हममे से कई लोगों की सुबह गर्मागर्म चाय पीकर होती है। कुछ दूध वाली चाय पीने के बाद अपने दिन की शुरुआत करते हैं तो कुछ लोगों की आदत काली चाय पीने की होती है। क्या आपको पता है कि काली चाय के कितने फायदे हैं? अरे हम इसे पीने की नहीं लगाने की बात कर रहे हैं। काली चाय से अगर अपने बालों को धोया जाए तो आपके बालों में एक चमक आती और वह मजबूत बन सकते हैं।
यह बात हम नहीं खुद एक्सपर्ट बताते हैं। एक्सपर्ट्स का कहना हहै कि यह बालों के विकास, बालों का रंग बढ़ाने और बालों की चमक बढ़ाने में मदद करता है।
अब बताइए क्या यह सब जानकर आप लोग चाय से अपने बालों को धोना चाहेंगे? जानी-मानी डर्मेटोलॉजिस्ट डॉ. जयश्री शरद ने अपने इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है और चाय से बाल धोने के फायदों के बारे में बताया है। वह कहती हैं, 'यह लेटेस्ट हेयर केयर ट्रेंड जो दावा करता है कि इससे आपका स्कैल्प हेल्दी रहेगा क्यों वह वाकई अच्छा है?' डॉ. शरद अपने पोस्ट के जरिए इसके बारे में विस्तार से बताती हैं। आइए इस आर्टिकल में हम इसके बेनिफिट्स और इसे लगाने का तरीका जानें।
काली चाय में टैनिन्स होते हैं जो एंटीऑक्सीडेंट्स है। ये आपके स्कैल्प को अच्छी तरह साफ करने में मदद करता है। ब्लैक टी न केवल शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में प्रभावी होती है, बल्कि यह आपके बालों को भी चमकदार बनाती है। यह बालों के विकास को प्रोत्साहित करने, बालों के झड़ने को कम करने, ऑयलीनेस को दूर करने और रूसी का इलाज करने में मदद करती है। यह हाई एंटी-ऑक्सीडेंट है और कैफीन स्वस्थ स्कैल्प और बालों को बढ़ावा देता है।
यह विडियो भी देखें
काली चाय में टैनिन की उच्च मात्रा होती है, जिसके कारण बालों का रंग भी बरकरार रहता है। हालांकि यह ब्लॉन्ड, लाल, लाइट ब्राउन या अन्य हल्के बालों के रंग वालों पर अच्छा काम नहीं करता है (बालों को कलर कैसे करें)।
इसे भी पढ़ें: मजबूत बालों के लिए घर पर ही बनाएं ये हर्बल हेयर रिंस
इस टी रिंज को घर में तैयार करना बहुत आसान है। हालांकि इसे बनाते हुए खास ध्यान यह रखे कि अगर आप ज्यादा कैफीनेटेड चाय का उपयोग करेंगी तो इससे आपके बाल ड्राई हो सकते हैं। अपने बालों के हिसाब से सही चाय लेकर आप इसे अपने रूटीन का हिस्सा बना सकती हैं।
यह चाय आपके बालों को एक बूस्ट जरूर देगी। इससे आपके ड्राई बालों में जान भी आएगी, लेकिन अगर आपको किसी तरह की स्कैल्प कंडीशन है तो उसका यूज़ नहीं करना चाहिए (स्कैल्प स्क्रब के फायदे)।
अगर आपको सेबोरेहिक डर्मेटटाइस, सोराइसिस और कोई अन्य इंफेक्शन है या अगर स्कैल्प में खुजली और जलन होती है तब इसे न लगाएं।
इसे भी पढ़ें: झड़ते बालों को रोक सकती है आयुर्वेदिक चाय, 1 बार जरूर आजमाएं
डॉ. शरद कहती हैं आप कितनी बार चाय से बाल धोती हैं यह भी अहम फैक्टर है। जब आप इसका उपयोग बहुत अधिक करती हैं तो बार ड्राई और ब्रिटल हो सकते हैं। इसके अलावा हमेशा किसी रेमेडी को अपनाने से पहले पैच टेस्ट जरूर करें।
हमें उम्मीद है आपको यह लेख पसंद आएगा। अगर यह आर्टिकल अच्छा लगा तो इसे लाइक और शेयर करें और ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए विजिट करें हरजिंदगी।
Image Credit: Freepik
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।