फ्रिजी बालों के लिए घर पर बना यह लीव-इन-कंडीशनर रहेगा मददगार

बालों के लिए बहुत ही अच्‍छा साबित हो सकता है यह लीव-इन कंडीशनर। आप भी एक बार इसे घर पर बनाएं और बालों में लगाएं। 

conditioner for frizzy hair tips
conditioner for frizzy hair tips

सर्दियों के मौसम में बालों में रूखापन आ जाता है और वह कभी-कभी इतने फ्रिजी हो जाते हैं कि उन्‍हें मैनेज करना भी मुश्किल हो जाता है। जाहिर है, आप कभी नहीं चाहेंगी कि आपके बाल खराब नजर आएं, खासतौर पर जब आपको किसी पार्टी या फंक्‍शन में जाना होता है, तब आप इस बात का अधिक ध्‍यान रखती होंगी बाल मैनेजेबल नजर आएं।

ऐसे में बालों को शैंपू से वॉश करने के बाद कंडीशनर लगाने की हिदायत दी जाती है। मगर आजकल बाजार में बहुत से लीव-इन कंडीशनर भी आते हैं, जो बालों के लिए बहुत फायदेमंद साबित हो सकते हैं। खासतौर पर आप घर पर एलोवेरा की मदद से ऐसा कंडीशनर तैयार कर सकती हैं।

चलिए आज हम आपको एक ऐसा होममेड लीव-इन हेयर कंडीशनर बनाने की आसान विधि बताते हैं।

leave in conditioner for frizzy hair

सामग्री

  • 2 बड़े चम्‍मच एलोवेरा जेल
  • 1 बड़ा चम्‍मच नारियल का तेल
  • 1 छोटा चम्‍मच नींबू का रस
  • 5 ड्रॉप्‍स रोजमेरी एसेंशियल ऑयल

विधि

  • एक स्‍प्रे बॉटल में एलोवेरा जेल डालें और उसमें नारियल का तेल, नींबू का रस और रोजमेरी एसेंशियल ऑयल डालें।
  • इस मिश्रण को अच्‍छी तरह से मिक्‍स करें और बालों को शैंपू से वॉश करने के बाद आप इसे बालों पर लगाएं और छोड़ दें।
  • आपको इस कंडीशनर को वॉश आउट करने की जरूरत नहीं है। साथ ही आपको इस कंडीशनर को लगाने के बाद बालों में कोई भी स्‍टाइलिंग प्रोडक्‍ट इस्‍तेमाल नहीं करना है।
  • जब आपको दोबारा बालों को वॉश करना हो तो आप इसी कंडीशनर के ऊपर बालों में ऑयलिंग कर सकती हैं। इसके बाद जब आप बालों को वॉश करेंगी तो आपके बाल बहुत ही खूबसूरत नजर आने लग जाएंगे।

फायदे

  • अगर आपके बाल बहुत अधिक ड्राई हैं तो आपके लिए यह लीव-इन हेयर कंडीशनर बहुत ही फयदेमंद हो सकता है क्‍योंकि एलोवेरा जेल में मॉइश्‍चराइजिंग प्रॉपर्टीज होती हैं, जो बालों को हमेशा हाइड्रेटेड रखती हैं और उसका रूखापान दूर करती हैं।
  • इस लीव-इन हेयर कंडीशनर में नारियल का तेल भी मिक्‍स है, जो बालों को डीप नरिशमेंट देता है और इसमें मौजूद प्रोटीन बालों के विकास में मददगार होते हैं।
  • बहुत अधिक फ्रिजी बालों को दुरुस्‍त करने के लिए इस लीव-इन कंडीशनर में रोजमेरी एसेंशियल ऑयल भी डाला गया है, जो बालों को बहुत अधिक सॉफ्ट बनाता है और फ्रिजीनेस दूर करता है।
  • बालों में चमक लाने का काम लीव-इन-कंडीशनर में नींबू का रस भी डाला गया है।
  • यह लीव-इन कंडीशनर आपके बालों में यदि डैंड्रफ की समस्‍या है तो उसे भी कम करेगा।
homemade leave in conditioner for frizzy hair

कैसे लगाएं लीव-इन कंडीशनर

  • सबसे पहले बालों को शैंपू करें और फिर बालों में लीव-इन कंडीशनर लगाएं। आप इसे बालों की रूट्स पर लगा सकती हैं और बालों की लेंथ पर भी लगा सकती हैं।
  • इस कंडीशनर को बालों में लगाने के बाद आपको बालों को पानी से वॉश नहीं करना है।
  • बेहतर होगा कि आप इस कंडीशनर को हल्‍के गीले बालों में लगाएं।

नोट- हम ऐसा कोई भी दावा नहीं कर रहे हैं कि ऊपर बताई गई टिप से आपको तुरंत ही राहत पहुंच जाएगी। अगर आपके बाज ज्‍यादा फ्रिजी हैं, तो आपको इस कंडीशनर का इस्‍तेमाल हफ्ते में 2 बार जरूर करना चाहिए। इससे आपको अच्‍छे रिजल्‍ट्स देखने को जरूर मिलेंगे।

उम्मीद है कि आपको हमारा ये आर्टिकल पसंद आया होगा। इसी तरह के अन्य आर्टिकल पढ़ने के लिए आर्टिकल के नीचे आ रहे कमेंट सेक्शन में हमें कमेंट कर जरूर बताएं और जुड़े रहें हमारी वेबसाइट हरजिंदगी के साथ।

HerZindagi Video

HzLogo

HerZindagi ऐप के साथ पाएं हेल्थ, फिटनेस और ब्यूटी से जुड़ी हर जानकारी, सीधे आपके फोन पर! आज ही डाउनलोड करें और बनाएं अपनी जिंदगी को और बेहतर!

GET APP