herzindagi
image

रूखे-सूखे बालों की करें छुट्टी, आजमाएं ये होममेड नारियल पानी और एलोवेरा हेयर रिंस

अगर आप अपने रूखे बालों की वजह से परेशान हैं तो ऐसे में आप घर पर ही नारियल पानी और एलोवेरा जेल की मदद से हेयर रिंस बनाकर तैयार कर सकती हैं। जानिए इस लेख में।
Editorial
Updated:- 2025-05-10, 12:24 IST

रूखे और बेजान बाल यकीनन किसी को भी पसंद नहीं आते हैं। अमूमन इन बालों को एक बार फिर से स्मूथ और सिल्की बनाने के लिए हम सभी मार्केट में मिलने वाले तरह-तरह के प्रोडक्ट्स का इस्तेमाल करते हैं। इससे ना केवल काफी पैसे खर्च हो जाते हैं, बल्कि कभी-कभी इन प्रोडक्ट्स से मनचाहा रिजल्ट भी नहीं मिल पाता है। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप नेचुरल तरीके से अपने बालों की केयर करें। आपको शायद पता ना हो, लेकिन सिल्की बालों का राज आपकी किचन और गार्डन में ही छिपा है।

जी हां, अपने बालों को सिल्की बनाने के लिए आप नारियल पानी और एलोवेरा की मदद से हेयर रिंस बनाकर इस्तेमाल कर सकती हैं। ये दोनों इंग्रीडिएंट ही आपके बालों को जबरदस्त तरीक़े से हाइड्रेट करते हैं। साथ ही साथ, इसमें पर्याप्त मात्रा में न्यूट्रिएंट्स भी होते हैं, जो आपके बालों को भीतर से पोषण देकर उनकी सेहत में सुधार करते हैं। इनका कॉम्बिनेशन एक ऐसा कूलिंग हेयर रिंस बनाता है जो बालों को स्मूथ बनाने के साथ-साथ सिर को ठंडक भी पहुंचाता है। तो चलिए आज इस लेख में आरवीएमयूए एकेडमी की फाउंडर, सेलिब्रिटी मेकअप आर्टिस्ट और स्किन केयर एक्सपर्ट रिया वशिष्ट आपको नारियल पानी और एलोवेरा जेल की मदद से हेयर रिंस करने के तरीके के बारे में बता रही हैं-

नारियल पानी और एलोवेरा हेयर रिंस के फायदे

hair care (5)

  • अगर आप नारियल पानी और एलोवेरा की मदद से हेयर रिंस बनाकर इस्तेमाल करती हैं तो इससे आपको कई फायदे मिल सकते हैं। मसलन-
  • इससे बालों को गहराई से नमी मिलती है। नारियल पानी में पोटैशियम जैसे इलेक्ट्रोलाइट्स होते हैं जो रूखे-सूखे बालों को अंदर तक हाइड्रेट करते हैं। वहीं, एलोवेरा बालों में नमी को लॉक करने में मदद करता है और इससे बाल अधिक स्मूथ व शाइनी बनते हैं।
  • एलोवेरा में ठंडक देने वाले गुण होते हैं जो स्कैल्प की जलन, खुजली और डैंड्रफ को कम करते हैं। साथ ही साथ, नारियल पानी स्कैल्प के पीएच बैलेंस को बनाए रखता है, जिससे जलन का अहसास नहीं होता।
  • इस हेयर रिंस से बालों की ग्रोथ में भी मदद मिलती है। एलोवेरा में ऐसे एंजाइम्स होते हैं जो डेड स्किन हटाकर हेयर फॉलिकल्स को हेल्दी बनाते हैं। साथ ही साथ, नारियल पानी भी स्कैल्प में ब्लड सर्कुलेशन बढ़ाता है जिससे बाल तेजी से बढ़ने शुरू हो जाते हैं।
  • अगर आप लगातार झड़ते बालों से परेशान हैं तो ऐसे में भी इस हेयर रिंस का इस्तेमाल करना अच्छा विचार हो सकता है। एलोवेरा के नैचुरल एंजाइम्स और अमीनो एसिड बालों की जड़ों को मजबूत बनाते हैं। वहीं, नारियल पानी से मिलने वाला पोषण भी हेयर फॉल को कम करने में मददगार है।
  • यह होममेड हेयर रिंस रफ या कर्ली बालों को सुलझाने में भी ये नैचुरल डिटैंगलर की तरह काम करता है।

यह विडियो भी देखें

होममेड हेयर रिंस बनाने के लिए आवश्यक सामग्री-

3 - 2025-05-08T101219.372

  • 1 कप नारियल पानी
  • 2 चम्मच एलोवेरा जेल
  • 4-5 बूंद लैवेंडर एसेंशियल ऑयल (वैकल्पिक)

इसे भी पढ़ें: Long Hair: कमर से भी लंबे हो हो सकते हैं आपके बाल, बस हफ्ते में 1 बार बालों में लगाएं यह होममेड ऑयल

होममेड हेयर रिंस कैसे बनाएं-

2 - 2025-05-07T145205.266

  • सबसे पहले एलोवेरा की पत्ती तोड़कर ताज़ा जेल निकालें।
  • अब एक बाउल में नारियल पानी और ऐलोवेरा जेल मिलाएं।
  • इसे अच्छी तरह मिक्स करें या फिर तब तक हिलाएं जब तक जेल पूरी तरह घुल न जाए।
  • अगर एसेंशियल ऑयल डाल रहे हैं, तो अब डालें और फिर से मिक्स करें।
  • अब सबसे पहले बालों में शैम्पू कर लें।
  • फिर इस नारियल व एलोवेरा हेयर रिंस को धीरे-धीरे स्कैल्प और बालों पर डालें।
  • हल्के हाथों से स्कैल्प में 2-3 मिनट मसाज करें।
  • इसे करीबन 5-10 मिनट तक ऐसे ही छोड़ दें।
  • अंत में, सादे पानी से बालों को धो लें।
  • आप हफ्ते में 1-2 बार इसे इस्तेमाल करें।

इसे भी पढ़ें: Home Remedies For Smelly Hair: पसीने की वजह से बालों में आ रही है बदबू तो इन 3 होम रेमेडीज करें फॉलो

इस आर्टिकल के बारे में अपनी राय भी आप हमें कमेंट बॉक्स में जरूर बताएं। साथ ही, अगर आपको यह लेख अच्छा लगा हो तो इसे शेयर जरूर करें व इसी तरह के अन्य लेख पढ़ने के लिए जुड़ी रहें आपकी अपनी वेबसाइट हरजिन्दगी के साथ।

Image Credit- freepik

Disclaimer

हमारा उद्देश्य अपने आर्टिकल्स और सोशल मीडिया हैंडल्स के माध्यम से सही, सुरक्षित और विशेषज्ञ द्वारा वेरिफाइड जानकारी प्रदान करना है। यहां बताए गए उपाय, सलाह और बातें केवल सामान्य जानकारी के लिए हैं। किसी भी तरह के हेल्थ, ब्यूटी, लाइफ हैक्स या ज्योतिष से जुड़े सुझावों को आजमाने से पहले कृपया अपने विशेषज्ञ से परामर्श लें। किसी प्रतिक्रिया या शिकायत के लिए, compliant_gro@jagrannewmedia.com पर हमसे संपर्क करें।