जवां दिखने के लिए 30 के बाद करें इन स्किन केयर प्रोडक्ट्स को अपने रूटीन में शामिल

त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको स्किन फ्रेंडली चीजों से बने प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करना चाहिए। वहीं किसी भी चीज का चेहरे पर इस्तेमाल करने से पहले आपको एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी चाहिए।

how to choose skin care products after the age of  in hindi

हम सभी जवां दिखना चाहते हैं और इसके लिए आए दिन कई तरह के स्किन केयर ट्रीटमेंट करवाते हैं तथा घरेलू चीजों का इस्तेमाल करते हैं। वहीं जवां दिखने के लिए आपको सही स्किन केयर रूटीन को भी फॉलो करना बेहद जरूरी होता है। कई बार हमारी त्वचा समय से पहले ही बेजान नजर आने लगती है। इसे आप एजिंग साइंस भी कह सकते हैं, जिनका समय रहते समाधान न निकालने पर वे वक़्त के साथ बढ़ते ही रहते हैं।

खासकर 30 के बाद त्वचा पर एजिंग साइंस नजर आने लगते हैं। इसके लिए आपको सही स्किन केयर प्रोडक्ट्स को चुनने की आवश्यकता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं कुछ ऐसे स्किन केयर प्रोडक्ट्स जो आपकी बढ़ती उम्र में भी त्वचा को हेल्दी बनाये रखने में करेंगे।

अंडर आई के लिए

under eye cream

चेहरे की त्वचा नाजुक होती है, लेकिन चेहरे से ज्यादा नाजुक त्वचा आंखों के नीचे यानी अंडर आई एरिया की होती है। इसलिए इसका ख्याल रखना भी बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप अंडर आई क्रीम का इस्तेमाल रोजाना करें। साथ ही हफ्ते में कम से कम 3 से 4 बार तक अंडर आई पैच जरूर लगायें ताकि आंखों के नीचे होने वाली झुरियां और काले घेरे नजर न जाने पायें।

इसे भी पढ़ें :Anti Aging Signs : अपनी उम्र से 10 साल बड़ी लगती हैं तो इस फेस मास्क को ट्राई करें

एजिंग-साइंस को रोकने के लिए

30 के बाद चेहरे पर एजिंग साइंस दिखना आम बात हो गई है। वहीं इन एजिंग-साइंस को रोकना बेहद जरूरी होता है और कई बार लापरवाही के कारण हम स्किन केयर स्किप कर देते हैं। बता दें कि ये आपकी त्वचा के लिए बेहद नुकसानदायक हो सकता है। इसके लिए आप रोजाना एंटी-एजिंग क्रीम का इस्तेमाल जरूर करें।

त्वचा में कसाव के लिए

face massage with tool

बढ़ती उम्र में भी जवां दिखने के लिए आपको त्वचा में कसाव बनाए रखना बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आप रोजाना फेस मसाज कर सकती हैं। फेस मसाज के लिए आपको मार्केट में कई सारे प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे जैसे फेस रोलर, मसाजर, गुआ शा। बता दें कि मसाज करने से पहले चेहरे पर फेशियल ऑयल का इस्तेमाल जरूर करें ताकि त्वचा में भरपूर मात्रा में नमी और पोषण बरकरार रहे।

इसे भी पढ़ें :बढ़ती उम्र में भी आप दिख सकती हैं जवां, घर पर बनाएं यह फेस पैक

रात के समय

स्किन केयर का कोई एक समय नहीं होता है बल्कि आपको दिन में कम से कम 3 से 4 बार तक सही तरीके से स्किन केयर रूटीन को फॉलो करना चाहिए। इसी तरह रात को स्किन सेल्स रिपेयर होते हैं और इसी बीच त्वचा को हाइड्रेटेड रखना बेहद जरूरी होता है। रात के लिए आप त्वचा के अनुसार नाइट क्रीम का इस्तेमाल कर सकती हैं।

अगर आपको 30 के बाद त्वचा की देखभाल करने के टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP