पिगमेंटेशन को कम कर सकता है घर पर यह फेस ऑयल, रात के समय करें इस्तेमाल

त्वचा का ख्याल रखने के लिए घर पर मौजूद चीजें ही बेस्ट होती है, लेकिन इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी स्किन टाइप को समझना जरूरी होता है। 

face oil to reduce pigmentation hindi

त्वचा का ख्याल रखना बेहद जरूरी होता है। यह बात तो आप सभी अच्छे से जानते होंगे। वहीं एक उम्र के बाद चेहरे पर झाइयां नजर आने लगती हैं। इसके कई कारण हो सकते हैं, लेकिन अगर इसका समय रहते इलाज नहीं किया गया तो यह आपकी त्वचा को भद्दा बनाने में किसी भी तरह की कोई कसर नहीं छोड़ेगा।

ब्यूटी एक्सपर्ट रेनू महेश्वरी जी का कहना है कि विटामिन-ई कैप्सूल और बादाम का तेल चेहरे पर होने वाली पिगमेंटेशन को कम कर सकता है। तो आइये जानते हैं इन दोनों के फायदे, बनाने का तरीका और कैसे करें इसका इस्तेमाल।

expert on pigmentation oil

विटामिन-ई के फायदे

  • विटामिन-ई त्वचा में मौजूद सेल्स को जीवनदान देने में मदद करता है।
  • साथ ही स्किन को मॉइस्चराइज करने के लिए विटामिन-ई बेहद काम में आता है।
  • इसमें मौजूद तत्व त्वचा को साफ कर डार्क स्पॉट्स को कम करने के लिए बेहद फायदेमंद होते हैं।
इसे भी पढ़ें :सर्दियों में ग्लोइंग स्किन के लिए इस्तेमाल करें Green Tea leaves

बादाम के तेल के फायदे

  • बादाम के तेल में मौजूद तत्व त्वचा को हाइड्रेट करने में मदद करते हैं।
  • इसमें प्रोटीन और फैटी एसिड मौजूद होता है, जो त्वचा को पोषण देने में मदद करता है। (विटामिन-सी के फायदे)
  • साथ ही स्किन को सॉफ्ट बनाने के लिए बादाम के तेल का इस्तेमाल किया जाता है।
almond oil to reduce pigmentation

बनाने का तरीका

  • घर पर मौजूद चीजों से पिगमेंटेशन को कम करने के लिए फेस ऑयल बनाने के लिए आप करीब 3 से 4 चम्मच बादाम के तेल में 1 विटामिन-ई की कैप्सूल मिलाएं।
  • इसके बाद इसे करीब 2 से घंटों के लिए एक बॉक्स में बंद करके रख दें। (4 स्टेप्स से करें स्किन की देखभाल)
  • आप चाहे तो खुशबू के लिए इसमें गुलाब की पत्तियां भी पीसकर साल सकती हैं।
इसे भी पढ़ें :पिगमेंटेशन को कम कर सकती हैं घर में मौजूद ये 2 चीजें

homemade face oil to reduce pigmentation

कैसे करें इस्तेमाल

  • इसका इस्तेमाल आप नाइट स्किन केयर के समय करें।
  • ऐसा करने से रात भर यह ऑयल त्वचा को हाइड्रेट करेगा और आसानी से स्किन के अंदर तक चला जाएगा।
  • बता दें कि इसका इस्तेमाल आप साफ चेहरे पर ही करें।

नोट - ध्यान रहें कि अगर आपकी त्वचा सेंसिटिव है तो आप पहले स्किन एक्सपर्ट की सलाह लीजिए, उसके बाद ही कोई भी हैक या घरेलू नुस्खा आजमाएं। साथ ही पैच टेस्ट करना बिल्कुल न भूलें और अगर आपको स्किन में जरा सी भी हलचल महसूस हो तो इस नुस्खे को बिल्कुल न आजमाएं।

इसी के साथ अगर आपको घर में मौजूद इन 2 चीजों से पिगमेंटेशन को कम करने के लिए फेस ऑयल बनाने के तरीका पसंद आया हो तो इस आर्टिकल को आखिर तक जरूर पढ़ें। साथ ही कमेंट कर अपनी राय हम तक जरूर पहुंचाए। ऐसे अन्य आर्टिकल को पढने के लिए हरजिन्दगी को फॉलो करें।

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP