Foundation Hacks: लास्ट मिनट पर फाउंडेशन हो गया है खत्म? इन चीजों की मदद से करें मेकअप लुक कम्पलीट

चेहरे को फ्लॉलेस लुक देने के लिए आप ब्यूटी ब्लेंडर की मदद लेकर ही मेकअप को ब्लेंड करें। इसके लिए आप ब्यूटी ब्लेंडर को पानी में डैम्प करना बिल्कुल भी न भूलें।

base makeup instead of foundation

मेकअप करना हम सभी पसंद करते हैं। इसके लिए हम आए दिन नए से नए ब्यूटी लुक्स को री-क्रिएट भी करते हैं। बदलते मेकअप के दौर में नई-नई तकनीक भी देखने को नजर आ ही जाती है। ऐसे में हम कई बार लाइट मेकअप करना ही पसंद करते हैं और इसके लिए चेहरे पर फाउंडेशन नहीं लगाना चाहते हैं। वहीं कई बार लास्ट मिनट पर हमें ध्यान आता है कि मेकअप फाउंडेशन खत्म हो गया है।

जानकारी कम होने के कारण हमें लगता है कि फाउंडेशन लगाए बिना मेकअप लुक कम्प्लीट कर पाना नामुमकिन है, जबकि आपको बता दें कि बिना फाउंडेशन के भी हम फ्लॉलेस मेकअप लुक पा सकते हैं। तो आइये जानते हैं कैसे करें बिना फाउंडेशन लगाए मेकअप लुक कम्प्लीट-

करें फेस टिंट का इस्तेमाल

concealer mistakes you should avoid

ड्राई स्किन वालों के लिए फेस टिंट बहुत फायदेमंद होती है। आमतौर पर इसे नार्मल से ऑयली स्किन वाले चेहरे पर लगा सकते हैं। मेकअप को फ्लॉलेस बनाने के लिए आप फेस टिंट को इस्तेमाल कर सकती हैं। यह क्रीम या लिक्विड फॉर्म में आपको मार्केट में मिल जाएगा। टिंट होने के कारण यह आपके चेहरे को शाइनी बनाने में मदद करेगा। वहीं आप चाहे तो शाइन कम करने के लिए इसे पाउडर की मदद से सेट भी कर सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: इन पांच कंडीशन में फाउंडेशन की जगह बीबी क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं आप

कंसीलर आएगा बहुत काम

वैसे तो चेहरे पर मौजूद डार्क स्पॉट्स और अंडर आई में मौजूद डार्क सर्कल्स को छुपाने के लिए कंसीलर का इस्तेमाल किया जाता है, लेकिन आप कंसीलर की मदद से चेहरे की त्वचा को न्यूट्रल करके लाइट बेस क्रिएट कर सकती हैं और अपने चेहरे को आकर्षक बना सकती हैं। ध्यान रहे कि आप कंसीलर को कॉम्पैक्ट या लूज पाउडर की मदद से सही तरीके से सेट करना बिल्कुल भी न भूलें।

mistakes while using concealer in hindi

बी-बी क्रीम की लें सहायता

खासकर कॉलेज जाने वाली लड़कियां चेहरे पर बी-बी क्रीम लगाना पसंद करती हैं, लेकिन रोजाना इस्तेमाल करने के अलावा भी आप इसे मेकअप बेस की तरह चेहरे पर इस्तेमाल करके लाइट वेट प्रोडक्ट की मदद से फ्लॉलेस मेकअप लुक पा सकती हैं। इसमें आपको मार्केट में 3 शेड्स देखने को मिल जाएंगे। इसमें इंडियन स्किन टोन के लिए मीडियम शेड को पसंद किया जाता है। हालांकि, इसमें आपको फेयर और डार्क शेड्स भी देखने को मिल जाएंगे।

अगर आपको मेकअप से जुड़ी ये जानकारी पसंद आई हों, तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें ऊपर दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP