चेहरे की स्किन अगर बेजान, रूखी और डल होने लगती है, तो हम सबसे पहले स्क्रबिंग करना जरूरी समझते हैं। ऐसा इसलिए क्योंकि चेहरे पर स्क्रब करने से डेड स्किन हटती है, पोर्स साफ होते हैं और स्किन को नई जान मिलती है। लेकिन अगर स्क्रब को जरूरत से ज्यादा या गलत तरीके से किया जाए, तो इसके फायदे की बजाय नुकसान भी हो सकता है। ब्यूटी एक्सपर्ट रजनी निगम से जानते हैं हफ्ते में कितनी बार चेहरे पर स्क्रब करना चाहिए।
ऑयली और नॉर्मल स्किन पर कितनी बार करें स्क्रब
अगर आपकी स्किन ऑयली और नॉर्मल है, तो ऐसे में आपको हफ्ते में 2 बार स्क्रब जरूर करना चाहिए। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे ऑयली स्किन में से एक्स्ट्रा सीबम और गंदगी साफ होती है। साथ ही, डेड स्किन भी हट जाती है। लेकिन आपको हल्के हाथों से अपनी स्किन पर स्क्रब करना होगा। तभी आप सही तरीके से स्किन पर से गंदगी को निकाल पाएंगी।
ड्राई और सेंसेटिव स्किन पर कितनी बार करें स्क्रब
आप सेंसेटिव और ड्राई स्किन पर हफ्ते में 1 बार ही हल्के हाथों से स्क्रब करें। ऐसा इसलिए क्योंकि अगर आप ज्यादा करेंगे, तो चेहरे पर ड्राईनेस और रुखापन हो सकता है। इससे चेहरे पर जलन भी होने लगती है। इसलिए स्क्रब करने के बाद चेहरे पर बर्फ लगाएं, ताकि चेहरे पर ठंडक बनी रहे और दाने न हो।
इसे भी पढ़ें: Homemade Fruit Scrub: कम खर्चे में घर पर बना लें स्पेशल फ्रूट स्क्रब, स्किन को हो सकते हैं अनेक फायदे
स्क्रब करने से पहले इन जरूरी बातों का रखें ध्यान
- हमेशा हल्के हाथों से स्क्रब करें, जोर से रगड़ने से स्किन को नुकसान हो सकता है। साथ ही, चेहरे पर जख्म हो सकते हैं।
- स्क्रब करने से पहले चेहरा साफ करें। इसके लिए आप थोड़ा गीले कपड़े का इस्तेमाल कर सकती हैं।
- स्क्रब के बाद मॉइश्चराइजर जरूर लगाएं, ताकि स्किन हाइड्रेट रहे।
- पिंपल्स वाली स्किन पर हार्श स्क्रब न करें, वरना जलन और रेडनेस बढ़ सकती है।
स्किन पर स्क्रब करने का सही तरीका होता है। इसे ट्राई करेंगी, तो स्किन पर किसी तरह की कोई परेशानी नजर नहीं आएगी। बस आपको एक्सपर्ट की सलाह जरूर लेनी है।
नोट: स्किन पर किसी भी चीज को लगाने से पहले पैच टेस्ट करें। साथ ही, एक्सपर्ट सलाह जरूर लें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही,अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें। इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हर जिन्दगी के साथ
Image Credit-Freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों