शिया बटर और बीवैक्स में क्या होता है अंतर, जानिए यहां

शिया बटर और बीवैक्स को अगर आप एक ही समझती हैं तो अब आप इनके बीच के अंतर का जान लीजिए। 

How to use beewax and shea butter

स्किन की केयर करने के लिए हम कई तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। लेकिन अधिकतर प्रोडक्ट्स में शिया बटर या बीवैक्स को शामिल किया जाता है। यहां तक कि घर पर ही स्किन केयर प्रोडक्ट तैयार करते समय इनका इस्तेमाल किया जाता है।

हालांकि, इन प्रोडक्ट्स के अंतर के बारे में अधिकतर लोगों को पता ही नहीं होता है और इसलिए वे सही प्रोडक्ट का चयन नहीं कर पाते हैं। हो सकता है कि आपके साथ भी ऐसा ही हो। लेकिन बेहतर स्किन रिजल्ट पाने के लिए आपको इनके बीच के अंतर के बारे में पता होना चाहिए। तो चलिए आज इस लेख में हम आपको इसके बारे में विस्तारपूर्वक बता रहे हैं-

शिया बटर क्या है

अफ्रीकन शिया नट ट्री से शिया बटर प्राप्त होता है। यह अक्सर ब्यूटी प्रोडक्ट्स में लोशन या मॉइश्चराइजर के रूप में इस्तेमाल किया जाता है। शिया बटर एक ईमोलिएंट के रूप में काम करता है। इसके अतिरिक्त, शिया बटर एक्जिमा जैसी स्थितियों के उपचार में मददगार साबित हो सकते हैं।

shea butter and products

इसे जरूर पढ़ें- स्किन पर हुआ है सनबर्न स्किन तो ऐसे लगाएं शिया बटर

बीवैक्स क्या है?

बीवैक्स एक तरह की आर्गेनिक वैक्स है, जिसे मधुमक्खियों की मदद से तैयार किया जाता है। यह एक ह्यूमेक्टेंट है और इसलिए बीवैक्स आपकी स्किन को मॉइश्चराइज्ड रखने में मददगार है।

beewax problems and skin care

स्किन में अब्जॉर्ब होना

बीवैक्स में प्रोपोलिस नामक एक एंजाइम भी होता है जो आपकी त्वचा को हानिकारक माइक्रोआर्गेनिज्म से बचाकर स्किन को हेल्दी बनाने में मदद करता है। शिया बटर को भी ब्यूटी प्रोडक्ट में शामिल किया जाता है। शिया बटर आपकी स्किन में आसानी से अब्जॉर्ब हो जाता है, जबकि बीवैक्स स्किन में अच्छी तरह अब्जॉर्ब नहीं हो पाता है।

शेल्फ लाइफ

अमूमन स्किन केयर प्रोडक्ट्स में शिया बटर और बीवैक्स दोनों को शामिल किया जाता है। हालांकि, अगर आप अपने स्किन केयर प्रोडक्ट को लंबे समय बनाए रखना चाहती हैं तो ऐसे में आप शिया बटर का इस्तेमाल करें। वहीं दूसरी ओर, बीवैक्स की शेल्फ लाइफ शिया बटर की तुलना में बहुत कम होती है।

beewax and products

पिघलने का तापमान

शिया बटर की तुलना में बीवैक्स सख्त होता है। इस कारण से, दोनों एक ही तापमान पर एक साथ नहीं पिघलते। अगर आप इन दोनों को एक साथ एक तापमान पर पिघलाने की कोशिश करेंगे तो इससे आपका मैटीरियल या तो सही तरह से पिघलेगा नहीं या फिर वह जल भी सकता है।

इसे जरूर पढ़ें- स्किन केयर प्रोडक्ट्स को लगाने का यह है सही तरीका

किसका करें इस्तेमाल

अब सवाल यह उठता है कि इन दोनों में से किस प्रोडक्ट का इस्तेमाल किया जाए। दरअसल, यह दोनों प्रोडक्ट अलग होते हैं और इसलिए किसी एक को चुनना सही ऑप्शन नहीं है। आप किसी भी प्रोडक्ट को घर पर बनाते समय निर्देशानुसार ही सामग्री का इस्तेमाल करें। कई बार हम एक प्रोडक्ट को दूसरे से बदल देते हैं, लेकिन ऐसा नहीं करना चाहिए। दरअसल, बीवैक्स और शिया बटर की क्वालिटीज एक-दूसरे से अलग होती है। ऐसे में अगर आप इन्हें स्विच करेंगी तो आपको वह रिजल्ट नहीं मिलेंगे, जो वास्तव में मिलने चाहिए।(ऐसे चुनें अपने लिए सही स्किन केयर प्रोडक्ट)

तो अब आपको भी बीवैक्स और शिया बटर के बीच के अंतर के बारे में समझ आ गया होगा।

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik, amazon

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP