herzindagi
beauty tips inspired by kajol in hindi

बढ़ती उम्र में भी काजोल की तरह जवां दिखने के लिए करें इन चीजों को अपने स्किन केयर रूटीन में शामिल

खूबसूरत त्वचा पाने के लिए आपको रोजाना समय-समय पर त्वचा की देखभाल जरूर करनी चाहिए। स्किन केयर रूटीन को जानने के लिए आप किसी एक्सपर्ट की सलाह जरूर लें।
Editorial
Updated:- 2023-08-04, 18:24 IST

त्वचा की देखभाल करना बेहद जरूरी होता है और इसके लिए आपको मार्केट में कई तरीके के प्रोडक्ट्स आसानी से मिल जाएंगे। वहीं बढ़ती उम्र में त्वचा में कई तरीके के बदलाव देखने को नजर आते हैं और इसका एकमात्र कारण होता है त्वचा को सही पोषण का न मिलना।

इसके लिए हम अक्सर सेलेब्रिटी की ग्लोइंग स्किन को देख्कार काफी प्रभावित हो जाते हैं। सेलेब्रिटी की बात करें तो एक्ट्रेस काजोल की स्किन उम्र के हिसाब से काफी जवां और खूबसूरत नजर आती है। इसका कारण त्वचा की सही तरीके से देखभाल करना हो सकता है। इसलिए आज हम आपको बताने वाले हैं त्वचा की देखभाल करने के लिए कुछ स्किन केयर टिप्स ताकि आपका चेहरा भी एक्ट्रेस काजोल की तरह चमकदार और ग्लोइंग नजर आए।

चेहरे की त्वचा को जवां रखने के लिए क्या करें?

kajol youthful skin

चेहरे की त्वचा शरीर की बाकी स्किन से बेहद नाजुक होती है और इसका सही तरीके से ख्याल रखा जाना भी बेहद जरूरी होता है। इसके लिए आपको रोजाना दिन में कम से कम 3 से 4 बार तक सीटीएम रूटीन को फॉलो करना चाहिए। सीटीएम मतलब क्लींजर, टोनर और मॉइस्चराइजर। बता दें कि ये 3 स्टेप स्किन केयर रूटीन आपको हर उम्र में फॉलो करना चाहिए। इसमें क्लींजर आपकी त्वचा को साफ करने में मदद करेगा। टोनर आपकी त्वचा पर मौजूद पोर्स की देखभाल करेगा और आखिर में मॉइस्चराइजर आपकी त्वचा को सही तरीके से पोषन देने में सहायता करेगा।

 इसे भी पढ़ें : बरसात में स्किन केयर रूटीन में करें ये बदलाव, त्वचा का नूर नहीं होगा कम

चेहरे की त्वचा को चमकदार बनाने के टिप्स 

 

 

 

View this post on Instagram

A post shared by Kajol Devgan (@kajol)

 

चेहरे की त्वचा की देखभाल कर उसे चमकदार बनाने के लिए आपको पोर्स को साफ करना बेहद जरूरी होता है। साथ ही बाहर निकलने के कारण त्वचा पर मौजूद टैनिंग को हटाना जरूरी होता है। इसके लिए आप फेस स्क्रब का इस्तेमाल कर सकती हैं। बता दें कि फेस स्क्रब में मौजूद बारीक पार्टिकल्स आपकी त्वचा को डीप क्लीन करने का काम करेंगे। वहीं अगर आपकी त्वचा ड्राई या सेंसिटिव है तो आप फेस स्क्रब का इस्तेमाल करना अवॉयड ही करें।

यह विडियो भी देखें

  इसे भी पढ़ें : किचन में मौजूद इन चीजों से बनाएं स्क्रब, पाएं दमकती त्वचा

चेहरे की त्वचा को डैमेज होने से कैसे बचाए?

spf on face skin

चेहरे की त्वचा की देखभाल करने के लिए आपको कई कदम उठाने पड़ते हैं। वहीं अक्सर घर से बाहर निकलने के कारण त्वचा डैमेज होने लग जाती है। वहीं धूप के कारण भी त्वचा को कई तरह के डैमेज हो जाते हैं। बता दें कि इसके लिए आप रोजाना सनस्क्रीन का इस्तेमाल करें। सनस्क्रीन चेहरे की त्वचा पर एक प्रोटेक्शन लेयर बनाने का काम करती है, जो आपकी त्वचा को बाहरी चीजों से डैमेज होने से बचाने का काम करता है।

 

 

अगर आपको एक्ट्रेस काजोल की तरह बढ़ती उम्र में भी जवां दिखने के आसान टिप्स पसंद आए हों तो इस आर्टिकल को शेयर करना न भूलें। साथ ही, इस आर्टिकल पर अपनी राय हमें नीचे दिए गए कमेंट सेक्शन में जरूर बताएं। ऐसे अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए हरजिंदगी को फॉलो करें।

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।