स को करें फॉलो
सर्दियों के मौसम में बहुत सारे लोग यह गलती करते हैं। मगर आप बालों को भूल से भी गरम पानी से वॉश न करें। अगर आपको ज्यादा ठंड लग रही है, तो आप गुनगुने पानी से बालों को वॉश कर सकती हैं। अधिक गरम पानी से बालों को वॉश करने पर बाल ज्यादा फ्रिजी हो जाते हैं।
बालों में हफ्ते में एक बार तेल जरूर लगाएं। आपके बाल अधिक ड्राई नहीं है तो आप केवल नारियल का तेल लगा सकती हैं। अधिक ड्राई बालों में आपको कैस्टर ऑयल का प्रयोग करना चाहिए आप इसे नारियल के तेल में मिक्स करके बालों में लगा सकती हैं।
बालों को साफ रखने के लिए आपको हफ्ते में 1 से 2 बार उन्हें वॉश जरूर करना चाहिए। इसके लिए आप हेयर टाइप के अनुसार शैंपू का का प्रयोग कर सकती हैं। ज्यादा हार्ड या फिर ऑयल बेस्ड शैंपू का इस्तेमाल करेंगी तो आपके बालों में बाउंस नहीं नजर आएगा।
यह विडियो भी देखें
बालों को वॉश कर रही हैं, तो उन्हें अच्छी तरह से सूख जाने दें। आपको बालों को नेचुरली सूखने देना चाहिए क्योंकि हीटिंग मशीन का प्रयोग करने पर वह बहुत अधिक ड्राई हो जाते हैं और उनमें बाउंस तो नजर आता नहीं है बल्कि वह बहुत ही डल और फ्रीजी नजर आते हैं। गली बाल सोना या फिर घर से बाहर जाना भी बालों की सेहत के लिए अच्छा नहीं होता है।
इसे जरूर पढ़ें- बीची वेव्स हेयर के लिए बनाएं सी-सॉल्ट हेयर स्प्रे
इस मौसम में बालों को कवर जरूरी रखें ताकि ठंडी हवाएं बालों की नमी को न चुरा लें। इतना ही नहीं, इस बात का भी ध्यान रखें कि आपको बालों को डायरेक्ट किसी गर्म कैप या मफलर से नहीं ढकना है। बल्कि पहले कॉटन के कपड़े से बालों को ढकें और फिर गर्म टोपी पहनें। ऐसा करने से आपके बाल फ्रिजी हो सकते हैं। इतना ही नहीं, आप अगर गंदी कैप या मफलर से बालों को ढकती हैं, तो आपकी बाल ग्रीसी हो सकते हैं।
सर्दियों के मौसम में अक्सर हम बालों में ट्रिमिंग (हेयर ट्रिमिंग के लिए अपनाएं ये टिप्स) नहीं करवाते हैं, क्योंकि कुछ लोगों की धारणा होती है कि सर्दियों में बाल दो मुंहे नहीं होते हैं और उनकी ग्रोथ अच्छी होती है। मगर आपको बता दें कि मौसम चाहे कोई भी हो बालों की ग्रोथ में ज्यादा फर्क नहीं पड़ता है, बल्कि सर्दियों में बाल जल्दी फ्रिजी हो जाते हैं जिससे दोमुंहे होने की संभावना भी बढ़ जाती है।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।