इन फेस मास्क से पाएं बेस्ट एंटी-एजिंग त्वचा

अगर आप भी लंबे समय तक खूबसूरत दिखना चाहती हैं तो इसके लिए एक्सपर्ट से जानें कौन सा फेस मास्क है बेस्ट।

Face mask for anti aging tips

हर महिला का सपना होता है कि वह हमेशा जवां दिखे और इस सपने को पूरा करने के लिए वो हर तरीके की मेहनत करती है। पार्लर जाने से लेकर अलग-अलग तरह के ब्यूटी प्रोडक्ट का इस्तेमाल वो अपनी स्किन पर करती है। लेकिन फिर भी स्किन का ग्लो वापस नहीं ला पाती। कई सारे घरेलू नुस्खे भी ट्राई करती है। इसका असर भी चेहरे पर नहीं दिखाई देता। इसके लिए आप एक्सपर्ट की इस सलाह को मानकर अपनी स्किन का ध्यान रख सकती हैं।

हम आपको बताएं डॉ. प्रियंका घटके के बताए गए तरीके से कैसे आप फेस मास्क बनाकर अपनी स्किन का ग्लोइंग बना सकती हैं। ये एक स्किन एक्सपर्ट हैं साथ ही सोशल मीडिया इंफ्लूएंसर हैं जो स्किन से जुड़ी वीडियो इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर करके लोगों को ब्यूटी ट्रीटमेंट की सलाह देते हैं ताकि वो सही चीजों का इस्तेमाल करके स्किन को खूबसूरत बना सके।

केला और शहद फेस मास्क

face mask for anti aging skin

केला और शहद स्किन के लिए काफी लाभकारी होता है। ये स्किन को अंदर तक मॉइस्चराइज करता है। इसलिए केला और शहद का इस्तेमाल चेहरे के लिए किया जाता है।

सामग्री

  • केला- 1
  • शहद- 2 चम्मच

बनाने का तरीका

  • सबसे पहले एक कटोरी लें।
  • इसके बाद इसमें केले को मैश करके डालें।
  • अब इसमें शहद को मिक्स करें।
  • इस मिश्रण का अच्छे से पेस्ट बना लें।

लगाने का तरीका

  • इसके लिए आपको सबसे पहले अपनी स्किन को साफ करना होगा।
  • फिर इस पेस्ट को अपने चेहरे पर लगाएं।
  • इसे करीब 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें।
  • अब पानी की मदद से चेहरे को साफ कर लें।
  • इस फेस मास्क (फेस मास्क फॉर टाइटनिंग स्किन) को आप हफ्ते में दो बार ट्राई कर सकती हैं।

टिप्स: अगर आपकी स्किन एंटी एजिंग है तभी इसका इस्तेमाल करें।

शहद और हल्दी का फेस मास्क

honey and turmeric mask

फेस मास्क कई तरह के होते हैं लेकिन एंटी एजिंग और ग्लोइंग स्किन के लिए अलग तरीके से फेस मास्क बनाएं जाते हैं। इनमें से एक है शहद और हल्दी फेस मास्क (कोलोजन बूस्टिंग फेस मास्क) इसको घर पर बनाएं और चेहरे पर लगाएं।

सामग्री

  • शहद-2 चम्मच
  • हल्दी- 2 चम्मच

बनाने का तरीका

  • इसके लिए सबसे पहले एक बाउल लें।
  • फिर इसमें शहर और हल्दी डालें।
  • अब इसे अच्छे से मिक्स करें और पेस्ट तैयार करें।

लगाने का तरीका

  • सबसे पहले स्किन को अच्छे से साफ करें।
  • इसके बाद फेस मास्क को चेहरे पर अप्लाई करें।
  • फिर 15 मिनट के लिए चेहरे पर लगा रहने दें।
  • इसके बाद पानी से अपने चेहरे को साफ कर लें।

टिप्स: इस फेस मास्क के बाद साबुन का इस्तेमाल चेहरे पर बिल्कुल भी न करें।

इस तरह के और भी तरीके हैं जो डॉ. प्रियंका ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर शेयर की है आप भी इन्हें फॉलो करके तरीके जानकर उन्हें अपनी स्किन पर अप्लाई कर सकती हैं।

उम्मीद है कि आपको हमारा यह आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

Credit- Freepik

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP

FAQ

  • एंटी एजिंग स्किन के लिए कौन से प्रोडक्ट का इस्तेमाल कर सकते हैं?

    बिना एक्सपर्ट की सलाह के किसी भी प्रोडक्ट का इस्तेमाल न करें।