डैंड्रफ और सिर की खुजली एक आम समस्या है, लेकिन जब यह लंबे समय तक बनी रहती है, तो यह न केवल असुविधाजनक होती है, बल्कि बालों और स्कैल्प की सेहत पर भी असर डालती है। मैंने इस समस्या को दूर करने के लिए कई प्रोडक्ट और घरेलू उपाय आजमाए, लेकिन असली राहत मुझे फिटकरी के इस्तेमाल से मिली।
फिटकरी, एक प्राकृतिक और प्रभावी सॉल्यूशन है। इसके एंटी-फंगल और एंटी-बैक्टीरियल गुण स्कैल्प पर मौजूद फंगल संक्रमण और गंदगी को दूर करते हैं। यह स्कैल्प की खुजली को शांत करता है और डैंड्रफ के सफेद कणों को साफ करने में मदद करता है।
फिटकरी के अलावा, तुलसी और नारियल का तेल ऐसे शक्तिशाली तत्व हैं जो अपने एंटी-फंगल, जीवाणुरोधी और मॉइश्चराइजिंग गुणों के लिए जाने जाते हैं। चलिए इस लेख में आपको बताएं कि इसका इस्तेमाल कैसे कर सकते हैं-
1. स्कैल्प की सफाई के लिए फिटकरी
फिटकरी में शक्तिशाली एंटी-फंगल गुण होते हैं जो रूसी पैदा करने वाले फंगस को हटाने में मदद करते हैं-
कैसे इस्तेमाल करें:
- गर्म पानी में फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा घोलें।
- शैम्पू करने के बाद, इस घोल से आखिरी बार रिंस करें।
- सादे पानी से धोने से पहले इसे कुछ मिनट के लिए लगा रहने दें।
- यह रूसी से लड़ता है, बल्कि स्कैल्प की जलन को भी शांत करता है।
2. फिटकरी, तुलसी और नारियल तेल का मास्क
कैसे तैयार करें:
- 2-3 बड़े चम्मच नारियल तेल को गर्म होने तक गर्म करें।
- फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा डालें और इसे पूरी तरह से घुलने दें।
- इसमें 1 बड़ा चम्मच तुलसी का पेस्ट या तुलसी पाउडर मिलाएं।
कैसे इस्तेमाल करें:
- इस मिश्रण को अपने स्कैल्प पर लगाएं और 5-10 मिनट तक मसाज करें।
- इसे एक घंटे या रात भर के लिए लगा रहने दें। हल्के शैम्पू से धो लें।
- यह उपचार रूसी और खुजली से लड़ते हुए स्कैल्प को गहराई से मॉइश्चराज करता है।
3. फिटकरी और तुलसी स्कैल्प मास्क
कैसे तैयार करें:
- तुलसी के पत्तों को पानी में मिलाकर पेस्ट बना लें।
- इस पेस्ट में 1 चम्मच पिसी हुई फिटकरी और नारियल तेल की कुछ बूंदें मिलाएं।
कैसे इस्तेमाल करें:
- मास्क को अपने स्कैल्प पर समान रूप से लगाएं।इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें।
- मास्क सूख जाए तो फिर बालों को गुनगुने पानी से धो लें।
- यह मास्क जलन को शांत करता है, स्कैल्प को साफ करता है और डैंड्रफ को प्रभावी रूप से कम करता है।
4. डैंड्रफ से लड़ने वाला रिंस
कैसे तैयार करें:
- तुलसी के पत्तों को पानी में उबालें और ठंडा होने दें।
- तुलसी के पानी में फिटकरी का एक छोटा टुकड़ा घोलें और 1 चम्मच नारियल का तेल डालें।
कैसे इस्तेमाल करें:
- शैम्पू करने के बाद इसे लास्ट रिंस के रूप में इस्तेमाल करें।
- इसे अपने स्कैल्प पर मसाज करें और सादे पानी से धोने से पहले 5 मिनट के लिए छोड़ दें।
- यह रिंस डैंड्रफ पैदा करने वाले फंगस को खत्म करता है और आपके स्कैल्प को तरोताजा कर देता है।
स्वस्थ्य स्कैल्प के लिए आजमाएं टिप्स-
- गंदगी और अतिरिक्त तेल को हटाने के लिए अपने बालों को नियमित रूप से माइल्ड शैम्पू से धोएं।
- गर्म पानी आपके स्कैल्प से प्राकृतिक तेलों को हटा सकता है, जिससे रूखापन हो सकता है। इसके बजाय गुनगुने पानी का उपयोग करें।
- भरपूर पानी पीने से आपके स्कैल्प और बालों को हाइड्रेट रखने में मदद मिलती है।
- स्कैल्प के स्वास्थ्य को बनाए रखने के लिए अपने आहार में जिंक और ओमेगा-3 फैटी एसिड शामिल करें।
यह उपाय क्यों कारगर है-
- फिटकरी डेड स्किन सेल्स को हटाती है और फंगल संक्रमण से लड़ती है, जो रूसी के मेन कारण हैं।
- तुलसी बैक्टीरिया के विकास को रोकती है और स्कैल्प को संक्रमण से मुक्त रखती है।
- नारियल का तेल जलन को शांत करता है और गहरी नमी प्रदान करता है, जिससे रूसी को बढ़ाने वाले रूखेपन को दूर किया जा सकता है।
एलर्जी से बचने के लिए किसी भी नए प्रोडक्ट खासतौर से फिटकरी का उपयोग करने से पहले हमेशा पैच टेस्ट करें।
फिटकरी का अधिक प्रयोग करने से बचें, क्योंकि अगर इसे नारियल तेल जैसे मॉइश्चराइजर के साथ बैलेंस नहीं किया जाए तो यह आपके सिर की त्वचा को ड्राई कर सकती है।
हमें उम्मीद है यह लेख आपको पसंद आया होगा। इसे लाइक करें और फेसबुक पर शेयर करना न भूलें। ऐसे ही लेख पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी के साथ।
Image Credit: Freepik
HerZindagi Video
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों