ऑफिस जाने से लेकर किसी पार्टी में जाने तक के लिए हम मेकअप करना बेहद पसंद करते हैं। ऐसे में हर स्किन टाइप के लिए अलग-अलग तरह के प्रोडक्ट्स और तकनीक को फॉलो किया जाता है। खासकर बिगिनर्स इन चीजों को सही तरीके से जानने के लिए अभ्यास करते हैं।
मेकअप करने के लिए बिगिनर्स खासकर ज्यादा पैसे नहीं खर्चना चाहते हैं। तो आइये आज हम आपको बताने वाले हैं कम पैसे खर्च किए कैसे आप अपनी मेकअप वैनिटी को पूरा कर सकते हैं। साथ ही, बताएंगे मेकअप से जुड़ी कुछ खास चीजें-
आई मेकअप चाहे कैसे भी हो, मेकअप करने के लिए सिंपल से सिंपल लुक में काजल का रोल अहम होता है। काजल की मदद से आप स्मोकी आई मेकअप आसानी से कर सकते हैं। इसके अलावा आईलाइनर की तरह भी आप काजल का इस्तेमाल कर सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: पानी पीते समय ग्लास में छप जाती है होंठों पर लगी लिपस्टिक? इन टिप्स की मदद से बनाएं इसे ट्रांसफर प्रूफ
लिपस्टिक को होंठों के अलावा आप ब्लश और आई शैडो की तरह इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए पिंक कलर की लिपस्टिक काम में आ सकती है। इसके अलावा आप ब्राउन कलर की लिपस्टिक की मदद से कंटूरिंग भी कर सकते हैं।
आई मेकअप करने के लिए आपको ज्यादा महंगे प्रोडक्ट या ज्यादा बड़े कलर ऑप्शन वाली पैलेट खरीदने की जरूरत नहीं है। इसके लिए आप 10 से 15 कलर्स वाली मिनी पैलेट खरीद लें। कलर्स के लिए आप पिंक और ब्राउन जैसे शेड्स को चुनें।
बिगिनर्स को बेस मेकअप करने के लिए ज्यादा महंगे नहीं, बल्कि आप फाउंडेशन को स्किप करके कंसीलर के दो शेड वैनिटी में शामिल कर सकती हैं। इसके लिए आप अपनी स्किन टोन से 1 शेड लाइट और 1 शेड डार्क कलर के कंसीलर को चुनें।
इसे भी पढ़ें: Smudge Free Kajal: चिपचिप भरी गर्मी में फैल जाता है आंखों में लगा काजल? इन टिप्स को करें फॉलो
मेकअप को लम्बे समय तक टिकाये रखने के लिए आप वैनिटी में मेकअप पाउडर यानी कॉम्पैक्ट पाउडर का इस्तेमाल कर सकते हैं। इसके लिए आप अपनी स्किन के शेड का खासतौर से ख्याल रखें।
अगर आपको बिगिनर्स के लिए मेकअप किट पसंद आई हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।