जब स्किन केयर की बात होती है तो ऐसे में हर कोई गुलाब का इस्तेमाल करना पसंद करता है। गुलाब जल एक पॉपुलर स्किन केयर इंग्रीडिएंट है, लेकिन होंठों के लिए भी यह उतना ही लाभदायक है। जब गुलाब की पंखुड़ियों से होंठों की देखभाल की जाती है तो इससे होंठ बेहद नरम और गुलाबी बन जाते हैं। गुलाब की पंखुड़ियों को लिप केयर रूटीन में शामिल करने का सबसे आसान तरीका है कि आप इससे लिप बाम बनाएं।
यह लिप बाम आपके होंठों को हाइड्रेट और मॉइश्चराइज रखने में मदद करता है। साथ ही, गुलाब की पंखुड़ियों में एंटी-ऑक्सीडेंट मौजूद होता है, जो होठों को एनवायरनमेंटल डैमेज से बचाती हैं। अब आपको बाजार से महंगे-महंगे लिप बाम लाने की जरूरत नहीं है। अगर आप चाहें तो घर पर ही गुलाब की पंखुड़ियों से लिप बाम बना सकती हैं और अपने होंठों की नेचुरली केयर कर सकती हैं-
गुलाब की पंखुडियों और विटामिन ई से बनाएं लिप बाम
आवश्यक सामग्री
- 2 बड़े चम्मच सूखी गुलाब की पंखुड़ियां
- 1/4 कप नारियल तेल
- 1 बड़ा चम्मच बीवैक्स पैलेट्स
- 1/2 चम्मच विटामिन ई तेल
- 4-5 बूंदें रोज एसेंशियल ऑयल
लिप बाम बनाने का तरीका-
- लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले सूखे गुलाब की पंखुड़ियों (गुलाब की पंखुड़ियों से ऐसे दें आंखों को ठंडक) को हल्का क्रश कर लें। इससे गुलाब की खुशबू और रंग निकल आएगा।
- अब एक छोटे सॉस पैन में नारियल का तेल, कुचली हुई गुलाब की पंखुड़ियां और बीवैक्स पैलेट्स डालकर मिलाएं।
- इस मिश्रण को धीमी आंच पर गर्म करें और फिर धीरे-धीरे हिलाएं, जब तक कि वैक्स और नारियल का तेल पूरी तरह से पिघल न जाए।
- एक बार पिघल जाने पर गैस को बंद कर दें और मिश्रण को कुछ मिनटों के लिए ठंडा होने दें।
- अब इसमें विटामिन ई ऑयल और रोज़ एसेंशियल ऑयल डालकर मिलाएं।
- अब इस मिश्रण को लिप बाम कंटेनर में डालें और लिप बाम को ठंडा होने दें।
- एक बार जब लिप बाम जम जाए, तो अब आप इसे इस्तेमाल करें।
- आप इस होममेड लिप बाम को आसानी से इस्तेमाल कर सकती हैं।
गुलाब की पंखुड़ियों और बादाम तेल से बनाएं लिप बाम
आवश्यक सामग्री-
- 2 बड़े चम्मच सूखी गुलाब की पंखुड़ियां
- 2 बड़े चम्मच बीवैक्स पैलेट्स
- 2 बड़े चम्मच शिया बटर
- 1 बड़ा चम्मच मीठा बादाम का तेल या जोजोबा तेल
- रोज एसेंशियल ऑयल की 5-6 बूंदें
इस्तेमाल का तरीका-
- लिप बाम बनाने के लिए सबसे पहले गुलाब की पंखुड़ियों को छोटे-छोटे टुकड़ों में कुचल लें।
- अब एक बाउल में बीवैक्स, शिया बटर (बीवैक्स और शिया बतर में अंतर), और मीठे बादाम का तेल या जोजोबा तेल को मिलाएं।
- कुछ इंच पानी से भरे सॉस पैन के ऊपर बाउल रखकर इसे एक डबल बॉयलर की तरह इस्तेमाल करें।
- सॉस पैन को धीमी से मध्यम आंच पर गर्म करें, जिससे वह धीरे-धीरे एक साथ पिघल जाए।
- जब मिश्रण पूरी तरह से पिघल कर मिल जाए तो इसे आंच से उतार लें।
- अब मिश्रण को ठंडा होने दें। फिर इसमें रोज एसेंशियल ऑयल डालकर मिक्स करें।
- इस मिश्रण को एक छोटे लिप बाम कंटेनर में डालें और इसे ठंडा होने दें।
- जब यह पूरी तरह से जम जाए तो आप इसे अपने लिप्स पर इस्तेमाल करें।
इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो, तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।
Image Credit- freepik
HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों