परफेक्ट पार्टी लुक चाहिए या रोजाना ऑफिस के लिए तैयार होना हो, मेकअप करना हम सभी को पसंद होता है। इसके लिए हम आए दिन नए से नए ऑनलाइन वीडियो और सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे ट्रेंड्स को फॉलो करते हैं। ब्यूटी के बदलते दौर में हम सेलिब्रिटीज के मेकअप लुक से बहुत बार प्रभावित हो जाते हैं और इन्हीं के मेकअप को री-क्रिएट करने लगते हैं।
सेलेब्रिटी मेकअप की बात करें तो एक्ट्रेस करीना कपूर के आइकोनिक स्टेटमेंट कोहल आई मेकअप लुक को काफी पसंद किया जाने लगा है। तो आइए जानते हैं कैसे करें करीना कपूर के इस स्टेटमेंट लुक को री-क्रिएट। साथ ही, बताएंगे मेकअप से जुड़े कुछ आसान हैक्स और टिप्स-
कोहल आई मेकअप लुक करते समय इन बातों को न करें नजरअंदाज (How To Apply Kajal On Eyes)
- कोहल आई मेकअप के लिए ब्लैक काजल का इस्तेमाल ज्यादा किया जाता है। इसलिए कोशिश करें कि आप पहले आई मेकअप करने के लिए आई बेस तैयर करें।
- आई बेस तैयार करने से आंखें और चेहरा मेकअप के बाद काजल की वजह से डार्क नजर नहीं आएगा।
- आई मेकअप के लिए आप स्मज प्रूफ और वॉटर प्रूफ मस्कारा चुनें।
- अगर आपकी आंखें काजल लगाने से छोटी नजर आती हैं तो केवल वॉटर लाइन पर व्हाइट काजल लगायें।
View this post on Instagram
कैसे करें करीना कपूर का कोहल आई मेकअप (Kareena Kapoor Kajal Look)
- सबसे पहले स्किन केयर रूटीन करें। इसके बाद आप कंसीलर की डॉट-डॉट कर आंखों के आस-पास और ऊपर आई लिड पर बेस तैयार कर लें।
- इस बेस को सेट करने के लिए लूज पाउडर की मदद लें। इसके बाद आप लाइट ब्राउन आई शैडो को लिड पर ब्रश की मदद से लगा लें।
- अच्छी तरह से ब्लेंड करने के बाद आप काजल को आंखों की ऊपर लैश लाइन और लोअर लैश लाइन पर लगा लें।
- इसे स्मजर ब्रश की मदद से अच्छी तरह से ब्लेंड कर लें और स्मोकी इफेक्ट दें।
- ज्यादा फैलाएं न अन्यथा आई मेकअप खराब नजर आने लगेगा।
- आखिर में मस्कारा लगाकर आई मेकअप को कम्प्लीट करें।
प्रोडक्ट्स खरीदते समय न करें ये गलतियां (How To Choose Makeup Products)
- मेकअप करने के लिए कभी भी आप लोकल प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करें, बल्कि अपने बजट के हिसाब से सही ब्रांड को चुनकर प्रोडक्ट्स खरीदें।
- किसी भी प्रोडक्ट को खरीदने से पहले एक्सपायरी डेट और प्रोडक्ट को खोलने के बाद की लाइफ की पूरी जानकारी सही तरीके से पढ़ें।
- कोशिश करें कि मेकअप प्रोडक्ट्स में मौजूद केमिकल के बारे में जान लें और नेचुरल मेड प्रोडक्ट्स को ही वैनिटी में शामिल करें।
अगर आपको मेकअप करने के ये टिप्स पसंद आए हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें उपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
इसे भी पढ़ें:Foundation Hacks: लास्ट मिनट पर फाउंडेशन हो गया है खत्म? इन चीजों की मदद से करें मेकअप लुक कम्पलीट
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों