गर्दन पर कालापन आपकी खूबसूरती पर दाग की तरह होता है। साफ और सुंदर गर्दन आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाते हैं, लेकिन अगर यह काले नजर आ रहे हैं तो आपको तुरंत इसका उपाय ढूंढना चाहिए। जिस तरह त्वचा और हाथ-पैरों की खूबसूरती बनाए रखने के लिए हम ब्यूटी रूटीन को फॉलो करते हैं, ठीक उसी तरह गर्दन के कालेपन को भी दूर करने के लिए नियमित ब्यूटी रूटीन को फॉलो किया जाना चाहिए।
कई महिलाएं गर्दन के कालेपन को हटाने के लिए साबुन या फिर बॉडी वॉश का इस्तेमाल करती हैं। जबकि गर्मियों में लगातार गर्दन से पसीना निकलता है, ऐसे में सिर्फ साबुन या फिर बॉडी वॉश से गंदगी या कालेपन को नहीं हटाई जा सकता। जिस तरह आप फेस के लिए घर में मौजूद चीजों से स्क्रब तैयार करते हैं, ठीक उसी तरह गर्दन की सफाई के लिए भी होममेड स्क्रब बनाया जा सकता है। इसके लिए अधिक चीजों की आवश्यकता नहीं होती बल्कि कुछ इंग्रेडिएंट्स की मदद से गर्दन के लिए होममेड स्क्रब बनाया जा सकता है, आइए जानते हैं कैसे-
गर्दन की डीप क्लीनिंग के लिए आप गुलाब के पंखुड़ियों से स्क्रब तैयार कर सकती हैं। इसके लिए आप गुलाब की ताजा पत्तियों का इस्तेमाल कर सकती हैं। आप चाहें तो इसका पाउडर बनाकर भी इस्तेमाल किया जा सकती हैं।
इसे भी पढ़ें: Beauty Tips : इन नुस्खों से मिलेगा चेहरे के दाग-धब्बों से छुटकारा
कॉफी पाउडर को स्किन केयर रूटीन के लिए अलग-अलग तरीके से इस्तेमाल किया जाता है। ऐसे में गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए कॉफी पाउडर के साथ कुछ और अन्य इंग्रेडिएंट्स को भी मिक्स स्क्रब तैयार कर सकती हैं।
यह विडियो भी देखें
इसे भी पढ़ें:चेहरे पर हैं भूरे चकत्ते या फिर झाइयां तो किचन में मौजूद ये 1 चीज़ देगी क्लियर स्किन
सब्जियों में आलू हर किसी को पसंद होता है, लेकिन यह ब्यूटी ट्रीटमेंट के लिए काफी उपयोगी माना जाता है। आलू के जूस का फेस पैक, स्क्रब या फिर अन्य तरीके से खूबसूरती बढ़ाने के लिए इस्तेमाल किया जाता है। यही नहीं यह गर्दन के कालेपन को भी दूर कर देगा।
आप भी अपने गर्दन के कालेपन को दूर करने के लिए इन होममेड स्क्रब को ट्राई कर सकती हैं। वहीं आपको इनमें से किसी इंग्रेडिएंट्स से एलर्जी है तो इसे इस्तेमाल करने से बचें। सावधानी के लिए आप चाहे तो टेस्ट कर देख सकती हैं। साथ ही, ये स्टोरी अच्छी लगी तो इसे शेयर जरूर करें। ऐसी ही अन्य स्टोरी पढ़ने के लिए जुड़े रहें हरजिंदगी से।
हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।