DIY mehndi

नहीं लगा पाई हैं हाथों में मेहंदी, तो इस इंस्टेंट होममेड हिना से बनाएं खूबसूरत डिजाइन

करवा चौथ के अलावा दिवली समेत कई बड़े त्योहार आने वाले हैं, जिसमें महिलाएं हाथों में मेहंदी लगाएंगी। यदि आपके हाथों में मेहंदी का रंग नहीं चढ़ता तो इस होममेड इंस्टेंट मेंहदी से बनाएं डिजाइन।
Editorial
Updated:- 2023-10-31, 19:43 IST

करवा चौथ में महिलाएं दोनों हाथ और पांव में मेहंदी लगाती हैं। मेहंदी सुहाग की निशानी है, ऐसे में बहुत सी महिलाएं ऐसी होती हैं, जो रात में मेहंदी नहीं लगा पाती हैं और बहुत लोगों के हाथों में मेहंदी का रंग नहीं चढ़ता। इसलिए आज हम आपके लिए एक इंस्टेंट मेहंदी बनाने की विधि लेकर आए हैं। यह आपके हाथों में लगने के बाद बहुत जल्दी बढ़िया रंग भी लाएगी और घरेलू सामग्री से बनी हुई होने के कारण नुकसान भी नहीं करेगी। खास बात यह है कि आप इस मेहंदी को कई दिनों तक फ्रीज में स्टोर कर सकते हैं। वर्किंग वुमन या फिर जिनके हाथों में मेहंदी का कलर नहीं चढता उनके लिए यह बेस्ट ऑप्शन है। करवाचौथ और दिवाली के अवसर पर इस इंस्टेंट मेंहदी को बनाएं और हाथों में खूबसूरत डिजाइन लगवाएं। 

होममेड मेहंदी बनाने के लिए सामग्री

full hand mehndi design

  • 3 चम्मच गुड़ 
  • एक चम्मच चाय पत्ती
  • एक चम्मच कॉफी पाउडर
  • 2 चम्मच शक्कर
  • एक चम्मच कुमकुम
  • एक चम्मच मैदा
  • एक टिन का डिब्बा
  • 3-4 लौंग

इसे भी पढ़ें : Easy Mehndi Designs: लंबे हाथों की शोभा बढ़ाएंगे मेंहदी के ये आसान डिजाइंस

कैसे बनाएं गुड़ और चायपत्ती वाली मेहंदी

Hand Mehndi Design

  • गुड़ और चायपत्ती से मेहंदी बनाने के लिए एक टिन का पुराना डिब्बा लें।
  • एक बाउल में 4 चम्मच गुड़ पाउडर, तीन से चार लौंग, एक चम्मच कॉफी पाउडर और दो चम्मच शक्कर सभी को मिक्स करें और टिन के डिब्बे में रखें।
  • इस गुड़ के मिक्स को टिन के डिब्बे में रखने के बाद बीच में स्पेस बनाएं ताकि दीया रख सकें।
  • दीया के ऊपर गीला आटा रखें और गिलास में एक चम्मच कुमकुमडालकर गिलास के तले को अच्छे से चिपका लें।
  • दीया और गिलास को अच्छे से चिपकाने से गिलास इधर-उधर नहीं हिलेगा और उसमें गुड़ का भाप अच्छे से स्टोर होगा।
  • गिलास रखने के बाद ऊपर किसी कटोरी या ढक्कन को रखकर चिपका लें, ताकि भाप बाहर न आए।
  • गैस ऑन करें और इसे गर्म होने के लिए रख दें।
  • जब आपको लगे कि गुड़ अच्छे से पिघलकर भाप बन गया है तो गैस बंद करें।
  • जब टिन अच्छे से ठंडा हो जाए तो उसे निकाल लें और गिलास में जो भाप इक्कट्ठा हुआ है उसे निकाल लें।
  • अब गिलास में जो बाप स्टोर हुआ है उसमें थोड़ा मैदा डालकर मेहंदी के कंसीसटेंसी में ले आएं।
  • अब मैदा और भाप को अच्छे से मिक्स करके कोन में भरें और मेहंदी की सुंदर डिजाइन बनाकर सुखालें।
  • सुखने के बाद हाथों को धो लें आपके हाथों में अच्छी कलर आएगी वो भी ज्यादा देर इंतेजार किए बिना।

इसे भी पढ़ें : Karwa Chauth Mehndi Designs: हाथों की उंगलियां हैं छोटी तो मेहंदी के ये डिज़ाइन करें ट्राई

 

अगर आपको यह स्टोरी अच्छी लगी हो तो इसे फेसबुक पर शेयर और लाइक जरूर करें। इसी तरह के और भी आर्टिकल पढ़ने के लिए जुड़ी रहे हर जिंदगी से। अपने विचार हमें आर्टिकल के ऊपर कमेंट बॉक्स में जरूर भेजें।

Image Credit: Freepik and herzindagi

 

यह विडियो भी देखें

Herzindagi video

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।