हर महिला चाहती है कि उसका चेहरा साफ और सुंदर नजर आए। लेकिन, आजकल की भागदौड भरी लाइफ साथ ही, धूल मिट्टी और प्रदूषण की वजह से चेहरा गंदा हो जाता है। वहीं इस गन्दगी की वजह से स्किन से जुड़ी समस्या पैदा न हो इसके लिए डीप क्लींजिग की जरूरत होती है और डीप क्लींजिग के महिलाएं क्लींजर का इस्तेमाल करती हैं। लेकिन, क्लींजर का चुनाव स्किन टोन के अनुसार करना चाहिए। अगर आप स्किन टाइप के अनुसार क्लींजर का चुनाव नही करतो हैं तो स्किन से जुड़ी समस्या पैदा हो सकती है।
स्किन टाइप के अनुसार, क्लींजर का चुनाव करना इसलिए जरूरी है। ताकि स्किन को किसी भी तरह का नुकसान न हो। साथ ही स्किन अच्छी तरह से साफ हो। वहीं इस आर्टिकल में हम आपको कौन-से स्किन टाइप के लिए कौन-सा क्लींजर सही रहेगा इस बात की जानकारी देने जा रहे हैं।
जिन भी महिलाओं की स्किन ऑयली है वो महिलाएं टी ट्री ऑयल युक्त क्लींजर का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह का क्लींजर त्वचा के पोर्स को डीप क्लीन साथ ही, चेहरे के एक्स्ट्रा ऑयल को साफ करता है।
इसे भी - सनस्क्रीन या मॉइस्चराइजर? चेहरे पर पहले क्या लगाना चाहिए.. जानें सही तरीका
अगर आपकी स्किन ड्राई है तो आप ग्लिसरीन और एलोवेरा वाले क्लींजर का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह का क्लींजर जहां त्वचा को अच्छी तरह से साफ करता है तो साथ ही, त्वचा को नमी और ड्राइनेस की समस्या को कम करता है।
सेंसिटिव स्किन वाली महिलाएं हाइपोएलर्जेनिक क्लींजर का चुनाव कर सकती हैं। इस तरह का क्लींजर बिना जलन के त्वचा को साफ करता है और साथ ही त्वचा को ठंडक देने का काम भी करता है।
यह विडियो भी देखें
अगर आपको नॉर्मल स्किन है तो आप संतुलित क्लींजर का इस्तेमाल कर सकती हैं और इस तरह का क्लींजर त्वचा को साफ करने साथ ही, स्किन की चमक बढ़ाने का काम करता है।
अगर आपको इस आर्टिकल में बताए गए टिप्स की मदद से क्लींजर का चुनाव करती हैं तो आप स्किन को होने वाले नुकसान से बचा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें- ऑयली स्किन की दिक्कत को खत्म कर देंगे यह Moisturizer, स्किन लगेगी और भी ग्लोइंग
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।