
मेकअप का हमारी नेचुरल ब्यूटी को निखारने में एक अहम योगदान है। ऐसे में महिलाएं कभी भी चाहे तो मेकअप की मदद से आंखों की खूबसूरती बढ़ाने के लिए मेकअप का इस्तेमाल कर सकती हैं। बस आपको इस बात का ध्यान रखना है कि आप जो भी मेकअप आंखों के लिए चुन रही हैं वो आप पर कितना सूट करता है। इसके लिए जरूरी है कि महिलाएं ये जान लें कि उनकी आंखों का शेप कैसा है। दरअसल, आप जब अपनी आंखों के शेप के अनुसार आई मेकअप करेंगी तो इससे आपका चेहरा और भी ज्यादा खूबसूरत लगने लगेगा। ऐसा इसलिए क्योंकि आंखें मन की बातें बयां कर देती हैं। इसलिए जरूरी है कि आंखों की खूबसूरती कभी कम ना हो, जिस वजह से हम जानेंगे कि आल्मंड आई के लिए बेस्ट मेकअप कैसे करना है।

आल्मंड आई को बादाम शेप की आंखें भी कहा जाता है। इन तरह की आंखों में आइरिस के टॉप और बॉटम पार्ट्स हल्के से आईलिड से ढके हुए होते हैं। यानि की आपको आंखों के निचले और ऊपरी हिस्से में सफेद पार्ट नहीं दिखता क्योंकि वो हमारी आईलिड से ढका हुआ होता है। आल्मंड आइज ओवल शेप की होती हैं। आमतौर पर बादाम शेप की आंखें अच्छी मानी जाती हैं। ऐसे में अगर आप भी आल्मंड आइज की मालकिन हैं तो सही आईमेकअप आपकी आंखों की खूबसूरती में चार चांद लगा सकता है।
इसे जरूर पढ़ें:परफेक्ट और फ्लॉलेस मेकअप के लिए इन टिप्स और ट्रिक्स का रखें ध्यान

सबसे पहले अपनी आईलिड पर प्राइमर लगाएं। इसे लगाने से आपका आई मेकअप लॉन्ग लास्टिंग रहेगा। प्राइमर लगाने के बाद न्यूड आई शैडो को आंखों के ऊपर अच्छे से लगाएं। इसकी मदद से आपकी आंखें और भी अच्छे से उभर कर आएंगी। हल्के आई शैडो के बाद अब गहरे रंग के आई शैडो को क्रीज लाइन पर अप्लाई करें। फिर इसे ऊपर की ओर स्मज करें और न्यूड शेड आई शैडो के साथ अच्छे से ब्लेंड करें। आंखों के ऊपर और नीचे काजल लगाएं और मस्कारा लगाएं।
इसे जरूर पढ़ें:मेकअप करना है पसंद तो इस स्किन केयर रूटीन को न करें नजरअंदाज
अपने लुक को कम्प्लीट करने के लिए ब्राओ बोन और आंखों के इनर कार्नर पर हाईलाइटर जरूर लगाएं क्योंकि इससे आंखें बड़ी नजर आती हैं। आप चाहे तो ऊपरी आईलिड की पलकों पर आईलैश लगा सकती हैं। इससे पलकें घनी लगने लगती हैं। वैसे तो बादाम शेप की आंखों वाली महिलाओं की आंखों पर किसी भी तरह से आईलाइनर लगाया जाए तो वो अच्छा लगता है। मगर विंग्ड आईलाइनर आल्मंड आइज पर ज्यादा अच्छा लगता है।
इसलिए अगर आपकी आल्मंड आइज हैं तो विंग्ड आईलाइनर जरूर ट्राई करें। हालांकि आल्मंड आइज पर कैट आई बनाना चाहती हैं तो ये लुक भी आपके फेस पर अच्छा लगेगा।
आल्मंड आइज अपने आपमें एक तरह का शेप है। इसी तरह आंखों के और शेप भी होते हैं, जिनके बारे में आपका जानना जरूरी है। दरअसल, कई बार हमें यही नहीं पता होता कि हमारी आंखें किस शेप की हैं और हमें आईलाइनर कैसे लगाना है।

अगर आपकी हुडेड आइज हैं तो आप कैट आई बनाने की कोशिश करें क्योंकि इसकी मदद से आप अपनी आंखों की सुंदरता को और बढ़ा सकती हैं। अगर आपको अपनी आंखों का शेप और डेफिनिशन बेहतर चाहिए तो आईलाइनर को मोटा रखें। ध्यान रखें कि आपको जब भी आंखों पर लाइनर लगाना है तो इसे बीच में मोटा और कॉर्नर पर पतला रखना है।

अगर आपकी अपटर्न आइज हैं तो आप विंग्ड आईलाइनर लगाएं क्योंकि अपटर्न आइज का आकार लगभग आल्मंड आइज जैसा ही होता है। साथ ही, आपको अपनी आंखों के आउटर कॉर्नर पर ज्यादा ध्यान देने की जरूरत है।

अगर आप आउटर कॉर्नर से आईलाइनर को शुरू करेंगी तो आपकी आंखें बड़ी नजर आएंगी। ध्यान रखें कि आपको लंबा या मोटा आईलाइनर नहीं लगाना है क्योंकि इससे आंखों का शेप छोटा दिखने लगता है। इसके अलावा आप डीप सेट आंखों पर डार्क कलर का आई शैडो इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आपकी डाउनटर्न आइज हैं तो आप आईलाइनर को साधारण तरीके से ही लगाएं। यही नहीं, आउटर कॉर्नर तक हल्का फ्लिक करें ताकि आपकी आंखें बड़ी और शार्प दिखें।
उम्मीद है कि अब आपको आईमेकअप कैसे करना है, इसके बारे में जानकारी हासिल हो गई होगी। आपको हमारा आर्टिकल कैसा लगा हमें इस बारे में बताना ना भूलें।
Image Credit: freepik.com
यह विडियो भी देखें
Herzindagi video
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।