herzindagi
homemade face pack for smoot skin shahnaz husain

Shahnaz Husain Speaks: इन नेचुरल इंग्रीडिएंट की मदद से घर पर बनाएं मॉइस्चराइजिंग फेस पैक

खूबसूरत और स्मूथ स्किन पाना चाहती हैं तो इसके लिए एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के इन घरेलू नुस्खों को ट्राई करें।
Editorial
Updated:- 2023-08-16, 15:00 IST

स्किन में नमी बेहद जरूरी होती है। इससे हमारी त्वचा मुलायम और सॉफ्ट बनी रहती है। लेकिन कभी-कभी हमारी स्किन ज्यादा ड्राई होने की वजह से स्मूथ और मुलायम नजर नहीं आती है। इसका मुख्य कारण है बढ़ता प्रदूषण और हमारे द्वारा इस्तेमाल किए जाने वाले मेकअप प्रोडक्ट इससे भी स्किन डल होने लगती है। ऐसे में बेहद जरूरी है कि आप अपनी स्किन का खास ध्यान रखें। इसके लिए आप ब्यूटी एक्सपर्ट शहनाज हुसैन के बताए गए घरेलू नुस्खों को ट्राई करें। इससे स्किन का ग्लो भी अच्छा रहेगा। साथ ही वो स्मूथ और ग्लोइंग नजर आएगी।

इस तरह बनाएं होममेड मॉइस्चराइजिंग फेस पैक 

मॉइस्चराइजिंग फेस पैक के लिए केले का करें इस्तेमाल 

Banana fot skin

स्किन को मॉइस्चराइज रखना है तो इसके लिए आपको केले का इस्तेमाल जरूर करना चाहिए। इससे आपकी स्किन हाइड्रेट रहती है और स्किन में कसाव बना रहता है।

केले से मॉइस्चराइजिंग फेस पैक बनाने का तरीका

  • इसके लिए एक कटोरी लें।
  • फिर इसमें केले को छिलकर अच्छे से मैश करें।
  • अब इसमें गुलाब जल को मिक्स करें।
  • इस मिश्रण को अच्छे से मिक्स करें और फेस पर अप्लाई करें।
  • इसे चेहरे पर करीब 20 मिनट तक लगा रहने दें।
  • फिर पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें।

टिप्स: इसका इस्तेमाल आप चेहरे पर हफ्ते में एक बार कर सकती हैं।

एलोवेरा जेल का करें इस्तेमाल

Alovera jel for skin

अगर आप अपनी स्किन को ग्लोइंग और स्मूथ करना चाहती हैं तो इसके लिए एलोवेरा जेल (चेहरे के लिए करें एलोवेरा जेल का इस्तेमाल) इसके लिए सबसे बेस्ट ऑप्शन है। इसके इस्तेमाल से आप घर पर ही मॉइस्चराइजिंग फेस पैक बना सकती हैं।

इसे भी पढ़ें: Shahnaz Husain Special: मानसून सीजन में इन घरेलू चीजों की मदद से करें अपनी त्वचा की देखभाल

मॉइस्चराइजिंग फेस पैक बनाने का तरीका

  • इसके लिए एक कटोरी में एलोवेरा जेल लें।
  • अब इसे अपने चेहरे पर लगाएं।
  • फिर इसे 20 मिनट तक लगा रहने दें। 
  • इसके इस्तेमाल से आपकी स्किन को नमी मिल जाएगी साथ ही मॉइस्चराइज भी हो जाएगी।

एवोकाडो और शहद का करें इस्तेमाल

अगर आप अपनी स्किन को पोषण देना चाहती हैं तो इसके लिए सबसे अच्छा फेस पैक है एवोकाडो और शहद सबसे बेस्ट है। एवोकाडो (स्किन पर एवोकाडो का करें इस्तेमाल) में विटामिन और फैटी एसिड होता है जो स्किन को ड्राई होने से रोकता है। इसलिए आपको इसका इस्तेमाल जरूर करना चाहिए।

Shahnaz husain quotes for women

एवोकाडो और शहद से बनाएं मॉइस्चराइजिंग फेस पैक

  • इसके लिए 1 पका हुआ एवोकाडो लें।
  • फिर इसे एक कटोरी में इसे मैश करें।
  • अब इसमें शहद और जैतून का तेल ऐड करें।
  • इन सारी चीजों को डालने के बाद इसे अच्छे से मिक्स करें। 
  • इसके बाद 20 से 30 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें।
  • फिर पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें।

इसे भी पढ़ें: Shahnaz Husain: 5 टिप्‍स आपकी त्‍वचा को बनाए रखेंगी हेल्‍दी

इन नुस्खों को ट्राई करके आप अपनी स्किन को मॉइस्चराइज कर सकती हैं।

फेमस ब्यूटी और हेयर केयर एक्सपर्ट शहनाज हुसैन 'शहनाज हुसैन ग्रुप' की चेयरपर्सन, फाउंडर और मैनेजिंग डायरेक्टर हैं। शहनाज हुसैन के कई हर्बल प्रोडक्ट्स आपको बाजार में आसानी से मिल जाएंगे। ब्यूटी के क्षेत्र में आयुर्वेद को बढ़ावा देने के लिए उन्हें कई अवॉर्ड से नवाजा भी जा चुका है।)

 

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।