ठंडी हवाएं त्वचा को सख्त बना देती हैं और कभी-कभी तो सर्दियों में चेहरे की त्वचा फटने लग जाती है। यह स्थिति दर्दनाक तो होती ही है, साथ ही चेहरे की खूबसूरती को भी बिगाड़ देती है। जाहिर है, आप कभी नहीं चाहेंगी कि आपकी खूबसूरती किसी भी वजह से प्रभावित हो। ऐसे में सर्दियों के मौसम में भी त्वचा को सॉफ्ट बनाए रखने के लिए आप शहद का प्रयोग कर सकती हैं।
खासतौर पर अगर आपकी त्वचा पहले से ही ड्राई रहती है, तो सर्दियों के मौसम में यह समस्या और बढ़ सकती है। तो चलिए हम आपको आज बताते हैं कि शहद से त्वचा को आप कैसे सॉफ्ट बना सकती हैं।
इसे जरूर पढ़ें-इस तरह से रखेंगी ख्याल तो नहीं होगी त्वचा कभी भी ऑयली
इसे जरूर पढ़ें- रूखी स्किन की बेहतर केयर करते हैं घर पर बने यह क्लींजर
सामग्री
विधि
एलोवेरा जेल और शहद दोनों को मिक्स कर लें। इस मिश्रण को चेहरे पर लगाएं और लाइट मसाज करें। ऐसा आप 5 मिनट करें और फिर चेहरे को पानी से वॉश कर लें। यदि आप नियमित रात में सोने से पूर्व यह घरेलू नुस्खा अपनाती हैं तो आपको बहुत अच्छे रिजल्ट्स देखने को मिलेंगे।
यह विडियो भी देखें
सामग्री
विधि
दुध और शहद को मिक्स करें और इस मिश्रण से चेहरे को डीप क्लीन करें। दूध एक प्राकृतिक एक्सफोलिएटर है और शहद नेचुरल मॉइश्चराइजर है। दोनों को मिक्स करके चेहरे पर लगाने से डेड स्किन भी रिमूव होगी और त्वचा सॉफ्ट हो जाएगा।
सामग्री
विधि
शहद और केले के पेस्ट को मिक्स करें और चेहरे पर पेस्ट की तरह लगाएं। 15 से 20 मिनट बाद चेहरे को साफ कर लें। यदि आप हफ्ते में 2 से 3 बार इस्तेमाल करती हैं तो आपको इससे बहुत ज्यादा लाभ मिलेगा।
नोट- अगर आपकी स्किन सेंसिटिव है, तो आपको पहले स्किन पैच टेस्ट जरूर कर लेना चाहिए।
उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।