image

घर पर भृंगराज से ऐसे बनाएं तेल, कुछ ही दिनों में लंबे और घने हो जाएंगे बाल

हर महिला लंबे और घने बालों की ख्‍वाह‍िश रखती है, लेक‍िन आजकल की भागदौड़ भरी ज‍िंदगी में लोगों को बालों से जुड़ी कई तरह की परेशान‍ियां झेलनी पड़ रही हैं। ऐसे में आपकी मदद भृंगराज का तेल कर सकता है। इस तेल को आप घर पर भी बना सकती हैं। 
Editorial
Updated:- 2025-12-23, 15:43 IST

आज के समय में ज्‍यादातर लोगों को बालाें के टूटने की समस्‍या हो गई है। इसके पीछे खराब खानपान, अनहेल्‍दी लाइफस्‍टाइल, धूल और प्रदूषण ज‍िम्‍मेदार हैं। इससे छुटकारा पाने के ल‍िए हर कोई महंगे शैंपू और कंडीशनर का इस्‍तेमाल करता है। वहीं कुछ लोग हेयर ट्रीटमेंट भी लेते हैं। हालांक‍ि, भारत में घरेलू नुस्‍खे सबसे ज्‍यादा असरदार होते हैं। इनका एक फायदा ये भी है क‍ि इनसे आपको कोई नुकसान नहीं पहुंचता है।

ऐसे में भृंगराज हमारे बालों के ल‍िए वरदान से कम नहीं है। इसमें आयरन, विटामिन ई, डी, कैल्शियम और मैग्नीशियम जैसे पोषक तत्व पाए जाते हैं। ये बालों को जड़ों से मजबूत बनाते हैं। वहीं स्कैल्प को भी हेल्दी रखते हैं। आप घर पर इसका तेल बनाकर इस्‍तेमाल कर सकती हैं। आइए जानते हैं-

bhringraj oil for long hair (1)

भृंगराज का तेल बालों के लिए क्यों अच्छा है?

  • बालों की जड़ें मजबूत होती हैं
  • बालों का गिरना कम होता है
  • डैंड्रफ और खुजली से छुटकारा म‍िलता है
  • बालों में शाइन आता है
  • स्कैल्प हेल्‍दी रहता है

यह भी पढ़ें- Long Hair Tips: बालों में चंपी के बाद करें यह एक काम, दोगुनी तेजी से होगी Hair Growth

घर पर भृंगराज का तेल कैसे बनाएं?

  • 100 ग्राम फ्रेश या सूखा भृंगराज
  • एक कप नारियल तेल

तेल बनाने का ये है आसान तरीका

  • सबसे पहले भृंगराज को अच्छे से धो लें। अगर ताजा भृंगराज है तो इसे हल्का सुखा भी लें।
  • अब इसे मिक्सी में पीसकर दरदरा पेस्ट बना लें।
  • इसके बाद एक कड़ाही में नारियल तेल डालकर हल्की आंच पर गर्म करें।
  • जब तेल हल्का गरम हो जाए, तो उसमें भृंगराज का पेस्ट डाल दें।
  • अब इसे लो फ्लेम पर पकने दें।
  • जब तक भृंगराज का रंग बदल न जाए और तेल हल्का हरा या गहरा न दिखने लगे, तब तक चलाते रहें।
  • इसके बाद गैस बंद कर दें और तेल को ठंडा होने दें।
  • ठंडा होने पर तेल को छानकर किसी कांच की बोतल में भर लें।
  • आपका घर का बना भृंगराज तेल तैयार है।

strong hair

भृंगराज तेल लगाने का सही तरीका

  • तेल लगाने से पहले उसे थोड़ा सा गुनगुना कर लें।
  • अब उंगलियों की मदद से स्कैल्प में हल्के हाथों से 10 म‍िनट के ल‍िए मसाज करें।
  • आप चाहें तो इसे रातभर लगा रहने दे सकती हैं।
  • फ‍िर बालों को माइल्‍ड शैंपू से धो लें।
  • हफ्ते में दो से तीन बार इसका इस्तेमाल कर सकती हैं।

यह भी पढ़ें- Hibiscus Hair Oil: बालों के लिए ऐसे इस्तेमाल करें गुड़हल का तेल, शाइनिंग हेयर के लिए है बेस्ट

इन बातों का रखें ध्‍यान

  • इस्तेमाल करने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें
  • बहुत ज्यादा तेल लगाने से बचें
  • अगर स्कैल्प पर कोई समस्या है, तो डॉक्टर से सलाह लें

तो अगर आप केमिकल प्रोडक्ट्स से परेशान हो चुकी हैं, तो भृंगराज का तेल एक बेहतरीन ऑप्‍श है। आप इसका इस्‍तेमाल कर सकती हैं। साथ ही अगर आपको ये स्टोरी अच्छी लगी है, तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़ी रहें हरजिंदगी से।

Image Credit- Freepik

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।